जयपुर. करधनी थाना पुलिस ने एलईडी लाइट के टेंडर (led light tender fraud in jaipur) दिलाने के लिए जाली आर्डर जारी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को बिहार से दबोचा (jaipur tender fraud case accused arrested) है. आरोपी ने रेलवे में एलईडी लाइट के टेंडर दिलाने के लिए जाली ऑर्डर जारी कर दिए थे. मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था.
पुलिस ने आरोपी भानु प्रताप शुक्ला उर्फ राजू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करके 3 दिन के रिमांड पर लिया है. डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर और एडिशनल डीसीपी राम सिंह के निर्देशन में एसीपी झोटवाड़ा प्रमोद कुमार स्वामी और करधनी थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस के मुताबिक 27 सितंबर 2021 को पीड़ित अमित कौशिक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि भानु प्रताप शुक्ला ने रेलवे में एलईडी लाइट का टेंडर दिलाने के नाम पर 4.14 लाख रुपए ले लिए और रेलवे टेंडर के कूटरचित दस्तावेज तैयार करके पीड़ित को दे दिए थे.
रेलवे विभाग से जानकारी करने पर टेंडर दस्तावेज जाली पाया गया, जिसके बाद पीड़ित ने धोखाधड़ी और ठगी का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया और जांच पड़ताल शुरू की. दस्तावेजों की जांच की गई तो टेंडर के नाम पर दिए गए दस्तावेज जाली पाए गए. मामला दर्ज होने के बाद ही आरोपी फरार हो गया था. वांछित आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीम बिहार भेजी गई, जहां कड़ी मशक्कत के बाद उसे हिरासत में लिया गया. पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी भानु प्रताप शुक्ला ने पीड़ित से रेलवे में एलईडी लाइट का टेंडर देने के नाम पर 4.14 लाख रुपये ठग लिए थे. आरोपी ने पीड़ित को रेलवे में टेंडर के जाली दस्तावेज तैयार करके दे दिए थे. पुलिस ने आरोपी को 3 दिन के रिमांड पर लिया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ करके मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.