ETV Bharat / city

जयपुर: कोरोना संकट में नहीं हो खून की कमी, इसलिए एबीवीपी चला रही रक्तदान अभियान

कोरोना संकट के दौर में कोविड संक्रमित मरीज दवा, ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की कमी से जूझ रहे हैं. इस बीच बुधवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज छात्रसंघ कार्यालय में रक्तदान शिविर लगाया गया. जिसमें युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया.

rajasthan latest news,  jaipur latest news
एबीवीपी चला रही है रक्तदान अभियान
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 3:49 PM IST

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संकट के दौर में कोविड संक्रमित मरीज दवा, ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की कमी से जूझ रहे हैं. इस बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मरीजों और उनके परिजनों की मदद के लिए मुहिम चला रखी है. अब एबीवीपी ने रक्तदान और प्लाज्मा डोनेशन को लेकर भी मुहिम शुरू की है.

एबीवीपी चला रही है रक्तदान अभियान

इसके तहत बुधवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज छात्रसंघ कार्यालय में रक्तदान शिविर लगाया गया. जिसमें युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा का कहना है कि लॉ कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय में रक्तदान शिविर लगाकर आज संगठन ने रक्तदान और प्लाज्मा डोनेशन की मुहिम का आगाज किया है.

पढ़ें: Remdesivir Crisis: पिछले महीने पंजाब भेजे थे 10 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन, राजेंद्र राठौड़ ने उठाए सवाल

अब जयपुर महानगर की हर इकाई में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रक्तदान की इस मुहिम से जोड़ा जा सके. उन्होंने बताया कि कोरोना संकट के दौर में एक जगह ज्यादा लोगों को इकट्ठा करना खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे में हर दिन अलग-अलग जगह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. ताकि रक्तदान शिविर में ज्यादा भीड़ इकट्ठा नहीं हो और पर्याप्त मात्रा में रक्त संग्रहित किया जा सके.

होशियार मीणा का कहना है कि आने वाले समय में प्रदेश में 18 से 45 साल तक के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. विशेषज्ञों का मानना है कि वैक्सीनेशन के बाद करीब दो महीने तक रक्तदान नहीं किया जा सकता है. ऐसे में आने वाले दिनों में जरूरत पड़ने पर रक्त की कमी का अंदेशा बना हुआ है. ऐसे किसी खतरे से निपटने के लिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को वैक्सीनेशन से पहले रक्तदान अभियान से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. ताकि गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में रक्त संग्रहित किया जा सके.

जयपुर. प्रदेश में कोरोना संकट के दौर में कोविड संक्रमित मरीज दवा, ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की कमी से जूझ रहे हैं. इस बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मरीजों और उनके परिजनों की मदद के लिए मुहिम चला रखी है. अब एबीवीपी ने रक्तदान और प्लाज्मा डोनेशन को लेकर भी मुहिम शुरू की है.

एबीवीपी चला रही है रक्तदान अभियान

इसके तहत बुधवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज छात्रसंघ कार्यालय में रक्तदान शिविर लगाया गया. जिसमें युवाओं ने उत्साह के साथ रक्तदान किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा का कहना है कि लॉ कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय में रक्तदान शिविर लगाकर आज संगठन ने रक्तदान और प्लाज्मा डोनेशन की मुहिम का आगाज किया है.

पढ़ें: Remdesivir Crisis: पिछले महीने पंजाब भेजे थे 10 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन, राजेंद्र राठौड़ ने उठाए सवाल

अब जयपुर महानगर की हर इकाई में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रक्तदान की इस मुहिम से जोड़ा जा सके. उन्होंने बताया कि कोरोना संकट के दौर में एक जगह ज्यादा लोगों को इकट्ठा करना खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे में हर दिन अलग-अलग जगह रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. ताकि रक्तदान शिविर में ज्यादा भीड़ इकट्ठा नहीं हो और पर्याप्त मात्रा में रक्त संग्रहित किया जा सके.

होशियार मीणा का कहना है कि आने वाले समय में प्रदेश में 18 से 45 साल तक के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. विशेषज्ञों का मानना है कि वैक्सीनेशन के बाद करीब दो महीने तक रक्तदान नहीं किया जा सकता है. ऐसे में आने वाले दिनों में जरूरत पड़ने पर रक्त की कमी का अंदेशा बना हुआ है. ऐसे किसी खतरे से निपटने के लिए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को वैक्सीनेशन से पहले रक्तदान अभियान से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. ताकि गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में रक्त संग्रहित किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.