ETV Bharat / city

'पोस्टर वॉर' में कूदी आम आदमी पार्टी, Social Media पर प्रोफाइल बदलकर जताया केंद्र सरकार का विरोथ

कोरोना काल में भारतीय वैक्सीन विदेश में भेजे जाने को लेकर 'पोस्टर वॉर' जारी है. अब इस सियासी जंग में आम आदमी पार्टी भी कूद गई है. आप के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को 'मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी?' पोस्टर के साथ स्वयं का फोटो लगी डीपी सोशल मीडिया पर लगाई.

Corona vaccine,  Aam Aadmi Party
'पोस्टर वॉर' में कूदी आम आदमी पार्टी
author img

By

Published : May 19, 2021, 7:13 PM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण काल में भारतीय वैक्सीन विदेश में भेजने के मामले में कांग्रेस तो लगातार केंद्र सरकार का विरोध कर ही रही थी, अब आम आदमी पार्टी भी इसमें जुड़ गई है. आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को 'मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी?' पोस्टर के साथ स्वयं का फोटो लगी डीपी सोशल मीडिया पर लगाई. पार्टी का आरोप है कि मोदी सरकार कोरोना महामारी से निपटने में विफल रही है और इसकी पोल खोलने वालों के खिलाफ तानाशाह रवैया अपना रही है.

'पोस्टर वॉर' में कूदी आम आदमी पार्टी

पढ़ें- वैक्सीन को लेकर राजनीति: भाजपा प्रवक्ता ने कहा- कांग्रेस नेताओं के बयान वैज्ञानिकों और जनता के मनोबल को गिराने वाले

आप के प्रदेश सचिव देवेन्द्र शास्त्री ने बताया कि बुधवार को आम आदमी पार्टी का प्रत्येक पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी?' पोस्टर के साथ स्वयं की फोटो लगी डीपी लगाई. यह प्रदर्शन पूरे प्रदेश में किया गया. सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ये पोस्टर स्वयं की फोटो एवं वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया. उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार को चेतावनी है कि वे अपना तानाशाह रवैया बंद करें.

शास्त्री ने कहा कि देश में कोरोना महामारी से निपटने में मोदी सरकार पूरी तरह विफल रही है. इस बीमारी से निपटने के लिए सरकार के पास कोई रणनीति तक नहीं है. कोरोना के मरीजों को दी जाने वाली दवाओं की देश में कालाबाजारी हो रही है. केंद्र सरकार ने दवाओं की राशनिंग कर दी है. निजी अस्पतालो और दवा कंपनियों की मनमानी के आगे सरकार नतमस्तक हो चुकी है.

पढ़ें- सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर बदल कर कांग्रेस नेता निम्न स्तर की राजनीति कर रहे हैं: राजेंद्र राठौड़

सरकार की विफलता के कारण प्रधानमंत्री की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार गिर रही है. विदेश में इमेज मैनेजमेंट के लिए उन्होंने वैक्सीन विदेशों में भेज दी, जबकि देश में वैक्सीन नहीं लगने से कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. काफी भटकने के बाद भी लोगों को वैक्सीन नहीं लग रही है.

ऐसे में देश में वैक्सीन की जरुरत को नजरंदाज कर उसे विदेश में भेजने पर जब देश की जनता सवाल उठा रही है तो उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. प्रधानमंत्री का यह रवैया तानाशाहीपूर्ण है और आम आदमी पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है. यह लोकतंत्र की हत्या और संविधान का अपमान है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस सवाल का उत्तर देना ही होगा कि आखिर उन्होंने हमारे बच्चों की वैक्सीन को विदेश में क्यों भेजा?

जयपुर. कोरोना संक्रमण काल में भारतीय वैक्सीन विदेश में भेजने के मामले में कांग्रेस तो लगातार केंद्र सरकार का विरोध कर ही रही थी, अब आम आदमी पार्टी भी इसमें जुड़ गई है. आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को 'मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी?' पोस्टर के साथ स्वयं का फोटो लगी डीपी सोशल मीडिया पर लगाई. पार्टी का आरोप है कि मोदी सरकार कोरोना महामारी से निपटने में विफल रही है और इसकी पोल खोलने वालों के खिलाफ तानाशाह रवैया अपना रही है.

'पोस्टर वॉर' में कूदी आम आदमी पार्टी

पढ़ें- वैक्सीन को लेकर राजनीति: भाजपा प्रवक्ता ने कहा- कांग्रेस नेताओं के बयान वैज्ञानिकों और जनता के मनोबल को गिराने वाले

आप के प्रदेश सचिव देवेन्द्र शास्त्री ने बताया कि बुधवार को आम आदमी पार्टी का प्रत्येक पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी?' पोस्टर के साथ स्वयं की फोटो लगी डीपी लगाई. यह प्रदर्शन पूरे प्रदेश में किया गया. सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ये पोस्टर स्वयं की फोटो एवं वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया. उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार को चेतावनी है कि वे अपना तानाशाह रवैया बंद करें.

शास्त्री ने कहा कि देश में कोरोना महामारी से निपटने में मोदी सरकार पूरी तरह विफल रही है. इस बीमारी से निपटने के लिए सरकार के पास कोई रणनीति तक नहीं है. कोरोना के मरीजों को दी जाने वाली दवाओं की देश में कालाबाजारी हो रही है. केंद्र सरकार ने दवाओं की राशनिंग कर दी है. निजी अस्पतालो और दवा कंपनियों की मनमानी के आगे सरकार नतमस्तक हो चुकी है.

पढ़ें- सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर बदल कर कांग्रेस नेता निम्न स्तर की राजनीति कर रहे हैं: राजेंद्र राठौड़

सरकार की विफलता के कारण प्रधानमंत्री की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार गिर रही है. विदेश में इमेज मैनेजमेंट के लिए उन्होंने वैक्सीन विदेशों में भेज दी, जबकि देश में वैक्सीन नहीं लगने से कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. काफी भटकने के बाद भी लोगों को वैक्सीन नहीं लग रही है.

ऐसे में देश में वैक्सीन की जरुरत को नजरंदाज कर उसे विदेश में भेजने पर जब देश की जनता सवाल उठा रही है तो उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. प्रधानमंत्री का यह रवैया तानाशाहीपूर्ण है और आम आदमी पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है. यह लोकतंत्र की हत्या और संविधान का अपमान है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस सवाल का उत्तर देना ही होगा कि आखिर उन्होंने हमारे बच्चों की वैक्सीन को विदेश में क्यों भेजा?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.