जयपुर. प्रदेश में कोरोना लगातार बेकाबू होता नजर आ रहा है. गुरुवार को प्रदेश में 737 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, तो वहीं 8 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 27 हजार 174 हो गया है. वहीं, प्रदेश में 538 मरीजों की मौत इस बीमारी के चलते हो चुकी है. इसके अलावा बीते कुछ दिनों से जोधपुर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जोधपुर में गुरुवार को भी 141 नए पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं.
पढ़ें- Plasma Therapy के लिए चिकित्सा विभाग की नई व्यवस्था, Corona से ठीक हुए मरीजों की डिटेल करेगी तैयार
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को अजमेर से 48, अलवर से 58, बांसवाड़ा से 3, बाड़मेर से 34, भरतपुर से 16, भीलवाड़ा से 9, बीकानेर से 94, बूंदी से 5, चूरू से 14, दौसा से 2, धौलपुर से 21, डूंगरपुर से 6, हनुमानगढ़ से 1, जयपुर से 71, जालोर से 40, झुंझुनू से 12, जोधपुर से 141, करौली से 4, कोटा से 15, नागौर से 25, पाली से 51, प्रतापगढ़ से 3, सवाई माधोपुर से 2, सीकर से 5, सिरोही से 38, उदयपुर से 18 और अन्य राज्य से एक पॉजिटिव मरीज देखने को मिला है.
इसके अलावा प्रदेश में अब तक 11 लाख 51 हजार 952 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिसमें 11 लाख 19 हजार 188 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 5,590 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 19 हजार 970 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 19 हजार 435 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
पढ़ें- जयपुर के SMS अस्पताल में BSF जवान डोनेट करेंगे Plasma
वहीं, अब तक प्रदेश में 538 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अभी तक प्रदेश में 6666 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद है, जिसमें 6345 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 168 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.