ETV Bharat / city

जयपुर : वंदे भारत मिशन के तहत 65 हजार प्रवासी लौटे राजस्थान....400 से ज्यादा विमानों का हुआ संचालन

कोरोना के चलते विदेशों में फंसे प्रवासियों को केंद्र सरकार वन्दे भारत मिशन चलाकर घर ला रही है. सोमवार को भी 2 इंटरनेशनल इवेकुशन फ्लाइट का संचलान हुआ. 1 स्पाइस जेट और 1 एयर अरेबिया की फ्लाइट जयपुर आई है.

भारत सरकार वन्दे भारत मिशन जयपुर,  वन्दे भारत मिशन प्रवासी राजस्थानी,  इंटरनेशनल इवेकुशन फ्लाइट वन्दे भारत मिशन,  Vande bharat Mission Jaipur,  Vande Bharat Mission Sanganer Airport Jaipur,  Government of India Vande bharat Mission Jaipur,  Vande Bharat Mission Overseas Rajasthani
विदेशो में फंसे प्रवासियों के लिए वंदे भारत मिशन
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 8:16 PM IST

जयपुर. देश और दुनिया मे कोरोना का कहर बना हुआ है. कोरोना के चलते विदेशो में फंसे प्रवासियों को केंद्र सरकार वन्दे भारत मिशन के तहत घर ला रही है. सोमवार को भी 2 इंटरनेशनल इवेकुशन फ्लाइट का संचलान हुआ है. 1 स्पाइस जेट की फ्लाइट और 1 एयर अरेबिया की फ्लाइट जयपुर आई है. जिसमें 300 प्रवासी वापस आये. सभी के जयपुर पहुंचने पर थर्मल एक्रीनिंग की गई. जिन यात्रियों को क्वॉरेंटाइन होना है, उन्हें राजस्थान रोडवेज की बसों से उनके गृह जिले में भिजवाया गया.

भारत सरकार वन्दे भारत मिशन जयपुर,  वन्दे भारत मिशन प्रवासी राजस्थानी,  इंटरनेशनल इवेकुशन फ्लाइट वन्दे भारत मिशन,  Vande bharat Mission Jaipur,  Vande Bharat Mission Sanganer Airport Jaipur,  Government of India Vande bharat Mission Jaipur,  Vande Bharat Mission Overseas Rajasthani
विदेशो में फंसे प्रवासियों के लिए वंदे भारत मिशन

अभी तक आई 400 से ज्यादा उड़ानें

एसीएस डॉ. सुबोध अग्रवाल की मानें तो अभी तक वन्दे भारत मिशन के तहत करीब 400 से ज्यादा उड़ानें जयपुर आई हैं. जिसके अंतर्गत करीब 65000 से अधिक प्रवासी राजस्थानियों को वापस जयपुर भी लाया जा चुका है. अभी वन्दे भारत मिशन के तहत फ्लाइट से प्रवसियों के आने का सिलसिला जारी है. अभी तक वन्दे भारत मिशन के तहत 400 लोग पॉजिटिव पाये गए हैं.

पढ़ें- राजस्थान में नये कोरोना की दस्तक: श्रीगंगानगर में एक साथ मिले 3 यूके स्ट्रेन पॉजिटिव

एयरपोर्ट किया जाता बार-बार सैनिटाइज

जयपुर एयरपोर्ट की सीनियर कमांडेंट वाईपी सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए व्यवस्था की गई है. साथ ही एयरपोर्ट को बार-बार सैनिटाइज भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हवाई किराया और होटल से लेकर सारा खर्चा यात्रियों को वहन करते हैं. एयरपोर्ट पर यात्रियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया गया है. जिन यात्रियों में कोरोना के लक्षण नहीं होते उनका इमीग्रेशन क्लियर करवा कर उनको होम क्वॉरेंटाइन भेज दिया जाता है.

सोमवार को एक फ्लाइट हुई शाहजहां के लिए रवाना

वंदे भारत मिशन के तहत राजस्थान में फंसे विदेशी लोगों को भी उनके देश भेजा जा रहा है. इसके लिए सोमवार को एयर बबल के तहत एक इंटरनेशनल फ्लाइट का संचालन हुआ. जिसके अंतर्गत 145 यात्रियों को लेकर फ्लाइट जयपुर से शारजाह रवाना हुई.

जयपुर. देश और दुनिया मे कोरोना का कहर बना हुआ है. कोरोना के चलते विदेशो में फंसे प्रवासियों को केंद्र सरकार वन्दे भारत मिशन के तहत घर ला रही है. सोमवार को भी 2 इंटरनेशनल इवेकुशन फ्लाइट का संचलान हुआ है. 1 स्पाइस जेट की फ्लाइट और 1 एयर अरेबिया की फ्लाइट जयपुर आई है. जिसमें 300 प्रवासी वापस आये. सभी के जयपुर पहुंचने पर थर्मल एक्रीनिंग की गई. जिन यात्रियों को क्वॉरेंटाइन होना है, उन्हें राजस्थान रोडवेज की बसों से उनके गृह जिले में भिजवाया गया.

भारत सरकार वन्दे भारत मिशन जयपुर,  वन्दे भारत मिशन प्रवासी राजस्थानी,  इंटरनेशनल इवेकुशन फ्लाइट वन्दे भारत मिशन,  Vande bharat Mission Jaipur,  Vande Bharat Mission Sanganer Airport Jaipur,  Government of India Vande bharat Mission Jaipur,  Vande Bharat Mission Overseas Rajasthani
विदेशो में फंसे प्रवासियों के लिए वंदे भारत मिशन

अभी तक आई 400 से ज्यादा उड़ानें

एसीएस डॉ. सुबोध अग्रवाल की मानें तो अभी तक वन्दे भारत मिशन के तहत करीब 400 से ज्यादा उड़ानें जयपुर आई हैं. जिसके अंतर्गत करीब 65000 से अधिक प्रवासी राजस्थानियों को वापस जयपुर भी लाया जा चुका है. अभी वन्दे भारत मिशन के तहत फ्लाइट से प्रवसियों के आने का सिलसिला जारी है. अभी तक वन्दे भारत मिशन के तहत 400 लोग पॉजिटिव पाये गए हैं.

पढ़ें- राजस्थान में नये कोरोना की दस्तक: श्रीगंगानगर में एक साथ मिले 3 यूके स्ट्रेन पॉजिटिव

एयरपोर्ट किया जाता बार-बार सैनिटाइज

जयपुर एयरपोर्ट की सीनियर कमांडेंट वाईपी सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए व्यवस्था की गई है. साथ ही एयरपोर्ट को बार-बार सैनिटाइज भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हवाई किराया और होटल से लेकर सारा खर्चा यात्रियों को वहन करते हैं. एयरपोर्ट पर यात्रियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया गया है. जिन यात्रियों में कोरोना के लक्षण नहीं होते उनका इमीग्रेशन क्लियर करवा कर उनको होम क्वॉरेंटाइन भेज दिया जाता है.

सोमवार को एक फ्लाइट हुई शाहजहां के लिए रवाना

वंदे भारत मिशन के तहत राजस्थान में फंसे विदेशी लोगों को भी उनके देश भेजा जा रहा है. इसके लिए सोमवार को एयर बबल के तहत एक इंटरनेशनल फ्लाइट का संचालन हुआ. जिसके अंतर्गत 145 यात्रियों को लेकर फ्लाइट जयपुर से शारजाह रवाना हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.