ETV Bharat / city

भाजपा-कांग्रेस के कई बड़े नेता 'आप' के संपर्क में, लेकिन हम कचरा नहीं लेंगे : विनय मिश्रा - AAP election incharge met Governor

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा का दावा है कि भाजपा और कांग्रेस के कई बड़े नेता जिनमें विधायक और सांसद तक शामिल हैं वो 'आप' के संपर्क में हैं, लेकिन पार्टी इन राजनीतिक दलों का कचरा नहीं लेगी. मिश्रा ने कहा कि देश में धार्मिक उन्माद व दंगा खत्म करना है, तो बीजेपी हेड क्वार्टर और भाजपा नेताओं के मकान व दफ्तरों पर बुलडोजर चला (AAP election incharge targets BJP) दो.

AAP election incharge targets BJP
भाजपा-कांग्रेस के कई बड़े नेता आप के संपर्क में, लेकिन हम कचरा नहीं लेंगे-विनय मिश्रा
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 10:31 PM IST

Updated : Apr 25, 2022, 10:52 PM IST

जयपुर. राजस्थान के सियासी दंगल में भाजपा और कांग्रेस ने भले ही चुनावी तैयारी तेज कर दी हो, लेकिन आम आदमी पार्टी भी अब इसमें कूद गया है. आप के प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा का दावा है कि भाजपा और कांग्रेस के कई बड़े नेता जिनमें विधायक और सांसद तक शामिल हैं वो 'आप' के संपर्क में हैं, लेकिन पार्टी इन राजनीतिक दलों का कचरा नहीं लेगी. मिश्रा ने कहा कि देश में धार्मिक उन्माद व दंगा खत्म करना है, तो बीजेपी हेडक्वार्टर और भाजपा नेताओं के मकान व दफ्तरों पर बुलडोजर चला दो.

द्वारका से विधायक और प्रदेश के चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने सोमवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान यह बात कही. मिश्रा ने सोमवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से भी मुलाकात कर प्रदेश में भ्रष्टाचार रोकने और धार्मिक उन्माद की घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग पर ज्ञापन सौंपा (AAP election incharge met Governor) था. कृष्णा ने कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार चरम पर है और मौजूदा सरकार इतनी कमजोर हो चुकी है कि बैसाखियों पर चल रही है. ज्ञापन में राजस्थान में बढ़ रहे कथित भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और अलवर के राजगढ़ में हुई मंदिर तोड़ने की घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की थी.

राजस्थान में क्या होगी 'आप' की रणनीति...

पढ़ें: AAP Targets BJP : भाजपा दंगों की यूनिवर्सिटी है, भाजपा मुख्यालय पर बुलडोजर चला दो पूरे देश में दंगे बंद हो जाएंगे - विनय मिश्रा

हम कचरा नहीं लेंगे: मिश्रा ने यह भी कहा कि राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा के कई बड़े नेता आम आदमी पार्टी के संपर्क में हैं. इनमें मौजूदा और पूर्व विधायक व सांसद भी हैं और कई सेलिब्रिटीज भी. मिश्रा ने कहा कि वे इन दोनों दलों का कचरा पार्टी में नहीं लेंगे और पूरी जांच और परख के बाद अच्छे लोगों को ही लिया जाएगा. मिश्रा ने कहा आज कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट के बीच झगड़ा है, तो वहीं भाजपा में अगले मुख्यमंत्री पद के लिए वसुंधरा राजे और गजेंद्र सिंह शेखावत जैसे नेताओं के बीच में गतिरोध चल रहा है. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि इनमें से कोई नेता आप पार्टी के संपर्क में है, तो उन्होंने इस प्रकार की चर्चाओं से इनकार कर दिया.

पढ़ें: पहले दिल्ली फिर पंजाब तो क्या अब राजस्थान? पशोपेश में कांग्रेस

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय पर बुलडोजर चला दो: मिश्रा के अनुसार यदि इस देश से दंगा खत्म करना है, तो भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय और नेताओं के मकानों पर बुलडोजर चला दिया जाए. दंगा और उन्माद अपने आप खत्म हो जाएगा. मिश्रा ने यह भी कहा कि संसद में एक सवाल के जवाब में यह सामने आया है कि भाजपा के शासनकाल में देश में 3400 दंगे हुए. मिश्रा ने कहा कि जहां भाजपा चुनाव हारने लगती है, तो धर्म की बात करके लोगों को भटकाने की कोशिश करती है, लेकिन इन नेताओं से पूछे कि यह अपने बच्चों को रैली और शोभायात्रा में क्यों नहीं भेजते.

पढ़ें: पंजाब जीत से उत्साहित AAP ने निकाली कार रैली, शास्त्री बोले- दिल्ली और पंजाब के बाद राजस्थान में भी क्रांति की तैयारी

बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर रहेगा हमारा फोकस: मिश्रा के अनुसार राजस्थान में आम आदमी पार्टी चुनाव में जाएगी, लेकिन उसका मुद्दा बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार ही रहेगा. मिश्रा के अनुसार आज राजस्थान में सर्वाधिक बेरोजगारी है और अपराधों के मामले में भी राजस्थान ऊपरी पायदान पर पहुंच चुका है. ऐसे में आम इंसान को बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ रोजगार मिल सके. यही पार्टी की प्राथमिकता रहेगी. इसके साथ वह चुनाव में उतरेगी और राजस्थान में अगली सरकार बनाएगी.

