ETV Bharat / city

जयपुर में ओमीक्रोन का विस्फोट : दक्षिण अफ्रीका से लौटे परिवार समेत 9 मरीजों में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि..

राजस्थान में ओमीक्रोन का विस्फोट हुआ है. जयपुर में 9 मरीजों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. इसे लेकर अब स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. एक ही परिवार के 4 सदस्य हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे, लौटने के बाद वे एक शादी समारोह में शामिल हुए. इन 4 सदस्यों के साथ चपेट में आए 5 अन्य परिजन भी अब ओमीक्रोन की चपेट में हैं.

राजस्थान में ओमीक्रोन की दस्तक , 9 cases of Omicron
राजस्थान में ओमीक्रोन के नौ मरीज
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 7:49 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 8:27 PM IST

जयपुर. आखिरकार कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने राजस्थान में दस्तक दे दी. राजधानी जयपुर में 9 मरीजों में नया वेरिएंट देखने को मिला है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से आए चार संदिग्ध मरीजों और उनके संपर्क में आए अन्य पांच मरीजों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे.

सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि 9 मरीजों में कोरोना का नया वेरिएंट देखने को मिला है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से जयपुर आए 4 मरीजों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे. दरअसल यह चारों मरीज कोविड-19 संक्रमित थे. ऐसे में जब इन मरीजों कि कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई तो अन्य 5 मरीज भी इनके संपर्क में आए जिनकी जांच के बाद यह 5 मरीज भी संक्रमित भी पाए गए.

ऐसे में इन 9 मरीजों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे. जिनकी रिपोर्ट आने के बाद यह कंफर्म हुआ कि यह सभी मरीज कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से संक्रमित हैं. फिलहाल एहतियात के तौर पर इन मरीजों को आर यू एच एस अस्पताल में क्वॉरेंटाइन किया गया है. बताया जा रहा है कि फिलहाल इन सभी मरीजों की हालत ठीक है और सभी मरीज एसिंप्टोमेटिक बताए जा रहे हैं. इन 9 मरीजों में 3 बच्चे भी शामिल हैं.

एक ही परिवार के 4 सदस्य मिले थे पॉजीटिव

बता दें कि हाल ही में जयपुर के दादी का फाटक इलाके में रहने वाले एक ही परिवार के 4 सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. यह परिवार 25 नवंबर को साउथ अफ्रीका से लौटा था. परिवार में पति पत्नी और 2 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले थे. इन्हें एहतियात के तौर पर जयपुर में कोडिड ट्रीटमेंट के लिए डेडिकेटिड आरयूएचएस अस्पताल में रखा गया था. इन मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि के लिए इनके सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए. जिनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट के आधार पर आज इन लोगों में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि की गई है.

पढ़ें- Parsadilal meena kota visit: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा चिंतित, कहा- हर मरीज की कराई जाएगी जिनोम सीक्वेंसिंग

शादी में गया परिवार, 5 अन्य परिजनों में गया ओमीक्रोन

इससे पहले परिवार के सभी सदस्यों को संदिग्ध पाए जाने पर Quarantine में रखा गया. इनसे संपर्क में आए लोगों की सूचना एकत्रित की गई. इस परिवार की कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली गई तो पता चला कि जयपुर में हुई एक शादी में यह पूरा परिवार शामिल हुआ था. ऐसे में संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लिए गए. इनमें से एक बच्चे समेत 5 परिजनों में भी कोरोना संक्रमण पाया गया. इन सभी की जिनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट में भी अब ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है. जानकारी के मुताबिक 14 से अधिक लोगों से इस परिवार ने मुलाकात की थी. अब तक पॉजिटिव पाए गए 9 लोगों में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हो गई है.

इस तरह परिवार तक पहुंची मेडिकल टीम

जयपुर के दादी का फाटक स्थित आदर्श नगर में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला था. चिकित्सा विभाग ने कांटेक्ट ट्रेसिंग करते हुए व्यक्ति के परिवार के 14 अन्य सदस्यों के भी सैंपल उठाए, इनमें 4 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. पता चला कि ये चारों (पति पत्नी और दो बच्चे) हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे. इसके बाद चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर आया और इन सभी पॉजिटिव लोगों को आरयूएचएस अस्पताल में रखा है. यह परिवार दक्षिण अफ्रीका से दुबई होते हुए जयपुर पहुंचा था.

जयपुर में आज हुआ बीजेपी का सम्मेल, कांग्रेस भी रैली की तैयारी में

जयपुर में ओमीक्रोन का धमाका हो गया है. इसी दौर में आज जयपुर के सीतापुर में बीजेपी का जनप्रतिनिधि सम्मेलन हुआ है. जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी रही. दावा रहा कि इस सम्मेलन में पूरे प्रदेश से भाजपा के करीब 8 हजार जनप्रतिनिधि शामिल हुए. उधर दिल्ली में अनुमति न मिलने के बाद कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली का सेंटर जयपुर बन गया है. यह रैली 12 दिसंबर को जयपुर में ही प्रस्तावित है. कांग्रेस भी इस रैली में 2 लाख लोगों के जुटने के दावे कर रही है. राजधानी जयपुर में ओमीक्रोन विस्फोट के बाद अब राजनीतिक दल और राज्य सरकार भी कटघरे में है.

