जयपुर. आम आदमी पार्टी प्रदेश में सियासी नब्ज टटोलने के लिए सर्वे करवाने जा रही है. यह सर्वे ग्राम पंचायत संपर्क अभियान (Gram panchayat Sampark Abhiyan in Rajasthan) के बाद कराया जाएगा. यह जानकारी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने दी. जयपुर आए पाठक ने अभियान में गांव और पंचायत तक जाने वाले कोऑर्डिनेटर्स की बैठक ली और उन्हें प्रशिक्षण भी दिया.
पिंक सिटी प्रेस क्लब में ट्रेनिंग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से मुखातिब हुए सांसद संदीप पाठक ने कहा कि पार्टी राजस्थान के सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जनता को राजस्थान में तीसरा विकल्प भी देगी. पाठक के अनुसार ग्राम पंचायत संपर्क अभियान के दौरान 11,300 ग्राम पंचायतों में आम आदमी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता बैठक लेकर संपर्क करेंगे. साथ ही पार्टी की रीति नीति और विचारधारा की आम लोगों को जानकारी भी देंगे. पाठक ने बताया राजस्थान में हम संगठन की मजबूती पर फोकस कर रहे हैं. इसलिए हम नीचे से ऊपर की ओर राजस्थान में संगठन की टीम खड़ी करेंगे.
राजस्थान से ही होगा मुख्यमंत्री का चेहराः राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी अगले विधानसभा चुनाव में सभी 200 विधानसभा सीटों पर न केवल चुनाव लड़ेगी, बल्कि प्रदेश में मजबूती के साथ अपनी सरकार भी बनाएगी. पाठक के अनुसार प्रदेश में मुख्यमंत्री राजस्थान का ही होगा और जहां तक चेहरे का सवाल है तो चुनाव अरविंद केजरीवाल और राजस्थान के स्थानीय लीडर के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा. पाठक ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी किसे अपना समर्थन देगी इसका खुलासा भी जल्द ही किया जाएगा.