जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने दुष्कर्म के कारण गर्भवती हुई 13 वर्षीय पीड़िता को गर्भपात की अनुमति दी है. अदालत ने महिला चिकित्सालय, जयपुर की संबंधित चिकित्सक को कहा है कि वह गर्भपात के लिए पीड़िता के परिजनों की सहमति प्राप्त करे.
न्यायाधीश एसपी शर्मा ने यह आदेश पीड़िता की ओर से दायर याचिका पर दिए. याचिका में कहा गया कि याचिकाकर्ता के साथ हुए दुष्कर्म के चलते वह गर्भवती हो गई है. घटना को लेकर मुहाना थाने में दुष्कर्म का मामला भी दर्ज कराया गया है.
पढ़ें- जानिए क्यों, महज 112 रुपये के लिए दुल्हन को सऊदी अरब वापस लौटना पड़ा
ऐसे में उसके स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति को देखते हुए गर्भपात की अनुमति दी जाए. सुनवाई के दौरान अदालती आदेश पर गठित मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट पेश की गई. जिसमें बताया गया कि पीड़िता के 18 सप्ताह का गर्भ है. वहीं 24 सप्ताह तक का गर्भपात किया जा सकता है. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने याचिकाकर्ता को गर्भपात की अनुमति दे दी है.