ETV Bharat / city

बजट 2020: शिक्षा विभाग का 85 प्रतिशत बजट वेतन भत्ते में, स्कूलों के विकास के लिए सिर्फ 5 करोड़ का ही Budget

राजस्थान सरकार के बजट में सभी वर्गों को कुछ न कुछ खास मिला है. इसी बीच शिक्षा विभाग को 39 हजार 524 करोड़ रुपये का बजट मिला है. जो गए बजट से 812 करोड़ ज्यादा है.

no bag day in rajasthan  budget 2020 news  jaipur news  85 percent of education department  education department budget  budget will go to salary allowances
शिक्षा विभाग का 85 प्रतिशत बजट वेतन भत्ते में
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 5:22 PM IST

जयपुर. इस बजट का आकलन किया जाए तो बजट का 85 प्रतिशत हिस्सा यानि की 34 हजार करोड़ रुपए तो अधिकारी और शिक्षकों के वेतन भत्ते पर ही खर्च हो जाएगा. इसके बाद 65 हजार स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर, कंप्यूटर साइंस लैब, कमरों की मरम्मत सहित अन्य सुविधाओं के लिए महज 5.7 करोड़ रुपए बचते हैं, जो बेहद कम हैं.

शिक्षा विभाग का 85 प्रतिशत बजट वेतन भत्ते में

इसी कारण से आज प्रदेश की स्कूलों की हालत भयावह है. क्योंकि सरकार का आधे से ज्यादा बजट तो वेतन भत्ते में निकल जाता है. शिक्षकों ने कहा कि शिक्षा के बजट को बढ़ाना चाहिए था. उधर, बजट घोषणा में डीए को 12 से 17 प्रतिशत किया गया है, जिसकी सराहना शिक्षकों ने की है.

यह भी पढ़ेंः बजट में शिक्षा विभाग को मिली सौगातों से उत्साहित हैं डोटासरा, कहा- मौजूदा बजट मील का पत्थर साबित होगा

शिक्षकों ने कहा कि सरकार ने 1 जुलाई 2019 तक का डीए नकद दिया जाएगा. शिक्षा विभाग में शनिवार को 'नो बैग डे' सहित 41 हजार भर्तियों और कंप्यूटर शिक्षक कैडर बनाने की घोषणा सराहनीय है.

वहीं 167 ब्लॉक में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाने की घोषणा पुरानी है, जिसे सरकार ने अपने बजट में शामिल किया है. शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय, जोधपुर के भवन, खेल मैदान के विकास और उपकरणों के लिए 5 करोड़ की राशि के लिए सराहनीय है.

जयपुर. इस बजट का आकलन किया जाए तो बजट का 85 प्रतिशत हिस्सा यानि की 34 हजार करोड़ रुपए तो अधिकारी और शिक्षकों के वेतन भत्ते पर ही खर्च हो जाएगा. इसके बाद 65 हजार स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर, कंप्यूटर साइंस लैब, कमरों की मरम्मत सहित अन्य सुविधाओं के लिए महज 5.7 करोड़ रुपए बचते हैं, जो बेहद कम हैं.

शिक्षा विभाग का 85 प्रतिशत बजट वेतन भत्ते में

इसी कारण से आज प्रदेश की स्कूलों की हालत भयावह है. क्योंकि सरकार का आधे से ज्यादा बजट तो वेतन भत्ते में निकल जाता है. शिक्षकों ने कहा कि शिक्षा के बजट को बढ़ाना चाहिए था. उधर, बजट घोषणा में डीए को 12 से 17 प्रतिशत किया गया है, जिसकी सराहना शिक्षकों ने की है.

यह भी पढ़ेंः बजट में शिक्षा विभाग को मिली सौगातों से उत्साहित हैं डोटासरा, कहा- मौजूदा बजट मील का पत्थर साबित होगा

शिक्षकों ने कहा कि सरकार ने 1 जुलाई 2019 तक का डीए नकद दिया जाएगा. शिक्षा विभाग में शनिवार को 'नो बैग डे' सहित 41 हजार भर्तियों और कंप्यूटर शिक्षक कैडर बनाने की घोषणा सराहनीय है.

वहीं 167 ब्लॉक में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाने की घोषणा पुरानी है, जिसे सरकार ने अपने बजट में शामिल किया है. शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय, जोधपुर के भवन, खेल मैदान के विकास और उपकरणों के लिए 5 करोड़ की राशि के लिए सराहनीय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.