जयपुर. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने गुरुवार को मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 9 क्विंटल 15 किलोग्राम गांजा बरामद किया था. इस प्रकरण में अब तक कुल 7 तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गिरफ्त में आए सभी तस्करों से लगातार पूछताछ की जा रही है.
पूछताछ में गैंग के सरगना ने यह खुलासा किया है कि वह पिछले 10 साल से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है और नागौर, अजमेर, जोधपुर के साथ-साथ जयपुर में भी मादक पदार्थों की सप्लाई करता है. पूछताछ में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अन्य तस्करों के भी नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीम जुटी हुई है.
पढ़ें- CIU टीम की बड़ी कार्रवाई, 9 क्विंटल गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रकरण में अब तक 7 तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं फरार चल रहे एक अन्य तस्कर की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि कमिश्नरेट स्पेशल टीम (सीएसटी) की ओर से जप्त किए गए 1000 किलो गांजे की अंतरराष्ट्रीय कीमत 5 से 10 करोड़ रुपए आंकी गई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आई गैंग के सरगना भोला प्रसाद गुप्ता ने बताया कि कि वह पिछले 10 वर्षों से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है.
पढ़ें- CIU टीम का नाम बदलकर रखा CST, कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने जारी किए आदेश
अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि पहले वह केवल जयपुर और उसके आसपास के क्षेत्र में मादक पदार्थों की कम मात्रा में तस्करी किया करता था, लेकिन दूसरे राज्यों के बड़े तस्करों के संपर्क में आने के बाद उसने बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी करना शुरू किया. उन्होंने बताया कि मणिपुर और उड़ीसा से मादक पदार्थों की तस्करी बड़े पैमाने पर कर नागौर, जोधपुर, अजमेर और जयपुर में सप्लाई करने का काम शुरू किया. फिलहाल, गिरफ्त में आए अन्य तस्करों से भी पूछताछ की जा रही है, जिसमें कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.