ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव: पहले चरण में 83.50 फीसदी मतदान, 2645663 मतदाताओं ने डाला वोट, जानें कहां हुआ कितना प्रतिशत मतदान...

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 1:00 AM IST

28 सितंबर को पहले चरण में 934 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच 83.50 फीसदी लोगों ने वोट डाला. सबसे अधिक 94.66 फीसदी मतदान बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना पंचायत समिति में हुआ. राज्य निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं को धन्यवाद दिया.

Rajasthan panchayat election 2020,  Rajasthan panchayat election
राजस्थान में पहले चरण के पंचायत चुनावों में 83.50 फीसदी मतदान हुआ

जयपुर. राज्य की 934 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पदों के लिए सोमवार को प्रथम चरण के चुनाव में 83.50 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सर्वाधिक मतदान बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना पंचायत समिति में हुआ, जहां 94.66 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित ने कोरोना के सभी प्रोटोकॉल की पालना करते हुए रिकॉर्ड वोटिंग के लिए मतदाताओं का आभार जताया है.

उन्होंने कहा कि मतदाताओं के सहयोग से और संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त कार्मिकों के समर्पण की भावना से प्रथम चरण के चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो सके हैं. उन्होंने सकारात्मक सहयोग के लिए मीडिया के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त किया, सचिव राजपुरोहित ने बताया कि अजमेर ग्रामीण में 78.90, केकड़ी में 86.28 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं, अलवर की लक्ष्मणगढ में 81.32, नीमराणा ग्राम पंचायत में 82.04, बांसवाड़ा की अरथुना पंचायत समिति में 81.86, बारां की अंता में 84.31, बाड़मेर के आदेल में 93.68, धोरीमन्ना में सर्वाधिक 94.66, पटौदी में 88.72 और सेडवा में 92.95, भरतपुर की कामां में 87.52, भीलवाड़ा के बदनोर में 82.08., बीकानेर के पुगल में 85.91, चूरू की तारानगर पंचायत समिति में 87.58, दौसा की महुआ में 81.02, लवाण में 83.73 और लालसोट में 82.21 प्रतिशत मतदान हुआ.

पढ़ें: कृषि कानूनों के विरोध में सामने आए पायलट, कहा- सरकार ने किसानों के हितों पर किया प्रहार

धौलपुर की बाड़ी में 86.11, श्रीगंगानगर की अनूपगढ़ 87.25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. हनुमानगढ़ की संगरिया ग्राम पंचायत में 90.63, जयपुर की आंधी में 85.07, किशनगढ़-रेनवाल में 81.59, फागी में 86.39, जैसलमेर की भनियाना में 89.29, जालोर की सायला में सबसे कम 66.18, जालोर की सरनाऊ में 88.87, झुंझुनू की अलीसर ग्राम पंचायत में 80.36, खेतड़ी में 79.23, सूरजगढ़ में 81.49, जोधपुर की आउ में 89.28, बावरी में 85.61, चामू में 88.13, जोधपुर की डेचू में 89.02, लोहावट में 92.76, मंडोर में 81.02, केरु में 86.33, फलौदी में 92.95, सेखला में 86.82, करौली के मासलपुर में 78.44, नागौर की डेगाना ग्राम पंचायत में 84.75, परबतसर 81.96, पाली की रायपुर में 78.58, पाली की रानी में 75.37, प्रतापगढ़ के धामोतर में 85.99, सवाई माधोपुर की बामनवास में 82.02, सवाई माधोपुर ग्राम पंचायत में 83.46, सीकर की पिपराली में 83.67 और सिरोही की शिवगंज ग्राम पंचायत में 74.02 प्रतिशत मतदान हुआ.

