जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. बुधवार सुबह 10.30 बजे आई रिपोर्ट में 690 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 83 हजार 853 पर पहुंच गया. इसके अलावा बीते 12 घंटों में 5 मरीजों की मौत के साथ ही प्रदेश में मरीजों की मौत का आंकड़ा 1074 हो गया है.
पढ़ें- उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी Corona पॉजिटिव, Tweet के जरिए दी जानकारी
राजधानी जयपुर में मंगलवार को एक बार फिर बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 124 नए पॉजिटिव केस राजधानी जयपुर से सामने आए. वहीं बीकानेर से 79, अजमेर से 70, उदयपुर से 27, बांसवाड़ा से 36, चूरू से 32, भरतपुर से 12, कोटा से 28, अलवर से 71, जोधपुर से 75, बारां से 20, डूंगरपुर से 19, चितौड़गढ़ से 11, झालावाड़ से 65, बाड़मेर से 12 और बूंदी से 19 मरीज मिले हैं.
पढ़ें : अब कांग्रेस MLA रफीक खान भी कोरोना पॉजिटिव, खाचरियावास को दी गई प्लाज्मा थेरेपी
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अलवर, बीकानेर, जयपुर और बांसवाड़ा में 1-1 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. जिसके चलते मौत का आंकड़ा भी 1074 पर पहुंच गया है. इसके अलावा राजस्थान में कुल 23,43,369 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 83,853 पहुंच चुकी है. वहीं, कुल पॉजिटिव में से 22,57,909 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 1,607 केस अंडर प्रोसेस हैं, जबकि प्रदेश में अब 14,514 कोरोना केस एक्टिव हैं.