ETV Bharat / city

मतगणना से पहले अरुण चतुर्वेदी ने कांग्रेस पर लगाया सत्ता के दुरुपयोग का आरोप...सता रहा यह डर - Dr. Arun Chaturvedi

राजस्थान के 6 जिलों में हुए पंचायती राज चुनाव का परिणाम आने के एक दिन पहले भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने कांग्रेस को घेरते हुए कई गंभीर आरोप लगाए.

अरुण चतुर्वेदी का कांग्रेस पर हमला
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 3:33 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 4:41 PM IST

जयपुर. प्रदेश में 6 जिलों में हुए पंचायत राज चुनाव का परिणाम शनिवार को आएगा. लेकिन इसके ठीक एक दिन पहले भाजपा ने फिर से सत्तारूढ़ कांग्रेस पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने मौजूदा चुनाव प्रक्रिया में नामांकन से लेकर मतदान तक कांग्रेस नेताओं की ओर से सत्ता का दुरुपयोग कर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया. अब मतगणना के दौरान भी कुछ यही डर भाजपा नेताओं को सता रहा है. चतुर्वेदी पंचायत राज चुनाव में दल बदल कानून लागू करने के पक्ष में हैं.

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से में रूबरू हुए अरुण चतुर्वेदी ने पुराने घटनाक्रमों के आधार पर चुनाव आयोग से मांग की है कि मतगणना के दौरान सत्तारूढ़ दल के नेता मतगणना को प्रभावित न करें. इसके इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं. चतुर्वेदी ने कहा कि इन चुनावों में भरतपुर में विधायक जाहिदा की पुत्री के सामने प्रत्याशी का नामांकन वापस करवाया गया.

अरुण चतुर्वेदी का कांग्रेस पर हमला

पढ़ें: पंचायत चुनाव में भाजपा को बहुमत का विश्वास, जरूरत पड़ी तो निर्दलीय का भी करेंगे इस्तकबाल - राजेंद्र राठौड़

वहीं सुभाष गर्ग और विधायक जोगिंदर अवाना के रिश्तेदारों के सामने खड़े होने वाले प्रत्याशियों का भी सत्ता के दम पर नामांकन वापस करवाया गया. उन्होंने कहा कि मंत्री भजन लाल जाटव की पुत्रवधू जहां से खड़ी हुई वहां पर भी मतदान के एक रात पहले लोगों पर अनैतिक दबाव बनवाया गया. वहां फर्जी मतदान की शिकायतें भी सामने आई है.

दल बदल कानून लागू करने के पक्ष में भाजपा

अन्य चुनाव की तरह पंचायत राज चुनाव में भी दल बदल कानून लागू करने के पक्ष में भाजपा है. पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अरूण चतुर्वेदी ने पंचायत राज चुनाव में भी दल बदल कानून लागू करने की पैरवी की है. चतुर्वेदी के अनुसार इस पर कानून बनाना राज्य सरकार का विषय है. लेकिन अगर दल बदल विरोधी कानून बना तो इन चुनावों में भी खरीद फरोख्त की आशंका कम होगी.

पढ़ें: पंचायत चुनाव का तीसरा चरण, कई दिग्गज प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर...यहां समझिए पूरा गणित

बयान देकर भी डोटासरा ने प्रभावित किया चुनाव

पत्रकार वार्ता के दौरान अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इन चुनाव के दौरान थर्ड ग्रेड टीचरों के तबादलों को लेकर नीति से जुड़ा बयान दिया था. जो सीधे तौर पर इन चुनाव को प्रभावित करने के मकसद से दिया गया बयान था. उन्होंने कहा कि अब भाजपा चाहती है कि शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा इस दिशा में जल्द काम करें ताकि थर्ड ग्रेड टीचरों का तबादला भी हो सके.

जयपुर. प्रदेश में 6 जिलों में हुए पंचायत राज चुनाव का परिणाम शनिवार को आएगा. लेकिन इसके ठीक एक दिन पहले भाजपा ने फिर से सत्तारूढ़ कांग्रेस पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने मौजूदा चुनाव प्रक्रिया में नामांकन से लेकर मतदान तक कांग्रेस नेताओं की ओर से सत्ता का दुरुपयोग कर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया. अब मतगणना के दौरान भी कुछ यही डर भाजपा नेताओं को सता रहा है. चतुर्वेदी पंचायत राज चुनाव में दल बदल कानून लागू करने के पक्ष में हैं.

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से में रूबरू हुए अरुण चतुर्वेदी ने पुराने घटनाक्रमों के आधार पर चुनाव आयोग से मांग की है कि मतगणना के दौरान सत्तारूढ़ दल के नेता मतगणना को प्रभावित न करें. इसके इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं. चतुर्वेदी ने कहा कि इन चुनावों में भरतपुर में विधायक जाहिदा की पुत्री के सामने प्रत्याशी का नामांकन वापस करवाया गया.

अरुण चतुर्वेदी का कांग्रेस पर हमला

पढ़ें: पंचायत चुनाव में भाजपा को बहुमत का विश्वास, जरूरत पड़ी तो निर्दलीय का भी करेंगे इस्तकबाल - राजेंद्र राठौड़

वहीं सुभाष गर्ग और विधायक जोगिंदर अवाना के रिश्तेदारों के सामने खड़े होने वाले प्रत्याशियों का भी सत्ता के दम पर नामांकन वापस करवाया गया. उन्होंने कहा कि मंत्री भजन लाल जाटव की पुत्रवधू जहां से खड़ी हुई वहां पर भी मतदान के एक रात पहले लोगों पर अनैतिक दबाव बनवाया गया. वहां फर्जी मतदान की शिकायतें भी सामने आई है.

दल बदल कानून लागू करने के पक्ष में भाजपा

अन्य चुनाव की तरह पंचायत राज चुनाव में भी दल बदल कानून लागू करने के पक्ष में भाजपा है. पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अरूण चतुर्वेदी ने पंचायत राज चुनाव में भी दल बदल कानून लागू करने की पैरवी की है. चतुर्वेदी के अनुसार इस पर कानून बनाना राज्य सरकार का विषय है. लेकिन अगर दल बदल विरोधी कानून बना तो इन चुनावों में भी खरीद फरोख्त की आशंका कम होगी.

पढ़ें: पंचायत चुनाव का तीसरा चरण, कई दिग्गज प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर...यहां समझिए पूरा गणित

बयान देकर भी डोटासरा ने प्रभावित किया चुनाव

पत्रकार वार्ता के दौरान अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इन चुनाव के दौरान थर्ड ग्रेड टीचरों के तबादलों को लेकर नीति से जुड़ा बयान दिया था. जो सीधे तौर पर इन चुनाव को प्रभावित करने के मकसद से दिया गया बयान था. उन्होंने कहा कि अब भाजपा चाहती है कि शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा इस दिशा में जल्द काम करें ताकि थर्ड ग्रेड टीचरों का तबादला भी हो सके.

Last Updated : Sep 3, 2021, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.