जयपुर. जयपुर एसपी ग्रामीण शंकर दत्त शर्मा (SP Rural Shankar Dutt Sharma) ने तबादला आदेश जारी किया है. एसपी ने ग्रामीण पुलिस में बड़े स्तर पर हेड कांस्टेबलों के तबादले किए हैं. ग्रामीण पुलिस में कुल 62 पुलिस कांस्टेबलों के तबादले किए गए.
भगवान सहाय को थाना चंदवाजी, रामनिवास को कोटपूतली, गोपाल लाल को थाना आंधी, रतनलाल को चौकी जाटावाली थाना सामोद, महेंद्र सिंह को थाना कालाडेरा, बुधराम को थाना जमवारामगढ़, सरदार सिंह को थाना प्रागपुरा, संतोष कुमार को पुलिस लाइन, महावीर को थाना प्रागपुरा, धर्मपाल को थाना सरुण्ड, मदनलाल को पुलिस लाइन, हरिराम को थाना रेनवाल, जगफूल सिंह को पुलिस लाइन, शमशेर सिंह को चौकी कस्बा कोटपूतली थाना, कृष्ण लाल को पुलिस लाइन, भंवर लाल को थाना जमवारामगढ़, रमेश चंद्र को पुलिस लाइन, बाबूलाल को कालाडेरा, कुंदन सिंह को पुलिस लाइन, राधेश्याम को सीईओ कार्यालय गोविंदगढ़, श्रवण कुमार को थाना मनोहरपुर, महेंद्र सिंह को थाना कोटपूतली, करण सिंह को यातायात, रामनिवास को थाना अमरसर, हनुमान सहाय को यातायात, वीरेंद्र कुमार को थाना चंदवाजी, जगबीर सिंह को थाना शाहपुरा और हरिराम को थाना रेनवाल में ट्रांसफर किया गया है.
यह भी पढ़ें: राजसमंद सीट पर दिवंगत माहेश्वरी की बेटी की दावेदारी के लिए जयपुर दरबार तक लॉबिंग में जुटे नेता
सिद्धार्थ को पुलिस लाइन, पप्पू सिंह को चालानी गार्ड शाहपुरा, वीरेंद्र सिंह को यातायात, रामनिवास को थाना जोबनेर, राजेंद्र को पुलिस लाइन, सुंदरलाल को पुलिस लाइन, राजकुमार को थाना प्रागपुरा, शिवकरण को यातायात, छाजू राम को थाना जोबनेर, विजय कुमार को पुलिस लाइन, प्रभु दयाल को थाना शाहपुरा, सुभाष को थाना जोबनेर, बीरबल को मुख्यालय, रणजीत को थाना सरुण्ड, सोहन सिंह को चौकी जालसू थाना कालाडेरा, जसवंत यादव को थाना दूदू, हंसराज को सीओ शाहपुरा, सुंदरलाल को महिला थाना, रमेशचंद्र को थाना जोबनेर, बलदेव प्रसाद को थाना अमरसर, रामनिवास को थाना चंदवाजी, बाबूलाल को थाना गोविंदगढ़, वीर सिंह को थाना कोटपूतली, मोहनलाल को थाना विराटनगर, भूप सिंह को थाना सामोद, धर्मवीर को चौकी मनोहरपुर थाना मनोहरपुर, मनमोहन को चौकी निमेड़ा थाना फागी, बीरबल को थाना गोविंदगढ़ राजेंद्र कुमार को थाना सामोद गोरेलाल को थाना जमवारामगढ़, महेंद्र को थाना कालाडेरा, सूरजमल को सीओ कोटपूतली, नरेश कुमार को थाना विराटनगर और संतोष कुमार को थाना प्रागपुरा लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: गहलोत, माकन और डोटासरा के बीच राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर चला महामंथन, सीएम आवास पर आज होगी बैठक
अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की रामनगरिया थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अवैध शराब के मामले में आरोपी हनुमान सहाय मीणा को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 10 लीटर अवैध हथकढ़ देसी शराब बरामद की गई है. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: शिक्षा विभाग में फिर तबादलों का दौर, संशोधन आदेश भी जारी
अवैध गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की रामनगरिया थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए एक किलो 330 ग्राम अवैध गांजा के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में आरोपी हरकेश मीणा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से एक किलो 330 ग्राम अवैध गांजा और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.