ETV Bharat / city

जयपुर सिलेंडर ब्लास्ट : हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत

जयपुर के चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर के पास सोमवार को गैंस सिलेंडर लीकेज होने से विस्फोट हुआ था. जिसमें राजेश नाम का युवक भी झुलस गया था. जिसके बाद उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया.

ताड़केश्वर महादेव मंदिर, Gas cylinder leakage
सिलेंडर ब्लास्ट मामले में शुक्रवार को एक युवक की मौत
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 9:57 PM IST

जयपुर. राजधानी के चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर के पास सोमवार को गैस सिलेंडर लीकेज होने से विस्फोट हुआ था. सिलेंडर ब्लास्ट में झुलसे राजेश ने एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को दम तोड़ दिया.

सिलेंडर ब्लास्ट मामले में शुक्रवार को एक युवक की मौत

हादसे में एक महिला और एक किशोर 2 लोगों की मौत हुई थी. हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया था और आग में झुलसे व्यक्ति को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. घायल व्यक्ति का एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में उपचार चल रहा था. इलाज के दौरान आग में झुलसे 42 साल राजेश की शुक्रवार को मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

माणक चौक थाना एसएचओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर परिसर में सोमवार को गैस सिलेंडर लीकेज से हुए विस्फोट के कारण बड़ाहादसा हो गया था. सिलेंडर फटते ही एक मकान का हिस्सा टूटकर गिर गया था. जिसमें दबने से मंदिर पुजारी गोविंद नारायण की पत्नी मंजू और किराएदार अभिषेक की मौत हो गई थी. जिसमें अभिषेक का चाचा राजेश गंभीर रूप से झुलस गया था. जिसे गंभीर अवस्था में एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां पर उसकी शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. माणक चौक थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पढ़ें- जयपुरः ओलावृष्टि से फसलें चौपट, 40 से ज्यादा गांव के किसानों ने की मुआवजे की मांग

बता दें की राजधानी में सोमवार को चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर के पास सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें 2 लोगों की मौत हुई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया था. हादसे में मकान का हिस्सा ढह गया था. जिसमें महिला और एक किशोर की दबने से मौत हुई थी.

इस हादसे के बाद पुलिस प्रशासन और सिविल डिफेंस सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और राहत कार्य कर दोनों शवों को बाहर निकाला और घायल को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 4 दिन बाद घायल ने भी दम तोड़ दिया.

जयपुर. राजधानी के चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर के पास सोमवार को गैस सिलेंडर लीकेज होने से विस्फोट हुआ था. सिलेंडर ब्लास्ट में झुलसे राजेश ने एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को दम तोड़ दिया.

सिलेंडर ब्लास्ट मामले में शुक्रवार को एक युवक की मौत

हादसे में एक महिला और एक किशोर 2 लोगों की मौत हुई थी. हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया था और आग में झुलसे व्यक्ति को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. घायल व्यक्ति का एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में उपचार चल रहा था. इलाज के दौरान आग में झुलसे 42 साल राजेश की शुक्रवार को मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

माणक चौक थाना एसएचओ जितेंद्र सिंह ने बताया कि चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर परिसर में सोमवार को गैस सिलेंडर लीकेज से हुए विस्फोट के कारण बड़ाहादसा हो गया था. सिलेंडर फटते ही एक मकान का हिस्सा टूटकर गिर गया था. जिसमें दबने से मंदिर पुजारी गोविंद नारायण की पत्नी मंजू और किराएदार अभिषेक की मौत हो गई थी. जिसमें अभिषेक का चाचा राजेश गंभीर रूप से झुलस गया था. जिसे गंभीर अवस्था में एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां पर उसकी शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. माणक चौक थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

पढ़ें- जयपुरः ओलावृष्टि से फसलें चौपट, 40 से ज्यादा गांव के किसानों ने की मुआवजे की मांग

बता दें की राजधानी में सोमवार को चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर के पास सिलेंडर ब्लास्ट होने से एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें 2 लोगों की मौत हुई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया था. हादसे में मकान का हिस्सा ढह गया था. जिसमें महिला और एक किशोर की दबने से मौत हुई थी.

इस हादसे के बाद पुलिस प्रशासन और सिविल डिफेंस सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और राहत कार्य कर दोनों शवों को बाहर निकाला और घायल को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. 4 दिन बाद घायल ने भी दम तोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.