ETV Bharat / city

विदेशों में फंसे राजस्थानियों को लाने और उनकी व्यवस्था के लिए 4 IAS अधिकारियों की टीम गठित - विदेश में फंसे राजस्थान के लोग

विदेशों में फंसे राजस्थान के लोगों को विदेश मंत्रालय से सामंजस्य स्थापित कर उन लोगों राजस्थान लाने के लिए राजस्थान सरकार ने 4 आईएएस अधिकारियों का एक ग्रुप गठित किया है, जिन्हें विदेश से आए हुए लोगों को उनका चिकित्सा परीक्षण, क्वॉरेंटाइन करना और अन्य व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है.

jaipur news, citizens trapped abroad, Team of 4 IAS officers constituted
विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों के राजस्थान में लाने और उनकी व्यवस्था के लिए 4 आईएएस अधिकारियों की टीम गिठित
author img

By

Published : May 9, 2020, 9:03 AM IST

जयपुर. विदेशों में फंसे राजस्थान के लोगों को विदेश मंत्रालय से सामंजस्य स्थापित कर उन लोगों राजस्थान लाने के लिए राजस्थान सरकार ने आईएएस अधिकारियों का एक ग्रुप गठित किया है. इस ग्रुप में 4 आईएएस अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. सरकार के आदेशानुसार आईएएस दिनेश कुमार, सुष्मित विश्वास, आशुतोष पेडणेकर और अकुल भार्गव को इस ग्रुप में शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण को लेकर क्या कहता है ज्योतिष! जानिए- कब मिलेगा इससे छुटकारा

उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने शुक्रवार को आदेश जारी कर कहा है कि चारों अधिकारियों का कार्य निर्धारित किया गया है. इसमें विदेश से राजस्थान में आने वाली अप्रवासी राजस्थानियों को एयरपोर्ट से क्वॉरेंटाइन सेंटर तक ले जाना, उनका चिकित्सा परीक्षण कराना, खाने-पीने की व्यवस्था कराना, पुलिस के इंतजाम सहित अन्य व्यवस्थाओं को संपादित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, 5 एक ही परिवार के

बता दें कि कोरोना को लेकर लागू लॉकडाउन के बीच बड़ी संख्या में राजस्थानी विदेशों में फंसे हुए हैं. इन सब को विदेश मंत्रालय से सामंजस्य के साथ लाना होगा. साथ ही इनके आने के बाद इनकी सभी तरह की चिकित्सा और खान-पान की भी व्यवस्था का जिम्मा इन्हीं अफसरों के पास होगा.

जयपुर. विदेशों में फंसे राजस्थान के लोगों को विदेश मंत्रालय से सामंजस्य स्थापित कर उन लोगों राजस्थान लाने के लिए राजस्थान सरकार ने आईएएस अधिकारियों का एक ग्रुप गठित किया है. इस ग्रुप में 4 आईएएस अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है. सरकार के आदेशानुसार आईएएस दिनेश कुमार, सुष्मित विश्वास, आशुतोष पेडणेकर और अकुल भार्गव को इस ग्रुप में शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें- कोरोना संक्रमण को लेकर क्या कहता है ज्योतिष! जानिए- कब मिलेगा इससे छुटकारा

उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने शुक्रवार को आदेश जारी कर कहा है कि चारों अधिकारियों का कार्य निर्धारित किया गया है. इसमें विदेश से राजस्थान में आने वाली अप्रवासी राजस्थानियों को एयरपोर्ट से क्वॉरेंटाइन सेंटर तक ले जाना, उनका चिकित्सा परीक्षण कराना, खाने-पीने की व्यवस्था कराना, पुलिस के इंतजाम सहित अन्य व्यवस्थाओं को संपादित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, 5 एक ही परिवार के

बता दें कि कोरोना को लेकर लागू लॉकडाउन के बीच बड़ी संख्या में राजस्थानी विदेशों में फंसे हुए हैं. इन सब को विदेश मंत्रालय से सामंजस्य के साथ लाना होगा. साथ ही इनके आने के बाद इनकी सभी तरह की चिकित्सा और खान-पान की भी व्यवस्था का जिम्मा इन्हीं अफसरों के पास होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.