ETV Bharat / city

जयपुर: कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर भोजनालय सील, अस्थाई अतिक्रमण और अवैध एरियल केबल पर भी कार्रवाई - राजस्थान न्यूज

जयपुर में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर एक भोजनालय को सील कर दिया गया. वहीं अवैध एरियल केबल और अतिक्रमण पर भी कार्रवाई की गई. इसके साथ ही ग्रेटर नगर निगम की ओर से बुधवार को जरूरतमंद परिवारों को सहायता राशि उपलब्ध कराई गई.

Rajasthan news, जयपुर न्यूज
जयपुर में कोरोना गाइडलाइन की अवमानना पर होटल सील
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 7:50 AM IST

जयपुर. राजधानी के दोनों हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम प्रशासन की ओर से कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है. इस क्रम में बुधवार को हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में एक भोजनालय को सील किया गया. वहीं ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन फॉलो नहीं करने वालों से जुर्माना राशि वसूली गई. यही नहीं अवैध एरियल केबल और अस्थाई अतिक्रमण पर भी कार्रवाई की गई. इसके साथ ही ग्रेटर नगर निगम की ओर से बुधवार को जरूरतमंद परिवारों को सहायता राशि उपलब्ध कराई गई.

ग्रेटर नगर निगम के श्रम विभाग की ओर से 46 स्ट्रीट वेंडर्स परिवारों को 3500 रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई. राज्य सरकार की ओर से कोरोना महामारी के दौरान पूर्ण लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए विषम परिस्थितियों में जरूरतमंद परिवारों के लिए सहायता राशि का प्रावधान किया गया था. इसी कड़ी में ऐसे जरूरतमंद परिवार जो श्रम विभाग की तीन श्रेणियों में नहीं आते हैं, उनके लिए 1 लाख 61 हजार की सहायता राशि जारी की गई. जयपुर ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में लॉकडाउन से प्रभावित 5 हजार 740 स्ट्रीट वेंडर्स को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत अब तक बैंकों की ओर से ऋण वितरित किया जा चुका है. जबकि क्षेत्र में कुल 7 हजार 740 स्ट्रीट वेंडर्स के नाम से ऋण स्वीकृति या बैंक द्वारा जारी की गई है. जिन्हें जल्द लोन उपलब्ध कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें. राजस्थान में खुलेआम घूम रहे अपराधी, खत्म हुआ प्रशासन का खौफ: अलका गुर्जर

उधर, ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में अवैध रूप से बिछाई गई केबल पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में बुधवार को गांधी पथ, वैशाली नगर और सिरसी रोड में स्थापित रिलायंस जिओ, टाटा स्काई जैसी टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपनियों, ब्रॉडबैंड मैसर्स हेक्साकॉम लिमिटेड, एसीटी, हैथवे, स्पाइडरलिंक, अन्य इंटरनेट सेवा प्रदाता और डिजिटल केबल प्रोवाइडरों की निगम के विद्युत पोल पर स्थापित अवैध एरियल केबल को जब्त की गई. राजस्व उपायुक्त के अनुसार निगम की स्वीकृति की शर्तों के उल्लंघन करने पर लगभग 10 किलोमीटर क्षेत्र में अवैध केबल कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई. इस दौरान एक बड़ा एरियल केबल स्क्रॉल, एक मोबाइल टावर संरचना के साथ एक डंपर अवैध एरियल केवल जब्त की गई.

यह भी पढ़ें. कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर CM गहलोत ने जताई चिंता, आमजन को लापरवाही नहीं बरतने की दी हिदायत

इसके अलावा ग्रेटर नगर निगम की सतर्कता शाखा ने अस्थाई अतिक्रमणों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए मालवीय नगर और जगतपुरा जोन से 2 कैंटर सामान जब्त किया. इस दौरान गंदगी फैलाने वाले अतिक्रमण करने वाले, मास्क नहीं लगाने वाले और सामाजिक दूरी की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15,700 का कैरिंग चार्ज भी वसूला गया.

