जयपुर. पुलिस के मुताबिक जेल में सजा काट रहे कैदियों का अच्छा आचरण देखकर उन्हें खुली जेल में शिफ्ट कर दिया जाता है. इसी तरह अच्छे आचरण की वजह से एक कैदी को खुली जेल में शिफ्ट किया गया था, जो कि मौका देखकर फरार हो गया.
जेल से फरार होने वाला कैदी (prisoner escape from jail) भोपाल निवासी विजेंद्र बताया जा रहा है. आरोपी काफी समय से जेल में बंद था. जयपुर केंद्रीय कारागार में आरोपी को बंद किया गया था. लेकिन सजा के दौरान कैदी का अच्छा आचरण को देखते हुए नियमानुसार खुली जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. पुलिस के मुताबिक 2 दिन पहले ही कैदी फरार हुआ है.
खुली जेल में बंद कैदी को अपने परिवार के साथ जीवन जीने का मौका मिलता है. नियमों की पालना करते हुए कैदी को समय से जेल में हाजिरी देनी पड़ती है. दिन में वह अपना काम करके शाम को वापस जेल खुली जेल में लौट जाता है. सुबह से लेकर शाम तक कैदी अपने काम पर जा सकते हैं और परिवार के लिए काम कर सकते हैं. लेकिन शाम के समय सभी कैदियों की गिनती होती है. जिसमें कैदी की उपस्थिति होना जरूरी होता है.
पढ़ें- Dungarpur: गुजरात तस्करी कर ले जा रहे 5 लाख की शराब से भरा ट्रोला जब्त, पकड़े गए 2
2 दिन पहले कैदियों की गिनती की गई तो एक कैदी विजेंद्र गायब मिला. जिसके बाद जेल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए और तुरंत मालपुरा गेट थाने में मामला दर्ज करवाया गया. पुलिस फरार कैदी (Prisoner absconding from Jaipur Jail ) की तलाश कर रही है. परिजनों से भी पूछताछ कर के मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस का आश्वासन है कि जल्द ही कैदी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.