जयपुर. राजधानी के वैशाली नगर थाना इलाके में बदमाशों ने सेंधमारी करते हुए जमीन के नीचे सुरंग खोदकर एक चिकित्सक के मकान से चांदी से भरा हुआ बॉक्स चुरा लिया. चिकित्सक को भी वारदात का पता तब चला, जब उसने कुछ दिनों पहले मकान के बेसमेंट में जाकर बॉक्स संभाला और बॉक्स वहां से गायब मिला. इस संबंध में चिकित्सक की ओर से वैशाली नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है, हालांकि कितनी कीमत की चांदी चोरी हुई है. अभी तक इसकी कोई भी जानकारी चिकित्सक की तरफ से पुलिस को मुहैया नहीं करवाई गई है. भारी मात्रा में चांदी बताई जा रही है, जिसकी कीमत करोड़ों में होने की आशंका है.
वैशाली नगर एसीपी राय सिंह बेनीवाल ने बताया कि वैशाली नगर डी ब्लॉक में रहने वाले चिकित्सक सुनीत सोनी ने मकान के बेसमेंट में रखी हुई चांदी चोरी होने का प्रकरण दर्ज करवाया है. चिकित्सक के मकान के ठीक पीछे स्थित एक खंडहर नुमा मकान के कमरे से सुरंग खोदकर बदमाश चिकित्सक के मकान के बेसमेंट तक पहुंचे और चांदी से भरा हुआ बॉक्स चुरा लिया. चोरी की इस वारदात में चिकित्सक के किसी परिचित का हाथ होने का संदेह जताया जा रहा है. 3 महीने पहले ही चिकित्सक ने चांदी से भरा हुआ बॉक्स बेसमेंट में रखा था और सप्ताह भर पहले जरूरत होने पर जब उसने बॉक्स संभाला तो वहां से गायब मिला और तब जाकर उसे चोरी का पता चला. फिलहाल पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी हुई है और कुछ संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.
एक महीना पहले ही खरीदा चिकित्सक के मकान के पीछे स्थित मकान
ईटीवी भारत की टीम ने जब घटनास्थल पर जाकर देखा तो पता चला कि चिकित्सक के मकान के पीछे जो मकान मौजूद है, वह पिछले 20 साल से बंद पड़ा था और खंडहर की स्थिति में था. इस मकान को एक महीने पहले ही बनवारी नामक आदमी ने 90 लाख रुपए की कीमत में खरीदा. उसके बाद मकान में निर्माण कार्य कराने का हवाला देकर मकान के बाहर ऊंचे टीन शेड लगा दिए गए, ताकि अंदर क्या काम चल रहा है इसकी किसी को भी भनक ना लग सके.
पढ़ें- नागौर: प्रेमाराम हत्याकांड मामले का 24 घंटे में खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
वहीं मकान में बने एक कमरे से सुरंग खोदी गई और वह सुरंग जमीन के नीचे से होती हुई सीधा चिकित्सक के मकान के बेसमेंट में जाकर खुली. इसी सुरंग के जरिए बदमाशों ने चांदी से भरा हुआ बॉक्स चुराने की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने सुरंग को फिर से पाट दिया और उसके ऊपर टाइल्स लगा दी. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने मकान खरीदने वाले बनवारी और मकान में काम करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.