हेरिटेज नगर निगम के हवामहल आमेर जोन की ओर से कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले भोजनालय को सील किया गया. रामगढ़ मोड़ पर स्थित भोजनालय में स्टाफ बिना मास्क मिला और यहां सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी नहीं करवाई जा रही थी.

जयपुर. राजधानी के दोनों हेरिटेज और ग्रेटर नगर निगम प्रशासन की ओर से कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है. इस क्रम में बुधवार को हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में एक भोजनालय को सील किया गया. वहीं ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन फॉलो नहीं करने वालों से जुर्माना राशि वसूली गई. यही नहीं अवैध एरियल केबल और अस्थाई अतिक्रमण पर भी कार्रवाई की गई. इसके साथ ही ग्रेटर नगर निगम की ओर से बुधवार को जरूरतमंद परिवारों को सहायता राशि उपलब्ध कराई गई.

ग्रेटर नगर निगम के श्रम विभाग की ओर से 46 स्ट्रीट वेंडर्स परिवारों को 3500 रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई. राज्य सरकार की ओर से कोरोना महामारी के दौरान पूर्ण लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए विषम परिस्थितियों में जरूरतमंद परिवारों के लिए सहायता राशि का प्रावधान किया गया था. इसी कड़ी में ऐसे जरूरतमंद परिवार जो श्रम विभाग की तीन श्रेणियों में नहीं आते हैं, उनके लिए 1 लाख 61 हजार की सहायता राशि जारी की गई. जयपुर ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में लॉकडाउन से प्रभावित 5 हजार 740 स्ट्रीट वेंडर्स को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत अब तक बैंकों की ओर से ऋण वितरित किया जा चुका है. जबकि क्षेत्र में कुल 7 हजार 740 स्ट्रीट वेंडर्स के नाम से ऋण स्वीकृति या बैंक द्वारा जारी की गई है. जिन्हें जल्द लोन उपलब्ध कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें. राजस्थान में खुलेआम घूम रहे अपराधी, खत्म हुआ प्रशासन का खौफ: अलका गुर्जर

उधर, ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में अवैध रूप से बिछाई गई केबल पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में बुधवार को गांधी पथ, वैशाली नगर और सिरसी रोड में स्थापित रिलायंस जिओ, टाटा स्काई जैसी टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपनियों, ब्रॉडबैंड मैसर्स हेक्साकॉम लिमिटेड, एसीटी, हैथवे, स्पाइडरलिंक, अन्य इंटरनेट सेवा प्रदाता और डिजिटल केबल प्रोवाइडरों की निगम के विद्युत पोल पर स्थापित अवैध एरियल केबल को जब्त की गई. राजस्व उपायुक्त के अनुसार निगम की स्वीकृति की शर्तों के उल्लंघन करने पर लगभग 10 किलोमीटर क्षेत्र में अवैध केबल कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई. इस दौरान एक बड़ा एरियल केबल स्क्रॉल, एक मोबाइल टावर संरचना के साथ एक डंपर अवैध एरियल केवल जब्त की गई.

यह भी पढ़ें. कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर CM गहलोत ने जताई चिंता, आमजन को लापरवाही नहीं बरतने की दी हिदायत

इसके अलावा ग्रेटर नगर निगम की सतर्कता शाखा ने अस्थाई अतिक्रमणों की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए मालवीय नगर और जगतपुरा जोन से 2 कैंटर सामान जब्त किया. इस दौरान गंदगी फैलाने वाले अतिक्रमण करने वाले, मास्क नहीं लगाने वाले और सामाजिक दूरी की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15,700 का कैरिंग चार्ज भी वसूला गया.

हेरिटेज नगर निगम के हवामहल आमेर जोन की ओर से कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले भोजनालय को सील किया गया. रामगढ़ मोड़ पर स्थित भोजनालय में स्टाफ बिना मास्क मिला और यहां सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी नहीं करवाई जा रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.