जयपुर. राजस्थान रोड राइडर्स एवं साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आज से 73वीं नेशनल ट्रैक चैंपियनशिप (National Track Cycle Championship in jaipur) का आगाज हो रहा है. 24 से 28 दिसंबर तक होने वाली पांच दिवसीय नेशनल ट्रैक चैंपियनशिप में देश भर से आए खिलाड़ी भाग लेंगे.
पढ़ें- भारतीय बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों से निपटने में सक्षम: चेतेश्वर पुजारा
राजस्थान रोड राइडर्स और साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित हो रही इस चैंपियनशिप में अब तक देश भर के 700 से अधिक साइकिलिस्ट हिस्सा लेने के लिए जयपुर पहुंच गए हैं. साइकिलिस्ट के रहने, खाने और ट्रांसपोर्ट की समुचित व्यवस्था राजस्थान रोड राइडर्स की ओर से की गई है.
पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज भारत को देंगे चुनौती: मकाया एंटिनी
साइकिल चैंपियनशिप के लिए साइकिलिंग वैलोड्रम का संपूर्ण रिनोवेशन किया गया है. हाई मास्क लाइट के साथ वेलोड्रम में दूधिया रोशनी की जा रही है. चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर पूरी टीम तैयारी में लगी हुई है और साइकिलिस्ट में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.