ETV Bharat / city

जयपुर: अमर जवान ज्योति पर आप कार्यकर्ताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, चीन के खिलाफ किया प्रदर्शन - राजस्थान न्यूज़

देशभर में आम आदमी पार्टी चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में राजधानी जयपुर में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अमर जवान ज्योति पर चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी.

tribute to martyrs, जयपुर न्यूज़
जयपुर में आप कार्यकर्ताओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 10:10 PM IST

जयपुर. भारत की सीमा पर चीन के सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों पर हमला करने पर प्रदेश सहित पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है. जयपुर में भी कई संस्थाएं और राजनीतिक संगठन लगातार चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी अमर जवान ज्योति पर चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

राजस्थान विधानसभा के पास स्थित अमर जवान ज्योति पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता तिरंगे के साथ ही चीन के विरोध में नारे लिखी तख्तियां और बैनर लेकर पहुंचे. इसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए चीनी के हमले पर विरोध जताया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही हिंदुस्तान जिंदाबाद और वंदे मातरम के जयकारे भी लगाए.

पढ़ें: प्रदेश में दिन का तापमान 45 डिग्री, 23 जून से होगी मानसून की एंट्री

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि चीन के सैनिकों ने बॉर्डर पर हमारे जवानों पर हमला कर 20 सैनिकों को शहिद किया है. इसके विरोध में हम अमर जवान ज्योति पर जुटे हैं. रामपाल जाट ने कहा कि चीन के सैनिकों ने कायराना हरकत की है. इस विकट परिस्थिति में हम सरकार के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए. सैनिकों की शहादत का जवाब सही ढंग से दिया जाना चाहिए. रामपाल जाट ने कहा कि शहीदों के लिए पार्टी ने एक नारा भी दिया है और ये नारा है- 'देश के सैनिकों का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान'.

इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट के साथ आप के जयपुर जिला अध्यक्ष जवाहर शर्मा, आप यूथ विंग के प्रदेश संगठन सचिव अभिषेक जैन बिट्टू, आप के जयपुर जिले के सोशल मीडिया प्रभारी राहुल सक्सेना सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे. बता दे कि देशभर में आम आदमी पार्टी पूरे देश में चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में जयपुर सहित प्रदेश के 33 जिलों में विरोध प्रदर्शन किया गया है.

शुक्रवार को हुई थी आप नेताओं की मीटिंग

शुक्रवार को दिल्ली में मौजूद कैबिनेट मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में सभी प्रदेश अध्यक्षों, सचिवों और वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक एप के जरिए मीटिंग हुई थी. मीटिंग में राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट, प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री और प्रदेश प्रवक्ता दीपक मिश्रा भी शामिल हुए थे. इस दौरान चीन की कायराना हरकत पर विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की गई. साथ ही निर्णय लिया गया कि चीन के सैनिकों के हमले में शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी.

जयपुर. भारत की सीमा पर चीन के सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों पर हमला करने पर प्रदेश सहित पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है. जयपुर में भी कई संस्थाएं और राजनीतिक संगठन लगातार चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी अमर जवान ज्योति पर चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

राजस्थान विधानसभा के पास स्थित अमर जवान ज्योति पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता तिरंगे के साथ ही चीन के विरोध में नारे लिखी तख्तियां और बैनर लेकर पहुंचे. इसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए चीनी के हमले पर विरोध जताया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही हिंदुस्तान जिंदाबाद और वंदे मातरम के जयकारे भी लगाए.

पढ़ें: प्रदेश में दिन का तापमान 45 डिग्री, 23 जून से होगी मानसून की एंट्री

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि चीन के सैनिकों ने बॉर्डर पर हमारे जवानों पर हमला कर 20 सैनिकों को शहिद किया है. इसके विरोध में हम अमर जवान ज्योति पर जुटे हैं. रामपाल जाट ने कहा कि चीन के सैनिकों ने कायराना हरकत की है. इस विकट परिस्थिति में हम सरकार के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जानी चाहिए. सैनिकों की शहादत का जवाब सही ढंग से दिया जाना चाहिए. रामपाल जाट ने कहा कि शहीदों के लिए पार्टी ने एक नारा भी दिया है और ये नारा है- 'देश के सैनिकों का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान'.

इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट के साथ आप के जयपुर जिला अध्यक्ष जवाहर शर्मा, आप यूथ विंग के प्रदेश संगठन सचिव अभिषेक जैन बिट्टू, आप के जयपुर जिले के सोशल मीडिया प्रभारी राहुल सक्सेना सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे. बता दे कि देशभर में आम आदमी पार्टी पूरे देश में चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में जयपुर सहित प्रदेश के 33 जिलों में विरोध प्रदर्शन किया गया है.

शुक्रवार को हुई थी आप नेताओं की मीटिंग

शुक्रवार को दिल्ली में मौजूद कैबिनेट मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में सभी प्रदेश अध्यक्षों, सचिवों और वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक एप के जरिए मीटिंग हुई थी. मीटिंग में राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट, प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री और प्रदेश प्रवक्ता दीपक मिश्रा भी शामिल हुए थे. इस दौरान चीन की कायराना हरकत पर विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की गई. साथ ही निर्णय लिया गया कि चीन के सैनिकों के हमले में शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.