जयपुर. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'युवा आक्रोश रैली' की तैयारियों को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों, मंत्रियों और विधायकों की बैठक शुरू हो चुकी है. इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट समेत कांग्रेस के आला नेता और जिला अध्यक्ष भी मौजूद रहे. बैठक की खास बात यह रही कि 16 सितंबर को बसपा की सदस्यता त्याग कर कांग्रेस का समर्थन देने वाले सभी 6 विधायक इस बैठक में शामिल हुए.
बसपा से कांग्रेस में आए विधायक राजेंद्र गुढ़ा, विधायक जोगिंदर अवाना, विधायक वाजिब अली, विधायक लाखन मीणा, विधायक दीपचंद खेरिया और विधायक संदीप यादव बैठक में शामिल हुए. बता दें कि हाल ही में इन सभी 6 विधायकों ने एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेसी की सदस्यता ग्रहण की थी.
पढ़ें- जयपुर: राहुल गांधी की होने वाली रैली की तैयारी को लेकर कांग्रेस मुख्यालय पर बैठक
इस दौरान ईटीवी भारत से खास बात करते हुए बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायकों ने कहा कि वो तो हमेशा ही कांग्रेस के साथ थे. उन्होंने कहा कि आज वो पहली बार नहीं बल्कि यहां आते रहे हैं. विधायकों ने कहा कि अब वो कांग्रेस के साथ हैं और आगे से हर कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आते रहेंगे और कांग्रेस की रीति-नीति का प्रचार करेंगे.