ETV Bharat / city

बीजेपी के महामंथन में महंगाई और बेरोजगारी पर नहीं होगा चिंतन क्योंकि इन्हें आम आदमी की नहीं चिंता- मयंक त्यागी - Rajasthan hindi news

राजस्थान आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी मयंक त्यागी ने भाजपा के महामंथन बैठक (Aam Aadmi Party raised questions on BJP mahamanthan Meeting) को लेकर हमला बोला है. त्यागी ने कहा कि बीजेपी के महामंथन में महंगाई और बेरोजगारी पर कोई चिंतन नहीं होगा क्योंकि इन्हें आम आदमी की नहीं चिंता है. इन्हें अगले साल चुनाव में सत्ता हासिल करने की फिक्र है.

AAP media incharge target Bjp
महामंथन पर आप का हमला
author img

By

Published : May 19, 2022, 5:45 PM IST

Updated : May 19, 2022, 7:39 PM IST

जयपुर. राजधानी में आज से 21 मई तक होने वाले बीजेपी के महामंथन को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party raised questions on BJP mahamanthan Meeting) ने सवाल खड़े किए हैं. पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक त्यागी ने कहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की इस बैठक में महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चिंतन नहीं होगा क्योंकि भाजपा को आम आदमी की चिंता नहीं बल्कि साल 2023 में राजस्थान में अपनी सरकार बनाने और 2024 में केंद्र में वापस सरकार को रिपीट करने की चिंता है.

जयपुर में आम आदमी पार्टी कार्यालय में मीडिया से मुखातिब हुए त्यागी ने यह बात कही. त्यागी के अनुसार आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब में अपनी सरकार चला रही है और आने वाले दिनों में हिमाचल और गुजरात में भी पार्टी अपनी सरकार बनाएगी. इसके बाद राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों को टक्कर देगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का मकसद जनता को बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधाएं मुहैया करवाकर जीरो करप्शन की नीति पर प्रशासन चलाना है.

महामंथन पर आप का हमला

पढ़ें. भाजपा-कांग्रेस के कई बड़े नेता 'आप' के संपर्क में, लेकिन हम कचरा नहीं लेंगे : विनय मिश्रा

कोटा अस्पताल में लापरवाही पर ये बोली AAP
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी नेता मयंक त्यागी ने कहा कि कोटा के सरकारी अस्पताल में लकवा ग्रस्त महिला की पलकें चूहे के कुतर देने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. त्यागी के अनुसार यह घटना स्थानीय अस्पताल प्रशासन और सरकार की उदासीनता को दर्शाती है. त्यागी ने कहा कि जिस प्रकार भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं उससे राजस्थान का बेरोजगार भी परेशान है लेकिन मुख्यमंत्री ने अब तक इन मामलों में खुलकर कोई सफाई नहीं दी.

अजमेर में आप ने भाजपा पर लगाया बेरोजगारों को ठगने का आरोप
अजमेर में प्रदेश में अपना वजूद बनाने में जुटी आप पार्टी ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक मामलों का मुद्दा उठाकर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. आप की वरिष्ठ नेता कीर्ति पाठक ने कांग्रेस सरकार पर बेरोजगार युवाओं को ठगने का आरोप लगाया है. जिले में आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री कीर्ति पाठक ने प्रेसवर्त्ता में कहा कि प्रदेश के सरकारी पदों की भर्ती परीक्षाओं में जमकर धांधली हो रही. इसके विरोध में आम आदमी पार्टी स्थानीय युवाओं के साथ खड़ी है. पाठक ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की सरकार ने बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए उनके सालों की तैयारी पर पानी फेर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में रसूख रखने वाले लोग अधिकारियों और नेताओं के साथ साठगांठ कर भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक कर रहे हैं.

जयपुर. राजधानी में आज से 21 मई तक होने वाले बीजेपी के महामंथन को लेकर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party raised questions on BJP mahamanthan Meeting) ने सवाल खड़े किए हैं. पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक त्यागी ने कहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की इस बैठक में महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर चिंतन नहीं होगा क्योंकि भाजपा को आम आदमी की चिंता नहीं बल्कि साल 2023 में राजस्थान में अपनी सरकार बनाने और 2024 में केंद्र में वापस सरकार को रिपीट करने की चिंता है.

जयपुर में आम आदमी पार्टी कार्यालय में मीडिया से मुखातिब हुए त्यागी ने यह बात कही. त्यागी के अनुसार आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब में अपनी सरकार चला रही है और आने वाले दिनों में हिमाचल और गुजरात में भी पार्टी अपनी सरकार बनाएगी. इसके बाद राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों को टक्कर देगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का मकसद जनता को बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधाएं मुहैया करवाकर जीरो करप्शन की नीति पर प्रशासन चलाना है.

महामंथन पर आप का हमला

पढ़ें. भाजपा-कांग्रेस के कई बड़े नेता 'आप' के संपर्क में, लेकिन हम कचरा नहीं लेंगे : विनय मिश्रा

कोटा अस्पताल में लापरवाही पर ये बोली AAP
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी नेता मयंक त्यागी ने कहा कि कोटा के सरकारी अस्पताल में लकवा ग्रस्त महिला की पलकें चूहे के कुतर देने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. त्यागी के अनुसार यह घटना स्थानीय अस्पताल प्रशासन और सरकार की उदासीनता को दर्शाती है. त्यागी ने कहा कि जिस प्रकार भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं उससे राजस्थान का बेरोजगार भी परेशान है लेकिन मुख्यमंत्री ने अब तक इन मामलों में खुलकर कोई सफाई नहीं दी.

अजमेर में आप ने भाजपा पर लगाया बेरोजगारों को ठगने का आरोप
अजमेर में प्रदेश में अपना वजूद बनाने में जुटी आप पार्टी ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक मामलों का मुद्दा उठाकर कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है. आप की वरिष्ठ नेता कीर्ति पाठक ने कांग्रेस सरकार पर बेरोजगार युवाओं को ठगने का आरोप लगाया है. जिले में आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री कीर्ति पाठक ने प्रेसवर्त्ता में कहा कि प्रदेश के सरकारी पदों की भर्ती परीक्षाओं में जमकर धांधली हो रही. इसके विरोध में आम आदमी पार्टी स्थानीय युवाओं के साथ खड़ी है. पाठक ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की सरकार ने बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए उनके सालों की तैयारी पर पानी फेर दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में रसूख रखने वाले लोग अधिकारियों और नेताओं के साथ साठगांठ कर भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक कर रहे हैं.

Last Updated : May 19, 2022, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.