ETV Bharat / city

राज्यसभा चुनाव में धांधली के आरोपों की एसआईटी से हो जांच...आरएलपी गुंडों की पार्टी -विनय मिश्रा - Rajasthan hindi news

जयपुर आए आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि राज्यसभा चुनाव में धांधली के आरोपी की जांच एसआईटी गठित कर करानी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने हनुमान बेनीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि आरएलपी गुंडों की पार्टी है. विनय मिश्रा ने ईटीवी भारत (vinay mishra exlusive interview with etv bharat) से कई मुद्दों पर खास बातचीत की. प्रस्तुत है बातचीत के कुछ अंश...

vinay mishra exlusive interview with etv bharat
विनय मिश्र से खास बाचचीत
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 7:16 PM IST

जयपुर. प्रदेश में राज्यसभा की 4 सीटों पर डॉ. सुभाष चंद्रा के रूप में पांचवे प्रत्याशी के खड़े होने के बाद शुरू हुआ आरोपों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. इस बीच आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने इन चुनावों में धांधली और हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों की एसआईटी से जांच करवाने की मांग की है. मिश्रा ने यह भी कहा है कि उन्होंने जो आरोप आरएलपी और हनुमान बेनीवाल पर लगाएं है वह यदि गलत होते हैं तो वे अब तक चुप नहीं बैठते. उन्होंने कहा कि आरोप की सच्चाई को लेकर उनके पास तथ्य भी हैं जिन्हें वे जल्द ही राज्यपाल के समक्ष पेश करेंगे.

जयपुर आए आप के प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत (vinay mishra exlusive interview with etv bharat) में कहा कि इन चुनावों में विधायकों की खरीद-फरोख्त के साथ ही कई प्रकार की धांधली चल रही है. इसकी जांच रिटार्यड जज के निर्देशन में एसआईटी गठित कर की जाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन चुनावों में हॉर्स ट्रेडिंग की संभावना जता कर ACB और चुनाव आयोग को जबकि बीजेपी काले धन के उपयोग की आशंका जताकर ईडी और चुनाव आयोग को पत्र लिख रही है. लेकिन इन चुनावों में ये कारनामे दोनों ही पार्टियां कर रही हैं. मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायक बिकने को तैयार हैं और भाजपा उन्हें खरीदने को तैयार है. मतलब धांधली दोनों तरफ से है.

विनय मिश्र से खास बाचचीत

पढ़ें. Exclusive: मैं भाजपा पृष्ठभूमि से लेकिन किरोड़ी मीणा की हरकतें अलग निर्णय करने को विवश कर रहीं -ओम प्रकाश हुड़ला

बेनीवाल की पार्टी तो गुंडा पार्टी, उनकी जगह सरकार में नहीं जेल में
हाल ही में विनय मिश्रा ने ट्वीट कर निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देने वाली एक पार्टी के 3 विधायकों और पार्टी अध्यक्ष पर 40 करोड़ के लेनदेन का आरोप लगाया था. मिश्रा का इशारा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और उसके सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की तरफ था. अब जब यही सवाल विनय मिश्रा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बिना आग के धुआं नहीं उठता. मिश्रा के अनुसार जो आरोप उन्होंने लगाए हैं उसके लिए राज्यपाल से समय भी मांगा है और उन आरोपों को तथ्यों के साथ राज्यपाल के समक्ष पेश करूंगा और उनसे हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस अकाउंट से हेलीकॉप्टर खरीदने की बात चल रही है उसकी डिटेल सहित कई तथ्य मेरे पास हैं.

पढ़ें. Exclusive Interview: हार्दिक पटेल व्यापार और अवसरवाद की राजनीति करते हैं, इसलिए दे रहे अनर्गल बयान: रघुशर्मा

मिश्रा ने कहा कि उनके ट्वीट के बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं. उन्होंने हनुमान बेनीवाल की पार्टी को गुंडों की पार्टी बताते हुए कहा कि ऐसी पार्टी की जगह सरकार ने नहीं बल्कि जेल में है. मिश्रा ने कहा कि जब राजस्थान में एक सांसद बना दिया गया तब उनके लोग इतनी गुंडागर्दी कर रहे हैं, सरकार बन गई तब तो लोगों को जीने ही नहीं देंगे. मिश्रा ने कहा कि राजस्थान शरीफों का प्रदेश है, वहां पर गुंडे नहीं चाहिए.

आरोप गलत होते तो बेनीवाल खंडन करते
विनय मिश्रा ने यह भी कहा कि ट्विटर के जरिए जो आरोप उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी और उनको समर्थन देने वाले 3 विधायकों की पार्टी और प्रमुख पर लगाएं उसमें यदि सच्चाई नहीं होती तो हनुमान बेनीवाल अब तक उसका खंडन कर देते लेकिन बेनीवाल अब तक चुप है. मिश्रा ने कहा कि हनुमान बेनीवाल शॉर्ट टेंपर हैं. छोटी-छोटी बातों पर अपना रिएक्शन देते हैं लेकिन इतना बड़ा आरोप जब उन पर लगा तो वह चुप हैं यह सोचने की बात है.

