जयपुर. प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. खासकर पूर्वी राजस्थान में अब तक 14 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है. सवाई माधोपुर में तो झरने बह निकले हैं. यहां सामान्य से 104 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. बीते 24 घंटों में सवाई माधोपुर में 380 एमएम बारिश दर्ज की गई है. वहीं बारां में भी 255 एमएम बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.
कोटा के इटावा उपखंड़ में भी बारिश कहर बरपा रही है. बुधवार को सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि कोटा, बारां, बूंदी एवं झालावाड़ के कुछ इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं. प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में निर्देश दिए हैं. NDRF, SDRF एवं सिविल डिफेंस की टीमें मदद कार्य कर रही हैं. सेना से भी संपर्क किया गया है एवं जरूरत पड़ने पर सेना की मदद ली जाएगी.
पढ़ें : Weather Update : राजस्थान के 9 जिलों में भारी से अति बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी
राजधानी की अगर बात करें तो यहां सामान्य से 31 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है. हालांकि पश्चिमी राजस्थान में अभी सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. पूरे प्रदेश से अगर बात की जाए तो अब तक 234.9 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है. जो सामान्य से 7 फीसदी ज्यादा है.
हाड़ौती में बिगड़े हालात : कोटा शहर में 100 से ज्यादा कॉलोनियों में पानी भर गया है. देवली, अरब, बोरखेड़ा, अनंतपुरा, प्रेम नगर, थेगड़ा के 20,000 से ज्यादा मकानों में पानी भर गया है. जिससे तीन लाख के करीब आबादी प्रभावित हुई है. ड्रेनेज सिस्टम फेल होने के चलते सड़कों पर पानी का ठहराव जनता के लिए परेशानी बन गया है. कोटा बैराज के कैचमेंट एरिया में पानी की आवक से 5 गेट खोले गए हैं. वहीं बारिश के कहर के चलते गोबरिया बावड़ी अडंरपास के करीब एक नाले में गिरने से युवक की मौत हो गई.
वहीं कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश और आगे से नदियों में आ रहा पानी लोगो के लिए मुसीबत बन चुका है. जहा खातोली की पार्वती नदी में लगातार उफान आने के कारण रौद्र रूप देखने को मिला है. खातोली कस्बे की आधी आबादी पानी से जलगमन हो गई है. वहीं प्रशासन द्वारा स्थानीय स्तर पर राहत बचाव कार्य चलवाकर खातोली के करीब 400 परिवारों को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
पढ़ें: रौद्र रूप: Danger Mark से 13 मीटर ऊपर बह रही चंबल, बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं 50 से अधिक गांव
बीती आधी रात्रि मर खातोली की काली तलाई हनुमान मंदिर बस्ती में फंसे करीब 29 लोगों को एसडीआरएफ की टीमों ने सफल रेस्क्यू किया. एसडीआरएफ के इंचार्ज अशोक शर्मा ने बताया कि लगातार बारिश होने के कारण कहि न कही रेस्क्यू अभियान चलाने में परेशानियां आ रही है फिर मानव जीवन को बचाने की हर संभव कोशिश जारी रहेगी. वहीं डुंगरली पंचायत के गिरधर पूरा गांव में भी 20,25 लोगों के फंसे होने की सूचना आई, जहां प्रशासन पहुंचने के प्रयास कर रहा है.
चंबल में बढ़ रहा जलस्तर : राजस्थान के कई जिलों से होकर गुजर रही चंबल नदी में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. बुधवार सुबह अधिकारियों ने बताया कि यहां जलस्तर 143 मीटर पर पहुंच गया है. जिससे जंबल नदी के आस-पास बसे कई गांव जलमग्न हो गए हैं. वहीं NH-3 पर चंबल नदी का एक पुराना पुल भी डूब गया है. पुल के उपर करीब 10 फीट तक पानी की चादर चल रही है.
इन जिलों में जमकर बरसे मेघ :
जिला | बारिश | सामान्य | अधिक |
सवाई माधोपुर | 663.7 | 310.1 | 104 |
बारां | 602.8 | 395.7 | 52 |
कोटा | 486.7 | 366.8 | 32 |
करौली | 439.5 | 291.7 | 91 |
झालावाड़ | 474 | 399.1 | 19 |
बूंदी | 453.5 | 328 | 38 |
टोंक | 386.7 | 286.3 | 34 |
अलवर | 374 | 274.9 | 36 |
जयपुर | 358.4 | 273.9 | 31 |
भरतपुर | 351.4 | 259.1 | 36 |
धौलपुर | 336.5 | 282.8 | 19 |
चेतावनी : बुधवार को पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, करौली, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, धौलपुर, कोटा, बारां, दौसा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि अजमेर, जयपुर, अलवर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, टोंक जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.