ETV Bharat / city

जयपुर: पत्रकारों पर हमले के विरोध में आम आदमी पार्टी ने दी मुख्यमंत्री को चेतावनी, सौंपा ज्ञापन - जयपुर न्यूज़

राजस्थान में पत्रकारों पर हमले के विरोध में आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों ने काली पट्टी बांध कर जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा. आप के जयपुर संभाग सह प्रभारी अमित शर्मा लियो ने कहा कि अगर शीघ्र अपराधियों की गिरफ़्तारी नहीं हुई और परिवार को सहायता प्रदान नहीं की गई तो आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी.

Jaipur News, आम आदमी पार्टी,
जयपुर में आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 6:47 AM IST

जयपुर. राजधानी में अपराध बेलगाम और पुलिस व्यवस्था लचर हो चुकी है. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के पैरोकार पत्रकारों को माकूल सुरक्षा मुहैया कराने में अशोक गहलोत का तंत्र पूर्ण रूप से विफल रहा है. इस कारण आमजन में बेहद भय व्याप्त है. इसी मामले में आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों ने विरोध स्वरूप माथे पर काली पट्टी बांध कर जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन दिया गया.

पढ़ें: Exclusive:अलवर पहुंचे हनुमान बेनीवाल से ETV भारत ने की खास बातचीत, कहा- समझदारी दिखाते हुए सरकार कृषि कानूनों को ले वापस

गौरतलब है कि हाल ही में प्रेस फोटोजर्नलिस्ट गिरधारी पालीवाल पर हुए हमले और पत्रकार अभिषेक सोनी की सरेराह हत्या बेहद गंभीर प्रकृति के अपराध है. जयपुर शहर लीगल विंग अध्यक्ष अभिषेक सांघी ने कहा कि आम आदमी पार्टी पत्रकारों के समर्थन में एवं इस प्रकार खुले आम गुंडा गर्दी का विरोध करती है. आप पार्षद बृज नारायण और आप के जयपुर शहर यूथ विंग के सह सचिव जतिन गहलोत ने बताया कि ना केवल ऐसे अपराधों से आम नागरिकों में डर का माहौल है, बल्कि इस से पता चलता है कि कांग्रेस किस तरह से प्रेस की विरोधी बन गई है. दूसरी ओर भाजपा की इस मुद्दे पर चुप्पी निंदनीय है.

वहीं, आप के मालवीय नगर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. विभोर ने बताया कि आम आदमी पार्टी जयपुर अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करती है तथा मृतक पत्रकार अभिषेक सोनी के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग करती हैं. साथ ही पत्रकार संगठनों की मांग के अनुसार पत्रकारों को अपने कार्य के दौरान आने वाली परेशानियों में पुलिसकर्मियों द्वारा सद्भावना पूर्ण व्यवहार के लिए कहा जाए. साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा के लिए जरूरी गाइडलाइंस जारी करने की मांग भी आपके समक्ष रखती है.

पढ़ें: दिल्ली कूच से पहले हनुमान बेनीवाल ने अलवर और जयपुर में की जनसभाएं, भाजपा और कांग्रेस पर बोला हमला

आप के जयपुर संभाग सह प्रभारी अमित शर्मा लियो ने कहा कि अगर शीघ्र अपराधियों की गिरफ़्तारी नहीं हुई और परिवार को सहायता प्रदान नहीं की गई तो आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी. अमित शर्मा लियो ने कहा कि आम आदमी पार्टी लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया के साथ हमेशा खड़ी है और उनके लिए आवाज़ उठाती रहेगी.

जयपुर. राजधानी में अपराध बेलगाम और पुलिस व्यवस्था लचर हो चुकी है. लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के पैरोकार पत्रकारों को माकूल सुरक्षा मुहैया कराने में अशोक गहलोत का तंत्र पूर्ण रूप से विफल रहा है. इस कारण आमजन में बेहद भय व्याप्त है. इसी मामले में आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों ने विरोध स्वरूप माथे पर काली पट्टी बांध कर जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन दिया गया.

पढ़ें: Exclusive:अलवर पहुंचे हनुमान बेनीवाल से ETV भारत ने की खास बातचीत, कहा- समझदारी दिखाते हुए सरकार कृषि कानूनों को ले वापस

गौरतलब है कि हाल ही में प्रेस फोटोजर्नलिस्ट गिरधारी पालीवाल पर हुए हमले और पत्रकार अभिषेक सोनी की सरेराह हत्या बेहद गंभीर प्रकृति के अपराध है. जयपुर शहर लीगल विंग अध्यक्ष अभिषेक सांघी ने कहा कि आम आदमी पार्टी पत्रकारों के समर्थन में एवं इस प्रकार खुले आम गुंडा गर्दी का विरोध करती है. आप पार्षद बृज नारायण और आप के जयपुर शहर यूथ विंग के सह सचिव जतिन गहलोत ने बताया कि ना केवल ऐसे अपराधों से आम नागरिकों में डर का माहौल है, बल्कि इस से पता चलता है कि कांग्रेस किस तरह से प्रेस की विरोधी बन गई है. दूसरी ओर भाजपा की इस मुद्दे पर चुप्पी निंदनीय है.

वहीं, आप के मालवीय नगर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. विभोर ने बताया कि आम आदमी पार्टी जयपुर अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करती है तथा मृतक पत्रकार अभिषेक सोनी के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग करती हैं. साथ ही पत्रकार संगठनों की मांग के अनुसार पत्रकारों को अपने कार्य के दौरान आने वाली परेशानियों में पुलिसकर्मियों द्वारा सद्भावना पूर्ण व्यवहार के लिए कहा जाए. साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा के लिए जरूरी गाइडलाइंस जारी करने की मांग भी आपके समक्ष रखती है.

पढ़ें: दिल्ली कूच से पहले हनुमान बेनीवाल ने अलवर और जयपुर में की जनसभाएं, भाजपा और कांग्रेस पर बोला हमला

आप के जयपुर संभाग सह प्रभारी अमित शर्मा लियो ने कहा कि अगर शीघ्र अपराधियों की गिरफ़्तारी नहीं हुई और परिवार को सहायता प्रदान नहीं की गई तो आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी. अमित शर्मा लियो ने कहा कि आम आदमी पार्टी लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया के साथ हमेशा खड़ी है और उनके लिए आवाज़ उठाती रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.