जयपुर. राजधानी जयपुर के करधनी थाना इलाके में एक कॉटन फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया. फैक्ट्री में आग लगने के बाद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया. देखते-देखते आग भभकने लगी, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई आग लगने से चारों तरफ धुएं का गुबार छा गया, जिससे आसपास के लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया.
पुलिस ने लोगों की भीड़ को साइड में हटाकर आग से दूर किया था कि किसी तरह की जनहानि ना हो सके. एक के बाद एक 4 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग पर काबू पाने के बाद प्रशासन और लोगों ने राहत की सांस ली. गनीमत रही कि आग की घटना से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. कॉटन फैक्ट्री में काफी मजदूर भी काम कर रहे थे, जो कि आग लगते ही तुरंत बाहर निकल गए. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था.
यह भी पढ़ें- उदयपुर: अश्लील वीडियो बनाकर युवती के साथ हुआ था गैंगरेप, मामला दर्ज
आग की घटना से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस आग लगने के कारणों का पता करने का प्रयास कर रही है. आग करधनी थाना इलाके में सरना डूंगर एरिया की एक कॉटन फैक्ट्री में लगी थी. आसपास के इलाके में काफी फैक्ट्रियां हैं. अगर आग समय रहते काबू नहीं होती, तो आसपास की अन्य फैक्ट्रियों में भी आग फैल सकती थी. हालांकि दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया, जिसकी वजह से बड़ा नुकसान होने से बच गया. फिलहाल करधनी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.