जयपुर. राजधानी कि मुहाना थाना पुलिस ने फिजियोथैरेपी के नाम पर ब्लैकमेल करने वाले कपल को गिरफ्तार किया है. दोनों फिजियोथैरेपी के नाम पर लोगों के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते (Elderly Man balckmailed By Couple In jaipur) थे. थानाधिकारी लाखन सिंह खटाना ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक महिला गायत्री उर्फ पूजा और उसके साथी अबरार खान को गिरफ्तार किया है. ब्लैकमेल के प्रकरण को लेकर मनु मार्ग निवासी 66 वर्षीय वृद्ध ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी.
अपनी शिकायत में उन्होंने पूरा ब्यौरा दिया. बताया कि आरोपी महिला ने 30 अप्रैल को पीड़ित को फोन कर किराए पर कमरा लेने की बात कर शाम को कमरा देखने पीड़ित के पास पहुंच गई. कमरा दिखाया तो उसने पंसद नहीं आने का हवाला दिया और खुद को सवाई मानसिंह अस्पताल में नर्स और फिजियोथैरेपिस्ट बताया. आरोपी महिला ने परिवादी को किसी भी पुराने दर्द के लिए थैरेपी के लिए संपर्क करने को कहा.
पढ़ें-Rape and Blackmail Case : नाबालिग के साथ रेप व ब्लैकमेल करने का मामला, दो लोगों पर केस दर्ज
थैरेपी के लिए बुलाया और किया खेल: 5 मई को आरोपी महिला ने पीड़ित को फोन कर खुद को फ्री बताया और कमर दर्द के लिए थैरेपी देने को कहा. महिला के झांसे में आने के बाद पीड़ित उसके बताए पते पर पहुंचा तो महिला ने उसकी थैरेपी शुरू कर (Blackmail by Fake Physiotherapist ) दी. 5 मिनट बाद अचानक एक युवक कमरे का दरवाजा खोलकर अंदर घुसा जिसने खुद को महिला का पति बताया. इसके बाद उस युवक ने महिला के साथ पीड़ित का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. सिलसिला यहीं नहीं रुका उसने पीड़ित को बदनाम करने की धमकी देकर 10 लाख रुपए की मांग डिमांड की. इससे घबराए पीड़ित ने घर पहुंच अपने परिवार के सदस्यों को आपबीती बताई और शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शनिवार सुबह महिला और उसके कथित पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों से एक मोबाइल फोन और एक बोलेरो गाड़ी बरामद की है. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी अबरार खान के खिलाफ पूर्व में भी शिप्रापथ थाने में आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में 4 मुकदमे दर्ज पाए गए हैं. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिससे कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.