जयपुर. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2019 के अंतर्गत प्रदेश में 13 लाख पात्र बीमित किसानों को 2261 करोड़ रुपये के बीमा क्लेम का वितरण किया जा चुका है. बता दें कि ये कुल क्लेम का 91 प्रतिशत है. कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने इस पर एक बयान जारी किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ 2019 में कुल 2496 करोड़ रुपये के बीमा क्लेम का आकलन किया गया था. जिसमें से 2261 करोड़ रुपये के क्लेम का वितरण किया जा चुका है.
कटारिया ने कहा कि राज्य के 14 जिलों में खरीफ 2019 का पूरा क्लेम वितरित कर दिया गया है. वहीं अन्य 14 जिलों में भी कुल देय बीमा क्लेम में से अधिकांश भुगतान हो चुका है. शेष 5 जिलों के बकाया बीमा क्लेम के भुगतान की कार्रवाई की जा रही है. जिससे जल्द ही पात्र बीमित काश्तकारों को उनका बीमा मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें. कोरोना संकट में आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे राजस्थान के पुलिसकर्मी, ADG ट्रेनिंग के दिए तनाव कम करने के 11 टिप्स
लॉकडाउन में बांटा गया 2386 करोड़ का क्लेम
कोविड-19 महामारी के दौरान विपरीत परिस्थितियों में राज्य सरकार की ओर से विशेष प्रयास किये गए. जिससे 13 लाख बीमित किसानों को बीमा कंपनियों ने 2261 करोड़ रुपये के बीमा क्लेम का भुगतान करवाया है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 1 जनवरी 2019 से अब तक 6041 करोड़ रुपये के बीमा क्लेम का वितरण किया जा चुका है. जिसमें 42 लाख 31 हजार पात्र बीमित किसानों को राहत मिली है.