जयपुर. राजस्थान में कोरोना केस में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में शुक्रवार की सुबह 740 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं. वहीं पिछले 12 घंटों में 7 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. राजस्थान में कोरोना सभी जिलों में पैर पसार चुका है. शुक्रवार को सबसे ज्यादा कोरोना केस जयपुर में दर्ज किया गया है.
राजधानी में 115 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं जोधपुर से 89 अजमेर से 66, अलवर से 82, बांसवाड़ा से 11, बारां से 10, भरतपुर से 12, बीकानेर से 51, चित्तौड़गढ़ से 29, डूंगरपुर से 16, श्रीगंगानगर से 20, हनुमानगढ़ से 18, जालोर से 14, झालावाड़ से 14, झुंझुनू से 12, कोटा से 47, नागौर से 32, पाली से 21, राजसमंद से 24, सीकर से 28, सिरोही से 11 और उदयपुर से 18 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं.
राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सुबह की रिपोर्ट में अजमेर, जयपुर, सीकर, उदयपुर, राजसमंद में 1-1 और बीकानेर में 2 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा है. जिसके चलते मौत का आंकड़ा भी 1199 तक पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें. LIVE : 24 घंटे में रिकॉर्ड 96,551 नए मामले, 1209 मौतें
इसके अलावा राजस्थान में कुल 25 लाख 72 हजार 191 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 98 हजार 116 पहुंच चुकी है. वहीं पॉजिटिव कुल पॉजिटिव में से 24 लाख 72 हजार 374 सैंपल नेगिटिव आए हैं और 1701 केस अंडर प्रोसेस है. जबकि राजस्थान में कोरोना के 16427 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं.