जयपुर. कार्मिक विभाग ने 2019 बैच के राजस्थान कैडर के 7 आईएएस अफसरों को सहायक कलेक्टर एवं कार्यकारी मजिस्ट्रेट (प्रशिक्षु) के तौर पर जिलों में लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं. ये सभी लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय अकादमी से प्रोफेशनल कोर्स फेज वन का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद जिम्मेदारी संभालेंगे.
![Rajasthan news, राजस्थान कैडर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-jpr-05-iasdop-pkg-7203319_05052020195320_0505f_1588688600_670.jpeg)
कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया को बीकानेर, राहुल जैन को सिरोही, सलोनी खेमका को जयपुर, ऋषभ मंडल को भरतपुर, गिरधर को जालौर, डीएस नाना को उदयपुर और ललित गोयल को जोधपुर में सहायक कलेक्टर और कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाया गया है.
यह भी पढ़ें. पारिवारिक परेशानियों पर भारी लॉकडाउन, गुजरा भत्ता अटका और सहमति के बावजूद नहीं मिल रहे तलाक
विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय अकादमी से प्रोफेशनल कोर्स फेज वन का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद ये सभी प्रशिक्षु आईएएस निदेशक हरीश चंद्र माथुर राजस्थान स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के समक्ष 10 मई को अपनी उपस्थिति देंगे. इसके बाद ये संबंधित जिलों में जाएंगे.