ETV Bharat / city

जयपुर : व्यवस्थापकों के हित में बड़ा फैसला...9, 18 व 27 वर्ष की सेवा पर मिलेगा चयनित वेतनमान का लाभ - Pay scale benefits in Jaipur

जयपुर में सहकारी समितियों के हित में एक बड़ा फैसला लिया गया है. जिसमें अब व्यवस्थापकों व सहायक व्यवस्थापकों को 9, 18 व 27 वर्ष की सेवा पूरी करने पर चयनित वेतनमान का लाभ दिया जाएगा.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
प्रदेश में 9, 18 व 27 वर्ष की सेवा पर मिलेगा चयनित वेतनमान का लाभ
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 8:32 PM IST

जयपुर. प्रदेश में सहकारी समितियों के हित में बड़ा फैसला लिया गया है. जिसमें अब व्यवस्थापकों व सहायक व्यवस्थापकों को 9, 18 व 27 वर्ष की सेवा पूरी करने पर चयनित वेतनमान का लाभ दिया जाएगा. यह जानकारी सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने बुधवार को दी है. उन्होंने बताया कि व्यवस्थापकों की यह मांग लगभग 25 वर्षों से लंबित थी जिसे अब पूरा कर लिया गया है.

मंत्री आंजना ने बताया कि व्यवस्थापकों के हित में लिए गए फैसले से सहकारी समितियों की कार्यप्रणाली बेहतर होगी और उपभोक्ताओं व किसानों को अच्छी सेवाएं मिल सकेगी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के इस फैसले से लगभग सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों और सहायक व्यवस्थापकों को 9, 18 व 27 के चयनित वेतनमान का लाभ मिल सकेगा.

रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल ने बताया कि इस संबध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. जिसके बाद पात्र सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों को चयनित वेतनमान का लाभ मिलने से उन सहकारी समितियों को भी प्रेरणा मिलेगी जो हानि में चल रहे हैं. साथ ही ऐसी समितियां अब अपने व्यवसाय में बढ़ोतरी करेगी.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ : दो वर्ष से सहेज कर रखा तालाब में पानी, अब 300 लोगों को मिल रहा रोजगार...

सहकारिता मंत्री ने बताया कि चयनित वेतनमान का लाभ उन सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों व सहायक व्यवस्थापकों को मिलेगा जो सहकारी समितियां कम से कम विगत 3 वर्षों से निरंतर लाभ व वर्तमान में भी संचित लाभ की स्थिति में हो. साथ ही कहा कि गत वित्तीय वर्ष में समिति ने नियमानुसार आवश्यक निधियों, कोष में आवश्यक अनतरण किए जाने के बाद और संस्था के सदस्यों को लाभांश दिए जाने के पश्चात भी लाभ की स्थिति में हो.

जयपुर. प्रदेश में सहकारी समितियों के हित में बड़ा फैसला लिया गया है. जिसमें अब व्यवस्थापकों व सहायक व्यवस्थापकों को 9, 18 व 27 वर्ष की सेवा पूरी करने पर चयनित वेतनमान का लाभ दिया जाएगा. यह जानकारी सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने बुधवार को दी है. उन्होंने बताया कि व्यवस्थापकों की यह मांग लगभग 25 वर्षों से लंबित थी जिसे अब पूरा कर लिया गया है.

मंत्री आंजना ने बताया कि व्यवस्थापकों के हित में लिए गए फैसले से सहकारी समितियों की कार्यप्रणाली बेहतर होगी और उपभोक्ताओं व किसानों को अच्छी सेवाएं मिल सकेगी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के इस फैसले से लगभग सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों और सहायक व्यवस्थापकों को 9, 18 व 27 के चयनित वेतनमान का लाभ मिल सकेगा.

रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल ने बताया कि इस संबध में आदेश जारी कर दिए गए हैं. जिसके बाद पात्र सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों को चयनित वेतनमान का लाभ मिलने से उन सहकारी समितियों को भी प्रेरणा मिलेगी जो हानि में चल रहे हैं. साथ ही ऐसी समितियां अब अपने व्यवसाय में बढ़ोतरी करेगी.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ : दो वर्ष से सहेज कर रखा तालाब में पानी, अब 300 लोगों को मिल रहा रोजगार...

सहकारिता मंत्री ने बताया कि चयनित वेतनमान का लाभ उन सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों व सहायक व्यवस्थापकों को मिलेगा जो सहकारी समितियां कम से कम विगत 3 वर्षों से निरंतर लाभ व वर्तमान में भी संचित लाभ की स्थिति में हो. साथ ही कहा कि गत वित्तीय वर्ष में समिति ने नियमानुसार आवश्यक निधियों, कोष में आवश्यक अनतरण किए जाने के बाद और संस्था के सदस्यों को लाभांश दिए जाने के पश्चात भी लाभ की स्थिति में हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.