जयपुर: कालवाड़ (Kalwar) थाना क्षेत्र के भैतरिया भैरू के पास जोबनेर-कालवाड़ (Jobner-Kalwar) रोड पर यह हादसा हुआ. युवक बाइक पर था इसी दौरान अवैध बजरी परिवहन (Illegal Gravel Vehicle) ने उसे कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें- फर्जी पुलिसकर्मी बनकर और जुर्माने का भय दिखाकर बुजुर्ग का सोने का कड़ा ले उड़े बदमाश
घटना की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने हादसे की सूचना कालवाड़ थाना पुलिस को दी. सूचना के बाद कालवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) भिजवाया. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. डंपर ने एक अन्य कार को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया.
पुलिस (Jaipur Police) मामला दर्ज कर युवक की पहचान करने में जुट गई है. मौके पर मौजूद लोगों ने अवैध बजरी खनन (Illegal Mining) और परिवहन को लेकर आक्रोश जताया. आरोप लगाया कि पुलिस खुद इस अवैध बजरी परिवहन से जुड़ी हुई है. इसके चलते बजरी माफिया (Mining Mafia) लगातार बढ़ता जा रहा है और खुलेआम बजरी परिवहन किया जा रहा है.
ग्रामीणों ने मांग की कि पुलिस अवैध बजरी पर रोक लगाएं ताकि इस तरह से हो रहे हादसों को रोका जा सके.