2645663 मतदाताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक पहले चरण में मतदाताओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ मतदान किया. ग्रामीण अंचल में मतदान के लिए सुबह से ही बूथों पर लंबी कतारें थी. सुबह 10 बजे तक प्रदेश भर में 19.10 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 12 बजे मतदान का प्रतिशत 37.99 तक पहुंच गया. वहीं, दोपहर 3 बजे तक प्रतिशत 64.68 तक जा पहुंचा और शाम बजे 5.30 बजे 81.48 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे. प्रदेश भर में कुल 83.50 फीसद मतदान सम्पन्न हुआ. कुल 31 लाख 68 हजार 646 मतदाताओं में से 26 लाख 45 हजार 663 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

जयपुर. राज्य की 934 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच पदों के लिए सोमवार को प्रथम चरण के चुनाव में 83.50 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सर्वाधिक मतदान बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना पंचायत समिति में हुआ, जहां 94.66 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित ने कोरोना के सभी प्रोटोकॉल की पालना करते हुए रिकॉर्ड वोटिंग के लिए मतदाताओं का आभार जताया है.

उन्होंने कहा कि मतदाताओं के सहयोग से और संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त कार्मिकों के समर्पण की भावना से प्रथम चरण के चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो सके हैं. उन्होंने सकारात्मक सहयोग के लिए मीडिया के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त किया, सचिव राजपुरोहित ने बताया कि अजमेर ग्रामीण में 78.90, केकड़ी में 86.28 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं, अलवर की लक्ष्मणगढ में 81.32, नीमराणा ग्राम पंचायत में 82.04, बांसवाड़ा की अरथुना पंचायत समिति में 81.86, बारां की अंता में 84.31, बाड़मेर के आदेल में 93.68, धोरीमन्ना में सर्वाधिक 94.66, पटौदी में 88.72 और सेडवा में 92.95, भरतपुर की कामां में 87.52, भीलवाड़ा के बदनोर में 82.08., बीकानेर के पुगल में 85.91, चूरू की तारानगर पंचायत समिति में 87.58, दौसा की महुआ में 81.02, लवाण में 83.73 और लालसोट में 82.21 प्रतिशत मतदान हुआ.

पढ़ें: कृषि कानूनों के विरोध में सामने आए पायलट, कहा- सरकार ने किसानों के हितों पर किया प्रहार

धौलपुर की बाड़ी में 86.11, श्रीगंगानगर की अनूपगढ़ 87.25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. हनुमानगढ़ की संगरिया ग्राम पंचायत में 90.63, जयपुर की आंधी में 85.07, किशनगढ़-रेनवाल में 81.59, फागी में 86.39, जैसलमेर की भनियाना में 89.29, जालोर की सायला में सबसे कम 66.18, जालोर की सरनाऊ में 88.87, झुंझुनू की अलीसर ग्राम पंचायत में 80.36, खेतड़ी में 79.23, सूरजगढ़ में 81.49, जोधपुर की आउ में 89.28, बावरी में 85.61, चामू में 88.13, जोधपुर की डेचू में 89.02, लोहावट में 92.76, मंडोर में 81.02, केरु में 86.33, फलौदी में 92.95, सेखला में 86.82, करौली के मासलपुर में 78.44, नागौर की डेगाना ग्राम पंचायत में 84.75, परबतसर 81.96, पाली की रायपुर में 78.58, पाली की रानी में 75.37, प्रतापगढ़ के धामोतर में 85.99, सवाई माधोपुर की बामनवास में 82.02, सवाई माधोपुर ग्राम पंचायत में 83.46, सीकर की पिपराली में 83.67 और सिरोही की शिवगंज ग्राम पंचायत में 74.02 प्रतिशत मतदान हुआ.

2645663 मतदाताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक पहले चरण में मतदाताओं ने पूरे जोश और उत्साह के साथ मतदान किया. ग्रामीण अंचल में मतदान के लिए सुबह से ही बूथों पर लंबी कतारें थी. सुबह 10 बजे तक प्रदेश भर में 19.10 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 12 बजे मतदान का प्रतिशत 37.99 तक पहुंच गया. वहीं, दोपहर 3 बजे तक प्रतिशत 64.68 तक जा पहुंचा और शाम बजे 5.30 बजे 81.48 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे. प्रदेश भर में कुल 83.50 फीसद मतदान सम्पन्न हुआ. कुल 31 लाख 68 हजार 646 मतदाताओं में से 26 लाख 45 हजार 663 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.