ETV Bharat / city

जयपुर : कच्चे तेल से भरा टैंकर डिवाइडर पर चढ़कर बीच सड़क पलटा - Tanker Reversed

जयपुर जिले के चाकसू नेशनल हाईवे-12 जयपुर-कोटा राजमार्ग पर मंगलवार को कच्चे तेल से भरा एक टैंकर अचानक डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया. वहीं घटना के वक्त हाईवे पर कोई दूसरा वाहन नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.

चाकसू नेशनल हाईवे-12 न्यूज, टैंकर पलटा, Chaksu National Highway-12 News, Tanker Reversed
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 10:39 PM IST

चाकसू (जयपुर). जिले के चाकसू नेशनल हाईवे-12 जयपुर-कोटा राजमार्ग पर मंगलवार को कच्चे तेल से भरा एक टैंकर अचानक डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया. बता दें कि हाईवे पर अचानक पशु के आ जाने से यह हादसा हुआ. वहीं इस घटना से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

कच्चे तेल से भरा टैंकर हाईवे-12 पर पलटा

जानकारी के अनुसार कच्चे तेल से भरा टैंकर बूंदी से जयपुर की ओर आ रहा था. इस बीच कोथून के आगे गुंसी गांव के पास हाईवे पर आवारा पशु के सामने आने से अचानक ब्रेक लगाने से यह हादसा हुआ. घटना के वक्त हाईवे पर कोई दूसरा वाहन नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं इस घटना में टैंकर चालक को मामूली खरोंच आई है. बता दें कि तेल टैंकर के पलटने के बाद आसपास के लोग बर्तन लेकर तेल लूटने की होड़ में दौड़ पड़े.

पढ़ें- हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को चालानी गार्डस की नियुक्ति सहित कैदियों को शिफ्ट करने के दिए आदेश

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची गुंसी चौकी पुलिस ने क्रेन की सहायता से सड़क डिवाइडर पर पलटे तेल टैंकर को सीधा कराया. गुंसी चौकी पुलिस ने तेल टैंकर को हाईवे से साइड में कराया और यातायात सुचारू किया. पुलिस के अनुसार कच्चे तेल से भरा टैंकर बूंदी से जयपुर की ओर आ रहा था. इस बीच कोथून के आगे गुंसी गांव के पास हाईवे पर आवारा पशु के सामने आने से अचानक ब्रेक लगाने से यह हादसा हुआ.

चाकसू (जयपुर). जिले के चाकसू नेशनल हाईवे-12 जयपुर-कोटा राजमार्ग पर मंगलवार को कच्चे तेल से भरा एक टैंकर अचानक डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया. बता दें कि हाईवे पर अचानक पशु के आ जाने से यह हादसा हुआ. वहीं इस घटना से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

कच्चे तेल से भरा टैंकर हाईवे-12 पर पलटा

जानकारी के अनुसार कच्चे तेल से भरा टैंकर बूंदी से जयपुर की ओर आ रहा था. इस बीच कोथून के आगे गुंसी गांव के पास हाईवे पर आवारा पशु के सामने आने से अचानक ब्रेक लगाने से यह हादसा हुआ. घटना के वक्त हाईवे पर कोई दूसरा वाहन नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं इस घटना में टैंकर चालक को मामूली खरोंच आई है. बता दें कि तेल टैंकर के पलटने के बाद आसपास के लोग बर्तन लेकर तेल लूटने की होड़ में दौड़ पड़े.

पढ़ें- हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को चालानी गार्डस की नियुक्ति सहित कैदियों को शिफ्ट करने के दिए आदेश

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची गुंसी चौकी पुलिस ने क्रेन की सहायता से सड़क डिवाइडर पर पलटे तेल टैंकर को सीधा कराया. गुंसी चौकी पुलिस ने तेल टैंकर को हाईवे से साइड में कराया और यातायात सुचारू किया. पुलिस के अनुसार कच्चे तेल से भरा टैंकर बूंदी से जयपुर की ओर आ रहा था. इस बीच कोथून के आगे गुंसी गांव के पास हाईवे पर आवारा पशु के सामने आने से अचानक ब्रेक लगाने से यह हादसा हुआ.

Intro:चाकसू (जयपुर). जिले के चाकसू नेशनल हाईवे-12 जयपुर-कोटा राजमार्ग पर मंगलवार को कच्चे तेल से भरा एक टैंकर अचानक डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। जानकारी के मुताबिक अचानक हाईवे पर आवारा पशु के आ जाने से ये हादसा हुआ हैं। गनीमत यह रही कि इसमें में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना के वक्त हाईवे पर कोई दूसरा वाहन नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इसमें टैंकर चालक को मामूली खरोच आई है। तेल टैंकर के पलटने बाद आसपास के लोग बर्तन लेकर तेल लूटने की होड़ में दौड़ पड़े। Body:सूचना पर पहुंची गुंसी चौकी पुलिस ने क्रेन की सहायता से सड़क डिवाइडर पर पलटे तेल टैंकर को सीधा कराकर हाईवे से साइड में कराया और यातायात सुचारू किया। Conclusion:पुलिस के अनुसार कच्चे तेल से भरा टैंकर बूंदी से जयपुर की ओर आ रहा था। इस बीच कोथून के आग गुंसी गांव के पास हाईवे पर आवारा पशु के सामने आने से अचानक ब्रेक लगाने से यह हादसा होना बताया।

-ईटीवी भारत के लिए चाकसू मुकेश सिर्रा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.