जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज 10 बजे से शुरू हो गई है. आज प्रत्याशी अपने-अपने विभागों में नामांकन दाखिल करेंगे. बता दें, नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 23 अगस्त है. उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन 23 अगस्त शाम 5 बजे तक कर दिया जाएगा.
वहीं, राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में इस बार भी एबीवीपी ने जातिगत समीकरण साधने का फार्मूला अपनाया है. एबीवीपी ने नरेंद्र यादव को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित करने के बाद रविवार देर रात को पूरे पैनल की घोषणा (ABVP announces candidates student union elections) की. जिसमें एबीवीपी ने महासचिव, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के पदों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए.
दो साल बाद होंगे छात्रसंघ के चुनाव: 2 साल बाद छात्र संघ चुनाव (Student Union Elections 2022) होने जा रहे हैं. इसके लिए 22 अगस्त को नामांकन (Student Union Election Nomination) दाखिल होंगे और 23 अगस्त को छात्र नेता नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे. इससे पहले रविवार को पूरे दिन बागियों के मान मनोव्वल का दौर जारी रहा. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने देर रात अपना पैनल घोषित किया. अध्यक्ष पद पर एबीवीपी ने नरेंद्र यादव का ऐलान पहले ही कर दिया था. वहीं देर रात विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पहुंचकर एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री हुशयार मीणा ने महासचिव, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर प्रत्याशियों का ऐलान किया.
पढ़ें: राजस्थान छात्रसंघ चुनाव, ड्राइवर के बेटे और किसान की बेटी को चुनौती देगी मंत्री की बेटी
एबीवीपी का पैनल: अध्यक्ष पद पर नरेंद्र यादव (यादव) महासचिव पद पर अरविंद जाजड़ा (जाट) उपाध्यक्ष पद पर नेहा शर्मा (ब्राह्मण) संयुक्त सचिव पद पर कृष्णा तंवर (एससी) हैं. हालांकि इस बार एबीवीपी का पारंपरिक वोट बैंक राजपूत समाज से किसी को भी पद पर प्रत्याशी नहीं उतारा गया. इससे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से बागी होकर छात्र चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे राजपूत समाज के लोकेंद्र सिंह रायथलिया ने एनएसयूआई की बागी निहारिका जोरवाल को अपना समर्थन दिया.
महेश चौधरी का रितु बराला को समर्थन: वहीं महेश चौधरी ने एनएसयूआई से बागी होकर चुनावी मैदान में उतरने का अपना फैसला वापस लिया और एनएसयूआई प्रत्याशी रितु बराला को अपना समर्थन दिया. हालांकि रितु को अभी भी एनएसयूआई के बागी संजय चौधरी, राजेंद्र गोरा, हितेश बैरवा और निहारिका जोरवाल से चुनावी अखाड़े में जोर आजमाइश करनी होगी.
संस्कृत विश्वविद्यालय के पैनल की घोषणा- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने संस्कृत विश्वविद्यालय के पैनल की घोषणा भी कर दी है. अध्यक्ष पद पर भुवनेश्वर पारीक, उपाध्यक्ष पद पर विकास प्रजापत, महासचिव पद पर विकास शर्मा और संयुक्त सचिव पद पर हेमेंद्र उपाध्याय एबीवीपी के प्रत्याशी होंगे.
भीलवाड़ा-उदयपुर में भी चुनावी सरगर्मियां : वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में छात्रसंघ चुनाव 2022 का बिगुल बज चुका है. कोरोना संक्रमण के 2 साल के बाद हो रहे स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन को लेकर छात्र संगठनों में उत्साह देखा जा रहा है. इसको लेकर तमाम छात्र संगठनों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. भिलवाड़ा में भी एनएसयूआई और एबीवीपी ने भीलवाड़ा के मुख्य 4 महाविद्यालयों में अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जहां एक तरफ नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के चारों मुख्य कॉलेजो का नेतृत्व छात्रा प्रत्याशी कर रही हैं तो वहीं एबीवीपी की ओर से छात्र हितों के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेगी.
वहीं, लेक सिटी उदयपुर में सोमवार को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय केंद्रीय छात्र संघ के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इसमें केंद्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिए 4-4 आवेदन प्राप्त हुए. विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. कुंजन आचार्य ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे से 3 के बीच प्रत्याशियों द्वारा चुनाव आवेदन पत्र दाखिल किए गए. विभिन्न पदों पर प्राप्त हुए आवेदनों में विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए कुल 4 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें अर्पित कोठारी, कुलदीप सिंह सुवावत, देव नीलोत्पल सोनी, सूर्यभानु सिंह सोलंकी के नाम शामिल है.
जबकि उपाध्यक्ष के लिए कांतिलाल मईड़ा, निखिल सेन, प्रियेश कुमार मेवाड़ा और विष्णु रेबारी ने अपना नामांकन दाखिल किया. विश्वविद्यालय महासचिव पद के लिए कपीश जैन एवं शोभा लाल गुर्जर संयुक्त सचिव के लिए महिमा वैष्णव एवं ललित बैरागी तथा शोध प्रतिनिधि के लिए अनुभव बरबर, पंकज सुथार, मोतीदान तथा राजू राम पूनिया ने अपनी उम्मीदवारी का फॉर्म भरा.