पढ़ें. Rajya Sabha elections: संयम लोढ़ा का टूटता संयम अन्य विधायकों की भी है वेदना, आंधी चलेगी तो पेड़ से गिरने वाले फलों की गिनती नहीं रहेगी -राजेन्द्र राठौड़

सरकार फाइव स्टार होटलों में बंद, जनता राम भरोसे
विनय मिश्रा ने यह भी कहा कि आज राजस्थान में सरकार फाइव स्टार होटलों में बंद है जबकि बाहर महिलाओं, बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. हाल ही में आमेर में 9 साल की बच्ची से भी रेप हुआ और ऐसी कई घटनाएं हुईं जो बताती हैं कि राजस्थान में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है और यहां जंगलराज कायम है. मिश्रा ने कहा कि सरकार होटल में कैद है और जनता राम भरोसे है. मिश्रा ने कहा कि आमेर में जिस बच्ची के साथ रेप और हत्या हुई उसके पीड़ित परिजनों को आज भी धमकियां मिल रही हैं. अब आम आदमी पार्टी उस परिवार को कानूनी सलाहकार उपलब्ध कराएगी और उसकी लड़ाई लड़ने में मदद करेगी.

पढ़ें. Kataria Exclusive: राज्यसभा के लिए कांग्रेस ने बाहरी प्रत्याशी उतार कर हमारा गेम आसान कर दिया -गुलाब चन्द कटारिया

कांग्रेस नहीं चाहती प्रमोद तिवाड़ी सांसद बनें, इससे 2 सीट जीतकर बीजेपी को खुश करेगी
4 सीटों पर राजस्थान में होने वाले मौजूदा राज्यसभा चुनाव में संभावित परिणामों से जुड़े सवाल पर विनय मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती कि प्रमोद तिवाडी सांसद बने इसलिए कांग्रेस 2 सीटों पर जीत कर तीसरी सीट बीजेपी और चौथी सुभाष चंद्रा को देकर भाजपा को खुश करने का काम करेगी।

आमेर पहुंचकर पीड़ित परिवार से की मुलाकात
इससे पहले बुधवार सुबह विनय मिश्रा ने जयपुर के आमेर पहुंच कर दरिंदगी का शिकार हुई 9 साल की बच्ची के पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान मिश्रा ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए. विनय मिश्रा ने कहा कि आज भी पीड़ित परिवार को धमकियां मिल रहीं हैं. ऐसे में परिवार को न्याय दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी उनके हक की लड़ाई लड़ेगी.

जयपुर. प्रदेश में राज्यसभा की 4 सीटों पर डॉ. सुभाष चंद्रा के रूप में पांचवे प्रत्याशी के खड़े होने के बाद शुरू हुआ आरोपों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. इस बीच आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने इन चुनावों में धांधली और हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों की एसआईटी से जांच करवाने की मांग की है. मिश्रा ने यह भी कहा है कि उन्होंने जो आरोप आरएलपी और हनुमान बेनीवाल पर लगाएं है वह यदि गलत होते हैं तो वे अब तक चुप नहीं बैठते. उन्होंने कहा कि आरोप की सच्चाई को लेकर उनके पास तथ्य भी हैं जिन्हें वे जल्द ही राज्यपाल के समक्ष पेश करेंगे.

जयपुर आए आप के प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत (vinay mishra exlusive interview with etv bharat) में कहा कि इन चुनावों में विधायकों की खरीद-फरोख्त के साथ ही कई प्रकार की धांधली चल रही है. इसकी जांच रिटार्यड जज के निर्देशन में एसआईटी गठित कर की जाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन चुनावों में हॉर्स ट्रेडिंग की संभावना जता कर ACB और चुनाव आयोग को जबकि बीजेपी काले धन के उपयोग की आशंका जताकर ईडी और चुनाव आयोग को पत्र लिख रही है. लेकिन इन चुनावों में ये कारनामे दोनों ही पार्टियां कर रही हैं. मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायक बिकने को तैयार हैं और भाजपा उन्हें खरीदने को तैयार है. मतलब धांधली दोनों तरफ से है.

