ETV Bharat / city

मंत्री खाचरियावास के बंगले के पास चलती वैन में लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान - राजस्थान न्यूज

जयपुर के सिविल लाइंस इलाके में एक चलती वैन में आग (van caught fire in Jaipur) लग गई. देखते-देखते वैन आग का गोला बन गई.

van caught fire in Jaipur, Pratap Singh Khachariyawas
जयपुर में चलती वैन में लगी आग
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 10:13 PM IST

जयपुर. राजधानी के सिविल लाइंस इलाके में चलती वैन में आग लग गई. कार सवार लोगों ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए कार से कूद कर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं वैन जलकर पूरी तरह खाक हो गई.

आगजनी की घटना सिविल लाइंस इलाके में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Minister Pratap Singh Khachariyawas) के बंगले के पास हुई. वीआईपी इलाके में आगजनी की घटना से प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. तुरंत दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. दरअसल कार सोडाला से सिविल लाइंस फाटक की तरफ जा रही थी. इस दौरान मंत्री प्रताप सिंह के बंगले के पास आते ही कार के बोनट में स्पार्क हुआ और चिंगारी निकलने लगी. देखते-देखते आग लगना शुरू हो गई. इतने में कार में सवार चालक समेत अन्य लोग तुरंत कूदकर बाहर निकल गए और कार भभक गई. कार में एलपीजी गैस किट लगा हुआ था, जिसकी वजह आग ज्यादा भभक गई. देखते-देखते कार आग का गोला बन गई. जोरदार आग को देखकर पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. दमकल ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

यह भी पढ़ें. जोधपुर : ऑडी कार लोगों को रौंदते हुए घुस गई झोपड़पट्टी में...CCTV फुटेज में हवा में उड़ते दिखे बाइक सवार, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

प्रशासन ने आग बुझाने के बाद तुरंत जली हुई कार को मौके से हटवा दिया. घटनास्थल के पास में ही सीएम आवास है. सिविल लाइंस इलाके में हमेशा वीआईपी मूवमेंट रहता है. वैन कार में एलपीजी गैस किट लगा होने की वजह से आग ज्यादा भभक गई. ऐसे में एलपीजी गैस किट लोगों की जान के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. लोकल गैस किट लगवा कर लोग अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं. आमजन को भी अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूक रहने की जरूरत है.

जयपुर. राजधानी के सिविल लाइंस इलाके में चलती वैन में आग लग गई. कार सवार लोगों ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए कार से कूद कर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं वैन जलकर पूरी तरह खाक हो गई.

आगजनी की घटना सिविल लाइंस इलाके में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Minister Pratap Singh Khachariyawas) के बंगले के पास हुई. वीआईपी इलाके में आगजनी की घटना से प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. तुरंत दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. दरअसल कार सोडाला से सिविल लाइंस फाटक की तरफ जा रही थी. इस दौरान मंत्री प्रताप सिंह के बंगले के पास आते ही कार के बोनट में स्पार्क हुआ और चिंगारी निकलने लगी. देखते-देखते आग लगना शुरू हो गई. इतने में कार में सवार चालक समेत अन्य लोग तुरंत कूदकर बाहर निकल गए और कार भभक गई. कार में एलपीजी गैस किट लगा हुआ था, जिसकी वजह आग ज्यादा भभक गई. देखते-देखते कार आग का गोला बन गई. जोरदार आग को देखकर पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. दमकल ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

यह भी पढ़ें. जोधपुर : ऑडी कार लोगों को रौंदते हुए घुस गई झोपड़पट्टी में...CCTV फुटेज में हवा में उड़ते दिखे बाइक सवार, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

प्रशासन ने आग बुझाने के बाद तुरंत जली हुई कार को मौके से हटवा दिया. घटनास्थल के पास में ही सीएम आवास है. सिविल लाइंस इलाके में हमेशा वीआईपी मूवमेंट रहता है. वैन कार में एलपीजी गैस किट लगा होने की वजह से आग ज्यादा भभक गई. ऐसे में एलपीजी गैस किट लोगों की जान के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. लोकल गैस किट लगवा कर लोग अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं. आमजन को भी अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूक रहने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.