चाकसू (जयपुर). जिले के चाकसू नेशनल हाईवे-12 जयपुर-कोटा राजमार्ग पर मंगलवार को कच्चे तेल से भरा एक टैंकर अचानक डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया. बता दें कि हाईवे पर अचानक पशु के आ जाने से यह हादसा हुआ. वहीं इस घटना से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
जानकारी के अनुसार कच्चे तेल से भरा टैंकर बूंदी से जयपुर की ओर आ रहा था. इस बीच कोथून के आगे गुंसी गांव के पास हाईवे पर आवारा पशु के सामने आने से अचानक ब्रेक लगाने से यह हादसा हुआ. घटना के वक्त हाईवे पर कोई दूसरा वाहन नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं इस घटना में टैंकर चालक को मामूली खरोंच आई है. बता दें कि तेल टैंकर के पलटने के बाद आसपास के लोग बर्तन लेकर तेल लूटने की होड़ में दौड़ पड़े.
पढ़ें- हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को चालानी गार्डस की नियुक्ति सहित कैदियों को शिफ्ट करने के दिए आदेश
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची गुंसी चौकी पुलिस ने क्रेन की सहायता से सड़क डिवाइडर पर पलटे तेल टैंकर को सीधा कराया. गुंसी चौकी पुलिस ने तेल टैंकर को हाईवे से साइड में कराया और यातायात सुचारू किया. पुलिस के अनुसार कच्चे तेल से भरा टैंकर बूंदी से जयपुर की ओर आ रहा था. इस बीच कोथून के आगे गुंसी गांव के पास हाईवे पर आवारा पशु के सामने आने से अचानक ब्रेक लगाने से यह हादसा हुआ.