विनय मिश्र से खास बाचचीत

पढ़ें. Exclusive: मैं भाजपा पृष्ठभूमि से लेकिन किरोड़ी मीणा की हरकतें अलग निर्णय करने को विवश कर रहीं -ओम प्रकाश हुड़ला

बेनीवाल की पार्टी तो गुंडा पार्टी, उनकी जगह सरकार में नहीं जेल में
हाल ही में विनय मिश्रा ने ट्वीट कर निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देने वाली एक पार्टी के 3 विधायकों और पार्टी अध्यक्ष पर 40 करोड़ के लेनदेन का आरोप लगाया था. मिश्रा का इशारा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और उसके सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की तरफ था. अब जब यही सवाल विनय मिश्रा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बिना आग के धुआं नहीं उठता. मिश्रा के अनुसार जो आरोप उन्होंने लगाए हैं उसके लिए राज्यपाल से समय भी मांगा है और उन आरोपों को तथ्यों के साथ राज्यपाल के समक्ष पेश करूंगा और उनसे हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिस अकाउंट से हेलीकॉप्टर खरीदने की बात चल रही है उसकी डिटेल सहित कई तथ्य मेरे पास हैं.

पढ़ें. Exclusive Interview: हार्दिक पटेल व्यापार और अवसरवाद की राजनीति करते हैं, इसलिए दे रहे अनर्गल बयान: रघुशर्मा

मिश्रा ने कहा कि उनके ट्वीट के बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं. उन्होंने हनुमान बेनीवाल की पार्टी को गुंडों की पार्टी बताते हुए कहा कि ऐसी पार्टी की जगह सरकार ने नहीं बल्कि जेल में है. मिश्रा ने कहा कि जब राजस्थान में एक सांसद बना दिया गया तब उनके लोग इतनी गुंडागर्दी कर रहे हैं, सरकार बन गई तब तो लोगों को जीने ही नहीं देंगे. मिश्रा ने कहा कि राजस्थान शरीफों का प्रदेश है, वहां पर गुंडे नहीं चाहिए.

आरोप गलत होते तो बेनीवाल खंडन करते
विनय मिश्रा ने यह भी कहा कि ट्विटर के जरिए जो आरोप उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी और उनको समर्थन देने वाले 3 विधायकों की पार्टी और प्रमुख पर लगाएं उसमें यदि सच्चाई नहीं होती तो हनुमान बेनीवाल अब तक उसका खंडन कर देते लेकिन बेनीवाल अब तक चुप है. मिश्रा ने कहा कि हनुमान बेनीवाल शॉर्ट टेंपर हैं. छोटी-छोटी बातों पर अपना रिएक्शन देते हैं लेकिन इतना बड़ा आरोप जब उन पर लगा तो वह चुप हैं यह सोचने की बात है.

पढ़ें. Rajya Sabha elections: संयम लोढ़ा का टूटता संयम अन्य विधायकों की भी है वेदना, आंधी चलेगी तो पेड़ से गिरने वाले फलों की गिनती नहीं रहेगी -राजेन्द्र राठौड़

सरकार फाइव स्टार होटलों में बंद, जनता राम भरोसे
विनय मिश्रा ने यह भी कहा कि आज राजस्थान में सरकार फाइव स्टार होटलों में बंद है जबकि बाहर महिलाओं, बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. हाल ही में आमेर में 9 साल की बच्ची से भी रेप हुआ और ऐसी कई घटनाएं हुईं जो बताती हैं कि राजस्थान में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है और यहां जंगलराज कायम है. मिश्रा ने कहा कि सरकार होटल में कैद है और जनता राम भरोसे है. मिश्रा ने कहा कि आमेर में जिस बच्ची के साथ रेप और हत्या हुई उसके पीड़ित परिजनों को आज भी धमकियां मिल रही हैं. अब आम आदमी पार्टी उस परिवार को कानूनी सलाहकार उपलब्ध कराएगी और उसकी लड़ाई लड़ने में मदद करेगी.

पढ़ें. Kataria Exclusive: राज्यसभा के लिए कांग्रेस ने बाहरी प्रत्याशी उतार कर हमारा गेम आसान कर दिया -गुलाब चन्द कटारिया

कांग्रेस नहीं चाहती प्रमोद तिवाड़ी सांसद बनें, इससे 2 सीट जीतकर बीजेपी को खुश करेगी
4 सीटों पर राजस्थान में होने वाले मौजूदा राज्यसभा चुनाव में संभावित परिणामों से जुड़े सवाल पर विनय मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती कि प्रमोद तिवाडी सांसद बने इसलिए कांग्रेस 2 सीटों पर जीत कर तीसरी सीट बीजेपी और चौथी सुभाष चंद्रा को देकर भाजपा को खुश करने का काम करेगी।

आमेर पहुंचकर पीड़ित परिवार से की मुलाकात
इससे पहले बुधवार सुबह विनय मिश्रा ने जयपुर के आमेर पहुंच कर दरिंदगी का शिकार हुई 9 साल की बच्ची के पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान मिश्रा ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए. विनय मिश्रा ने कहा कि आज भी पीड़ित परिवार को धमकियां मिल रहीं हैं. ऐसे में परिवार को न्याय दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी उनके हक की लड़ाई लड़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.