जयपुर. आखिरकार कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने राजस्थान में दस्तक दे दी. राजधानी जयपुर में 9 मरीजों में नया वेरिएंट देखने को मिला है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से आए चार संदिग्ध मरीजों और उनके संपर्क में आए अन्य पांच मरीजों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे.

सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि 9 मरीजों में कोरोना का नया वेरिएंट देखने को मिला है. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से जयपुर आए 4 मरीजों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे. दरअसल यह चारों मरीज कोविड-19 संक्रमित थे. ऐसे में जब इन मरीजों कि कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई तो अन्य 5 मरीज भी इनके संपर्क में आए जिनकी जांच के बाद यह 5 मरीज भी संक्रमित भी पाए गए.

ऐसे में इन 9 मरीजों के सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे. जिनकी रिपोर्ट आने के बाद यह कंफर्म हुआ कि यह सभी मरीज कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से संक्रमित हैं. फिलहाल एहतियात के तौर पर इन मरीजों को आर यू एच एस अस्पताल में क्वॉरेंटाइन किया गया है. बताया जा रहा है कि फिलहाल इन सभी मरीजों की हालत ठीक है और सभी मरीज एसिंप्टोमेटिक बताए जा रहे हैं. इन 9 मरीजों में 3 बच्चे भी शामिल हैं.

एक ही परिवार के 4 सदस्य मिले थे पॉजीटिव

बता दें कि हाल ही में जयपुर के दादी का फाटक इलाके में रहने वाले एक ही परिवार के 4 सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. यह परिवार 25 नवंबर को साउथ अफ्रीका से लौटा था. परिवार में पति पत्नी और 2 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले थे. इन्हें एहतियात के तौर पर जयपुर में कोडिड ट्रीटमेंट के लिए डेडिकेटिड आरयूएचएस अस्पताल में रखा गया था. इन मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि के लिए इनके सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए. जिनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट के आधार पर आज इन लोगों में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि की गई है.

पढ़ें- Parsadilal meena kota visit: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा चिंतित, कहा- हर मरीज की कराई जाएगी जिनोम सीक्वेंसिंग

शादी में गया परिवार, 5 अन्य परिजनों में गया ओमीक्रोन

इससे पहले परिवार के सभी सदस्यों को संदिग्ध पाए जाने पर Quarantine में रखा गया. इनसे संपर्क में आए लोगों की सूचना एकत्रित की गई. इस परिवार की कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली गई तो पता चला कि जयपुर में हुई एक शादी में यह पूरा परिवार शामिल हुआ था. ऐसे में संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लिए गए. इनमें से एक बच्चे समेत 5 परिजनों में भी कोरोना संक्रमण पाया गया. इन सभी की जिनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट में भी अब ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है. जानकारी के मुताबिक 14 से अधिक लोगों से इस परिवार ने मुलाकात की थी. अब तक पॉजिटिव पाए गए 9 लोगों में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हो गई है.

इस तरह परिवार तक पहुंची मेडिकल टीम

जयपुर के दादी का फाटक स्थित आदर्श नगर में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला था. चिकित्सा विभाग ने कांटेक्ट ट्रेसिंग करते हुए व्यक्ति के परिवार के 14 अन्य सदस्यों के भी सैंपल उठाए, इनमें 4 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. पता चला कि ये चारों (पति पत्नी और दो बच्चे) हाल ही में दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे. इसके बाद चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर आया और इन सभी पॉजिटिव लोगों को आरयूएचएस अस्पताल में रखा है. यह परिवार दक्षिण अफ्रीका से दुबई होते हुए जयपुर पहुंचा था.

जयपुर में आज हुआ बीजेपी का सम्मेल, कांग्रेस भी रैली की तैयारी में

जयपुर में ओमीक्रोन का धमाका हो गया है. इसी दौर में आज जयपुर के सीतापुर में बीजेपी का जनप्रतिनिधि सम्मेलन हुआ है. जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी रही. दावा रहा कि इस सम्मेलन में पूरे प्रदेश से भाजपा के करीब 8 हजार जनप्रतिनिधि शामिल हुए. उधर दिल्ली में अनुमति न मिलने के बाद कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली का सेंटर जयपुर बन गया है. यह रैली 12 दिसंबर को जयपुर में ही प्रस्तावित है. कांग्रेस भी इस रैली में 2 लाख लोगों के जुटने के दावे कर रही है. राजधानी जयपुर में ओमीक्रोन विस्फोट के बाद अब राजनीतिक दल और राज्य सरकार भी कटघरे में है.

Last Updated : Dec 5, 2021, 8:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.