3 माह में खड़ा होगा 'आप' का संगठनात्मक ढांचा: मिश्रा ने कहा कि अभी पार्टी का मकसद राजस्थान में अपना संगठनात्मक ढांचा खड़ा करना है. उन्होंने कहा कि पूर्व में पार्टी का संगठनात्मक ढांचा खड़ा था. उसे भंग कर दिया गया, लेकिन अब अगले 3 माह में नए सिरे से ऊर्जावान लोगों को जोड़ते हुए पार्टी संगठनात्मक रूप से ढांचा खड़ा करेगी ताकि अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा जाएं. मिश्रा ने कहा इस बार संगठन का ढांचा ग्रामीण इलाकों तक लेकर जाया जाएगा.

जयपुर. राजस्थान के सियासी दंगल में भाजपा और कांग्रेस ने भले ही चुनावी तैयारी तेज कर दी हो, लेकिन आम आदमी पार्टी भी अब इसमें कूद गया है. आप के प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा का दावा है कि भाजपा और कांग्रेस के कई बड़े नेता जिनमें विधायक और सांसद तक शामिल हैं वो 'आप' के संपर्क में हैं, लेकिन पार्टी इन राजनीतिक दलों का कचरा नहीं लेगी. मिश्रा ने कहा कि देश में धार्मिक उन्माद व दंगा खत्म करना है, तो बीजेपी हेडक्वार्टर और भाजपा नेताओं के मकान व दफ्तरों पर बुलडोजर चला दो.

द्वारका से विधायक और प्रदेश के चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने सोमवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान यह बात कही. मिश्रा ने सोमवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से भी मुलाकात कर प्रदेश में भ्रष्टाचार रोकने और धार्मिक उन्माद की घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग पर ज्ञापन सौंपा (AAP election incharge met Governor) था. कृष्णा ने कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार चरम पर है और मौजूदा सरकार इतनी कमजोर हो चुकी है कि बैसाखियों पर चल रही है. ज्ञापन में राजस्थान में बढ़ रहे कथित भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और अलवर के राजगढ़ में हुई मंदिर तोड़ने की घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की थी.

राजस्थान में क्या होगी 'आप' की रणनीति...

पढ़ें: AAP Targets BJP : भाजपा दंगों की यूनिवर्सिटी है, भाजपा मुख्यालय पर बुलडोजर चला दो पूरे देश में दंगे बंद हो जाएंगे - विनय मिश्रा

हम कचरा नहीं लेंगे: मिश्रा ने यह भी कहा कि राजस्थान में कांग्रेस और भाजपा के कई बड़े नेता आम आदमी पार्टी के संपर्क में हैं. इनमें मौजूदा और पूर्व विधायक व सांसद भी हैं और कई सेलिब्रिटीज भी. मिश्रा ने कहा कि वे इन दोनों दलों का कचरा पार्टी में नहीं लेंगे और पूरी जांच और परख के बाद अच्छे लोगों को ही लिया जाएगा. मिश्रा ने कहा आज कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट के बीच झगड़ा है, तो वहीं भाजपा में अगले मुख्यमंत्री पद के लिए वसुंधरा राजे और गजेंद्र सिंह शेखावत जैसे नेताओं के बीच में गतिरोध चल रहा है. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि इनमें से कोई नेता आप पार्टी के संपर्क में है, तो उन्होंने इस प्रकार की चर्चाओं से इनकार कर दिया.

पढ़ें: पहले दिल्ली फिर पंजाब तो क्या अब राजस्थान? पशोपेश में कांग्रेस

भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय पर बुलडोजर चला दो: मिश्रा के अनुसार यदि इस देश से दंगा खत्म करना है, तो भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय और नेताओं के मकानों पर बुलडोजर चला दिया जाए. दंगा और उन्माद अपने आप खत्म हो जाएगा. मिश्रा ने यह भी कहा कि संसद में एक सवाल के जवाब में यह सामने आया है कि भाजपा के शासनकाल में देश में 3400 दंगे हुए. मिश्रा ने कहा कि जहां भाजपा चुनाव हारने लगती है, तो धर्म की बात करके लोगों को भटकाने की कोशिश करती है, लेकिन इन नेताओं से पूछे कि यह अपने बच्चों को रैली और शोभायात्रा में क्यों नहीं भेजते.

पढ़ें: पंजाब जीत से उत्साहित AAP ने निकाली कार रैली, शास्त्री बोले- दिल्ली और पंजाब के बाद राजस्थान में भी क्रांति की तैयारी

बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर रहेगा हमारा फोकस: मिश्रा के अनुसार राजस्थान में आम आदमी पार्टी चुनाव में जाएगी, लेकिन उसका मुद्दा बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार ही रहेगा. मिश्रा के अनुसार आज राजस्थान में सर्वाधिक बेरोजगारी है और अपराधों के मामले में भी राजस्थान ऊपरी पायदान पर पहुंच चुका है. ऐसे में आम इंसान को बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ रोजगार मिल सके. यही पार्टी की प्राथमिकता रहेगी. इसके साथ वह चुनाव में उतरेगी और राजस्थान में अगली सरकार बनाएगी.

3 माह में खड़ा होगा 'आप' का संगठनात्मक ढांचा: मिश्रा ने कहा कि अभी पार्टी का मकसद राजस्थान में अपना संगठनात्मक ढांचा खड़ा करना है. उन्होंने कहा कि पूर्व में पार्टी का संगठनात्मक ढांचा खड़ा था. उसे भंग कर दिया गया, लेकिन अब अगले 3 माह में नए सिरे से ऊर्जावान लोगों को जोड़ते हुए पार्टी संगठनात्मक रूप से ढांचा खड़ा करेगी ताकि अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटा जाएं. मिश्रा ने कहा इस बार संगठन का ढांचा ग्रामीण इलाकों तक लेकर जाया जाएगा.

Last Updated : Apr 25, 2022, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.