जयपुर. प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव (student union elections) के आ रहे नतीजे कांग्रेस के लिए अच्छे नहीं है. गहलोत सरकार भले ही अगला बजट युवाओं को समर्पित कर रही हो, लेकिन छात्रसंघ चुनाव में कांग्रेस के छात्र संगठन को युवाओं ने नकार दिया है. प्रदेश की 14 यूनिवर्सिटी में 5 पर एबीवीपी, दो पर एसएफआई बाकी 7 पर निर्दलीयों का कब्जा हुआ है.
इन संगठनों ने उतारे प्रत्याशीः छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी (ABVP in student union elections) ने लगभग 336 कॉलेज और यूनिवर्सिटी में अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे. जबकि एनएसयूआई (NSUI in student union elections) ने 487 कॉलेज और यूनिवर्सिटी में अपने प्रतयाशियों पर दांव खेला. इस बार एआईएसएफ (ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन) और एसएफआई (स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया) ने भी कॉलेज में अपने उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारा.
पढ़ें. JNVU Election, SFI के अरविंद सिंह भाटी का परचम, 905 वोटों से जीते
पढ़ें. सचिन पायलट को आदर्श मानते हैं RU के नए अध्यक्ष निर्मल चौधरी
यह रही फरफॉर्मेन्स
- राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर में निर्दलीय से निर्मल चौधरी अध्यक्ष बने
- महारानी कॉलेज जयपुर में मानसी वर्मा अध्यक्ष बनी
- महाराजा कॉलेज जयपुर में संदीप गुर्जर अध्यक्ष बने
- कॉमर्स कॉलेज जयपुर में आदित्य शर्मा अध्यक्ष बने
- राजस्थान कॉलेज में लक्ष्यराज चूंडावत अध्यक्ष बने
- हरदेव जोशी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी में सोमू आनन्द अध्यक्ष बने
- राजस्थान संस्कृत यूनिवर्सिटी में निर्दलीय पंकज कुमावत अध्यक्ष बने
- मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी उदयपुर में एबीवीपी से कुलदीप सिंह अध्यक्ष बने
- मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर में एबीवीपी से किरण वैष्णव अध्यक्ष बने
- महाराणा प्रताप एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में निर्दलीय सत्येंद्र यादव अध्यक्ष बने
- बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय अलवर में SFI से शाजिद खान अध्यक्ष बने
- राजश्री कॉलेज अलवर में एनएसयूआई के अमित कुमार बैरवा अध्यक्ष बने
- मत्स्य विश्वास विद्यालय अलवर में निर्दलीय सुभाष चंद गुर्जर अध्यक्ष बने
- महारानी श्री जया स्नातकोत्तर महाविद्यालय भरतपुर में एबीवीपी से पवन कुमार अध्यक्ष बने
- आरडी कॉलेज भरतपुर में एबीवीपी आशना फौजदार अध्यक्ष बनी
- महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय भरतपुर में एबीवीपी से हितेश फौजदार अध्यक्ष बने
- डूंगर कॉलेज बीकानेर में एनएसयूआई से हरिराम गोदारा अध्यक्ष बने
- महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी बीकानेर में एबीवीपी से लोकेंद्र सिंह अध्यक्ष बने
- महारानी सुदर्शन कॉलेज बीकानेर में एनएसयूआई की निरमा मेघवाल अध्यक्ष बनी
- कोटा यूनिवर्सिटी में निर्दलीय अजय पारेता अध्यक्ष बने
- गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज कोटा में एबीवीपी से मनीष सामरिया अध्यक्ष बने
- जेडीबी आर्ट्स कॉलेज कोटा में एबीवीपी से शिवानी दुबे अध्यक्ष बनी
- सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर में ABVP के सुरेंद्र गुर्जर अध्यक्ष बने
- एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर में एबीवीपी के महिपाल गोदारा अध्यक्ष बने
- एसके गर्ल्स कॉलेज सीकर में एसएफआई की राजकुमारी जाखड़ अध्यक्ष बनी
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावटी विश्वविद्यालय पहली बार हुए चुनाव में एसएफआई के विजेंद्र ढाका अध्यक्ष बने
- जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी जोधपुर में एसएफआई के अरविंद सिंह भाटी जीते
- एमबीएम यूनिवर्सिटी जोधपुर में निर्दलीय चंद्रांशु खीरिया अध्यक्ष बने
- बांसवाड़ा गोविंद गुरु जनजातिय यूनिवर्सिटी में एबीवीपी से सुनील सुरावत अध्यक्ष बने