जयपुर. प्रदेश में रविवार को 66.78 प्रतिशत कोरोना टीकाकरण हुआ. प्रदेश की बात की जाए तो सबसे अधिक टीकाकरण का औसत रविवार को सीकर जिले में दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम टीकाकरण का औसत राजधानी जयपुर में रहा. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सभी 33 जिलों में 39318 लाभार्थी रजिस्टर्ड किए गए थे, जिनमें से 26255 हेल्थ वर्कर को टीका लगाया गया है.
प्रदेश में सबसे अधिक टीकाकरण का औसत सीकर जिले से दर्ज किया गया है. सीकर में 100.5 फीसदी टीकाकरण हुआ. सीकर जिले में 857 हेल्थ वर्कर रजिस्टर्ड थे, जिनमें 861 हेल्थ वर्कर ने टीका लगवाया. वही सबसे कम टीकाकरण जयपुर में दर्ज हुआ. जयपुर में 40.6 प्रतिशत टीकाकरण हुआ. जयपुर में 4294 हेल्थ वर्कर रजिस्टर्ड किए गए थे, जिनमें 1742 हेल्थ वर्कर को टीका लगाया गया. वहीं अन्य जिलों की बात की जाए, तो अजमेर में 1680, अलवर में 1458, बांसवाड़ा में 1621, बारां में 657, बाड़मेर में 453, भरतपुर में 427, भीलवाड़ा में 825, और बीकानेर में 592 हेल्थ वर्कर को टीका लगाया गया है.
यह भी पढ़ें- Corona Update : राजस्थान में 10 जिलों में कोरोना संक्रमण का कोई मामला नहीं, एक्टिव केस की संख्या घटकर हुई 3,147
वहीं बूंदी में 660, चित्तौड़गढ़ में 635, चूरू में 278, दौसा में 334, धौलपुर में 386, डूंगरपुर में 551, श्रीगंगानगर में 432, हनुमानगढ़ में 251, जैसलमेर में 437, जालौर में 555, झालावाड़ में 431, झुंझुनू में 522, जोधपुर में 1702, करौली में 362, कोटा में 898, नागौर में 2400, पाली में 579, प्रतापगढ़ में 117, राजसमंद में 436, सवाई माधोपुर में 732, सिरोही में 481, टोंक में 229, और उदयपुर में 2097 हेल्थ वर्कर को टीका लगाया गया है.