ETV Bharat / city

राजस्थान में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, संक्रमितों का आंकड़ा 54 हजार के पार...अब तक 810 मौतें

राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 620 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 54,290 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 810 लोगों की मौत हो चुकी है.

covid-19 News Rajasthan
प्रदेश में 620 नए कोरोना मामले आए सामने
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 11:47 AM IST

जयपुर. मंगलवार सुबह प्रदेश में 620 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 54,290 हो गया है. जबकि बीते 12 घंटों में 10 मरीजों की मौत हुई दर्ज की गई है और अब तक प्रदेश में 810 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं.

covid-19 News Rajasthan
प्रदेश में 620 नए कोरोना मामले आए सामने

मंगलवार सुबह सबसे अधिक केस सीकर और कोटा जिले से देखने को मिले हैं. आज सुबह सीकर से 143 और कोटा से 137 पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह अजमेर से 60, बाड़मेर से 35, चित्तौड़गढ़ से 4, डूंगरपुर से 14, जयपुर से 60, झालावाड़ से 40, कोटा से 137, नागौर से 52, पाली से 50, प्रतापगढ़ से 2 और राजसमंद से 14 पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं.

पढ़ें : कोटा में रिकॉर्ड 302 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने

प्रदेश में अब तक 17,54,897 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 16,99,840 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 767 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 39,273 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 36,524 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

covid-19 News Rajasthan
प्रदेश में अब तक 810 मौतें

वहीं, अब तक प्रदेश में 810 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अभी तक प्रदेश में 14,207 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं. जिसमें 8,699 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 189 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

जयपुर. मंगलवार सुबह प्रदेश में 620 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 54,290 हो गया है. जबकि बीते 12 घंटों में 10 मरीजों की मौत हुई दर्ज की गई है और अब तक प्रदेश में 810 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं.

covid-19 News Rajasthan
प्रदेश में 620 नए कोरोना मामले आए सामने

मंगलवार सुबह सबसे अधिक केस सीकर और कोटा जिले से देखने को मिले हैं. आज सुबह सीकर से 143 और कोटा से 137 पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह अजमेर से 60, बाड़मेर से 35, चित्तौड़गढ़ से 4, डूंगरपुर से 14, जयपुर से 60, झालावाड़ से 40, कोटा से 137, नागौर से 52, पाली से 50, प्रतापगढ़ से 2 और राजसमंद से 14 पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं.

पढ़ें : कोटा में रिकॉर्ड 302 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने

प्रदेश में अब तक 17,54,897 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 16,99,840 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 767 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 39,273 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 36,524 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

covid-19 News Rajasthan
प्रदेश में अब तक 810 मौतें

वहीं, अब तक प्रदेश में 810 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अभी तक प्रदेश में 14,207 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं. जिसमें 8,699 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 189 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.