जयपुर. भांकरोटा थाना पुलिस ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर (Absconding Accused of Jaipur Gang rape case arrested) लिया है. सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 3000 रुपये के इनामी बदमाश सुखलाल को पुलिस ने सोमवार को भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया है. आरोपी नाम बदलकर फरारी काट रहा था. मामले में एक आरोपी प्रेम सिंह को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर के मुताबिक 7 जून 2021 को भांकरोटा इलाके में अजमेर रोड कमला नेहरू पुलिया के पास खेत के रात के करीब 2:30 बजे एक युवती के साथ गैंगरेप की वारदात हुई थी. ब्लाइंड वारदात की गुत्थी को बाग रोड थाना पुलिस ने सुलझा कर एक आरोपी प्रेम सिंह को 23 अगस्त 2021 को गिरफ्तार कर लिया था. सोमवार को वारदात में फरार चल रहे दूसरे आरोपी सुखलाल को भीलवाड़ा से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
1 साल पहले युवती बीच रात को सी-स्कीम स्थित एक रेस्टोरेंट से पार्टी के बाद अपने दोस्त के साथ निकली थी. लेकिन रास्ते में ही युवती और उसके दोस्त के बीच में कहासुनी होने पर दोस्त ने उसे कमला नेहरू पुलिया के नीचे उतारकर वहां से चला गया. इस दौरान सुनसान जगह पर युवती को अकेला देखकर दो युवकों ने उसे पकड़ लिया. पास में ही खेत में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और उसका मोबाइल लेकर फरार हो गए. मोबाइल को घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर अजमेर रोड पर स्थित सीमेंट गोदाम के सामने फेक दिया.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले. आसपास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ करके जानकारी जुटाने का प्रयास किया गया. लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया था. पीड़िता के बताए गए हुलिए, भाषा और कद-काठी के अनुसार दोनों युवक मजदूर जैसे होने की बात सामने आई. पीड़िता का मोबाइल सीमेंट गोदाम के सामने मिला था. पुलिस ने गोदाम में काम करने वाले मजदूरों से पूछताछ की.
ढाई महीने के बाद 23 अगस्त 2021 को उत्तर प्रदेश से आरोपी प्रेम सिंह को गिरफ्तार किया गया था. वहीं दूसरा आरोपी सुखलाल फरार हो गया. जिसके बाद फरार आरोपी पर ₹3000 का इनाम घोषित कर दिया गया. आखिरकार पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर पूछताछ की, तो उसने वारदात करना कबूल किया. आरोपी भीलवाड़ा में अपना नाम पता बदल कर रह रहा था. गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर जांच में जुटी हुई है.