ETV Bharat / city

पंचायत उपचुनाव-2021: 19 जिलों की 34 ग्राम पंचायत के उपचुनाव में 72.32% मतदान

राजस्थान के 19 जिलों की 34 ग्राम पंचायतों में रविवार को सरपंच पद के लिए हुए उपचुनाव में 72.32 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सबसे ज्यादा मतदान बाड़मेर जिले की धोरीमन्ना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत में हुआ, जहां 92.88 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले.

ग्राम पंचायत, उपचुनाव, पंचायत उपचुनाव 2021
उपचुनाव में 72.32% मतदान
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 9:54 PM IST

जयपुर. मुख्य निर्वाचन अधिकारी व सचिव चित्रा गुप्ता ने बताया कि 22 जिलों की कुल 48 ग्राम पंचायतों में से 8 ग्राम पंचायतों में कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया. जबकि 6 ग्राम पंचायतों के लिए उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए. इस तरह 19 जिलों की 34 ग्राम पंचायतों के 130 उम्मीदवारों का फैसला मतगणना के बाद हो पाएगा.

सभी मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल के साथ सुबह 7.30 बजे से मतदान शुरू हुआ. सुबह 10 बजे तक 19.08 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 12 बजे मतदान का प्रतिशत 38.39 तक पहुंच गया. दोपहर 3 बजे प्रतिशत 58.21 तक जा पहुंचा. शाम बजे 5.30 बजे 72.11 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. मतदान समाप्ति के बाद कुल 72.32 फीसदी मतदान दर्ज हुआ.

पढ़ें: राजस्थान राजनीति : गुट की नहीं, कांग्रेस की बात करें...विधायकों को नहीं मिलेगी राजनीतिक नियुक्ति, 13 अगस्त तक कैबिनेट विस्तार

सोमवार को 8 जिलों की 15 नगरपालिकाओं के 17 वार्डों के मतदान
राजस्थान के 8 जिलों की 15 नगरपालिकाओं के 17 वार्डों के लिए सोमवार यानी 26 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा. 28 जुलाई को प्रातः 8 बजे से मतगणना होगी. इस उपचुनाव के लिए 43 उम्मीदवार अपनी किस्मत चुनाव मैदान में आजमा रहे हैं. भरतपुर नगरपालिका में उम्मीदवार को निर्विरोध चुन लिया गया है. वहीं चूरू के रतननगर और हनुमानगढ़ की भादरा नगरपालिका में अध्यक्ष पद के लिए 5 अगस्त को चुनाव होगा.

जयपुर. मुख्य निर्वाचन अधिकारी व सचिव चित्रा गुप्ता ने बताया कि 22 जिलों की कुल 48 ग्राम पंचायतों में से 8 ग्राम पंचायतों में कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया. जबकि 6 ग्राम पंचायतों के लिए उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए. इस तरह 19 जिलों की 34 ग्राम पंचायतों के 130 उम्मीदवारों का फैसला मतगणना के बाद हो पाएगा.

सभी मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकॉल के साथ सुबह 7.30 बजे से मतदान शुरू हुआ. सुबह 10 बजे तक 19.08 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 12 बजे मतदान का प्रतिशत 38.39 तक पहुंच गया. दोपहर 3 बजे प्रतिशत 58.21 तक जा पहुंचा. शाम बजे 5.30 बजे 72.11 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले. मतदान समाप्ति के बाद कुल 72.32 फीसदी मतदान दर्ज हुआ.

पढ़ें: राजस्थान राजनीति : गुट की नहीं, कांग्रेस की बात करें...विधायकों को नहीं मिलेगी राजनीतिक नियुक्ति, 13 अगस्त तक कैबिनेट विस्तार

सोमवार को 8 जिलों की 15 नगरपालिकाओं के 17 वार्डों के मतदान
राजस्थान के 8 जिलों की 15 नगरपालिकाओं के 17 वार्डों के लिए सोमवार यानी 26 जुलाई को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किया जाएगा. 28 जुलाई को प्रातः 8 बजे से मतगणना होगी. इस उपचुनाव के लिए 43 उम्मीदवार अपनी किस्मत चुनाव मैदान में आजमा रहे हैं. भरतपुर नगरपालिका में उम्मीदवार को निर्विरोध चुन लिया गया है. वहीं चूरू के रतननगर और हनुमानगढ़ की भादरा नगरपालिका में अध्यक्ष पद के लिए 5 अगस्त को चुनाव होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.