जयपुर. अफगानिस्तान के श्रम, सामाजिक मामलात, शहीद और दिव्यांग मंत्रालय के चार सदस्यीय एक दल ने शनिवार को भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति स्थित जयपुर फुट की निर्माण विधि का निरीक्षण किया. चार सदस्यीय दल का नेतृत्व मंत्रालय के पुर्नवास विभाग के निदेशक और मंत्रालय के सलाहकार डॉ. फजलुल्लाह मोहम्मदी कर रहे थे.
![भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति डीआर मेहता, राष्ट्रीय दिव्यांग संस्थान प्रशिक्षण, अफगानिस्तान में जयपुर फुट, Jaipur artificial foot of Rajasthan, The team came from Afghanistan to get information about Jaipur Foot, Bhagwan Mahaveer Handicapped Support Committee Jaipur, Bhagwan Mahaveer Development Committee of Jaipur, Foot Bhagwan Mahaveer Disabled Assistance Committee DR Mehta, National Disability Institute Training Afghanistan Foot in Jaipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/raj-jpr-jaipurfoot-03-7203349_25012021174013_2501f_1611576613_249.jpg)
भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर फुट की निर्माता संस्था हैं. इस समिति का अफगानिस्तान सरकार से आपसी सहयोग हैं और काबुल स्थित राष्ट्रीय द्विव्यांग संस्थान को जयपुर फुट संस्था सहयोग देती हैं. इस सहायता समिति की ओर से राष्ट्रीय दिव्यांग संस्थान के कर्मियों को प्रशिक्षित भी किया जाता है. जो जयपुर के अलावा अन्य स्थानों पर जयपुर फुट लगाने का काम करते हैं. भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की ओर से अब तक अफगानिस्तान में पिछले वर्षों में चार विभिन्न शिविरों का आयोजन कर 3738 महिला, पुरूष और बच्चों को जयपुर फुट लगाया जा चुका है.
पढ़ें- हैदराबाद के मासूम ने करंट में खोए हाथ-पैर...गुलाबी नगरी ने लौटाई मधु की मुस्कान
काबुल से आए इस दल ने जयपुर फुट के संस्थापक और संरक्षक डी.आर. मेहता और समिति के विदेशी मामलातों के मानद निदेशक और कुवैत स्थित भारत के पूर्व राजदूत सतीश मेहता से मुलाकात भी की. इस मौके पर समिति के मानद सचिव भूपेन्द्र मेहता और डॉ. दीपेन्द्र मेहता ने अफगानिस्तान के दल को तकनिकी जानकारी दी. इस मौके पर भूपेन्द्र मेहता ने दल को अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में विशेष रूप से विकसित घुटने के ऊपर लगने वाले कृत्रिम पैर तथा पंजा भेंट किया.
इस दल के मंत्रालय के तकनिकी सलाहकार हबीब खाँ जाजदी, ईस्टीट्यूट ऑफ डिसेबिलिटी काबुल के निदेशक (अनुसंधान) दरया खां बाहिर तथा मंत्रालय के योजना और समन्वय निदेशक मुहम्मद इकबाल कियाम भी मौजूद रहे.