जयपुर. वंदे भारत मिशन के तहत रविवार को 5 फ्लाइट से 790 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे. इनमें किर्गिस्तान से दो, आबू धाबी और रास अल खैमाह एक-एक फ्लाइट जयपुर पहुंची. इस दौरान एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों के उतरने के बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई. साथ ही चिकित्सकों की टीम की ओर से मेडिकल चेकअप भी किया गया. वहीं, इमिग्रेशन के बाद सभी प्रवासी राजस्थानियों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन के लिए भिजवाया गया.
अभी तक आए 106 उड़ान से 16 हजार से अधिक प्रवासी
वंदे भारत मिशन का इस समय चौथा चरण चल रहा है. वहीं, अभी तक कि बात की जाए तो अभी तक कुल 106 फ्लाइट से 16 हजार से अधिक प्रवासियों को वापस भी लाया जा चुका है. अगर कोरोना संक्रमितों की बात की जाए तो कोरोना के सबसे अधिक मरीज कजाकिस्तान से आने वालों में पाए गए है.
30 जुलाई तक इन शहरों के लिए आएगी उड़ान
जानकारी के मुताबिक 30 जुलाई तक जयपुर में 9 अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट आएंगी. जिसके अंतर्गत कुवैत, शारजाह, बिश्केक से दो-दो फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. वहीं, आबू धाबी, दुबई और मस्कट से एक-एक फ्लाइट जयपुर आएगी. इसके साथ ही 23 जुलाई तक चार चार्टर विमान को भी परमिशन दे दी गई है. ऐसे में चार्टर विमान भी वंदे भारत मिशन के तहत जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेगी.
एयरपोर्ट को बार-बार किया जाता है सैनिटाइज
एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए खासा व्यवस्था की गई है. साथ ही एयरपोर्ट को बार-बार सैनिटाइज भी कराया जा रहा है. वहीं, हवाई किराया और होटल से लेकर सारा खर्चा यात्रियों को वहन करना है. एयरपोर्ट पर पहुंचे जिन यात्रियों में कोरोना के लक्षण नहीं होंगे, उनका इमिग्रेशन क्लीयरेंस कराया जा रहा है.