जयपुर. दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम का असर लगातार देखने को मिल रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट पर रविवार को खराब मौसम के कारण करीब 7 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट की गई. इससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि बाद में 4 फ्लाइट्स को क्लीयरेंस मिलने के बाद दिल्ली रवाना कर दिया गया. वहीं, अभी भी 3 फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर क्लीयरेंस का इंतजार कर रही है.
बता दें कि रविवार को भी जयपुर एयरपोर्ट से वाराणसी जाने और आने वाली फ्लाइट को संचालन कारणों का हवाला देते हुए रद्द कर दिया गया था, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दिल्ली एयरपोर्ट पर बढ़ रहे एयर कंजक्शन और खराब मौसम के कारण फ्लाइट को डायवर्ट किया गया. वहीं, जयपुर से दिल्ली और कई शहरों के लिए जाने वाली फ्लाइट 2 से 3 घंटे की देरी से रवाना किया गया.
पढ़ें- महिला दिवस स्पेशल: लुप्त हो रही लेदर पर खूबसूरत कशीदाकारी, कला को बचाने के लिए बेटियां सीख रही कला
यह 7 फ्लाइट डायवर्ट होकर आई जयपुर
- कोलकाता से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की 6e-2489
- एयर इंडिया की वडोदरा से दिल्ली जाने वाली A1-824
- स्पाइसजेट की हैदराबाद से दिल्ली जाने वाली SG 471
- एयर इंडिया की अमृतसर से दिल्ली जाने वाली A1-454
- स्पाइसजेट की बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली SG-136
- इंडिगो की वडोदरा से दिल्ली जाने वाली 6E-2591
- एशिया की मुंबई से दिल्ली जाने वाली I5-715