जयपुर. देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में अभी भी बड़ी संख्या में भारतीय विदेशों में फंसे हुए हैं, वहीं केंद्र सरकार द्वारा विदेशों में फंसे प्रवासी लोगों के लिए वंदे भारत मिशन चलाकर उन्हें वापस अपने राज्य में लाया जा रहा है.
ऐसे में वंदे भारत मिशन की बात की जाए, तो वंदे भारत मिशन के तहत 2 अतिरिक फ्लाइट से 4 अगस्त तक 6 उड़ानों से प्रवासी राजस्थानी भी जयपुर आएंगे. अतिरिक्त मुख्य सचिव खान और पेट्रोलियम और संयोजक एअरसेल डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि, 25 जुलाई से 4 अगस्त के बीच बिस्केक से 2 और दुबई, मुस्कट, शारजंहा और दोहा से 1-1 फ्लाइट जयपुर आएंगी.
पढ़ेंः राजस्थान के सियासी महासंग्राम में राहुल गांधी की एंट्री, Tweet कर कही ये बड़ी बात...
अभी तक आ चुके 18 हजार 388 प्रवासी
वहीं अतिरिक्त मुख्य सचिव खान एवं पेट्रोलियम और संयोजक एअरसेल सुबोध अग्रवाल की मानें तो वंदे भारत मिशन के इस चौथे चरण में आई फ्लाइट को मिलाकर अभी तक 116 फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर आ चुकी है. इन फ्लाइट के अंतर्गत प्रवासियों की बात की जाए तो करीब 18 हजार 388 प्रवासी राजस्थानियों को वापस विदेशों से उनके राज्य राजस्थान भी लाया जा चुका है.
अग्रवाल ने बताया कि सभी की एयरपोर्ट पहुंचने पर मेडिकल चेकअप भी कराया जाता है. इसके साथ ही अग्रवाल से जब पॉजिटिव मरीजों के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि सबसे अधिक मरीज कजाकिस्तान से आ रहे विद्यार्थी निकल रहे हैं.
पहली फ्लाइट आई थी 22 मई को
बता दें कि वंदे भारत मिशन के पहले चरण की पहली फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर 22 मई को आई थी. यह फ्लाइट लंदन से जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची थी. इस फ्लाइट के अंतर्गत 149 प्रवासी राजस्थानी को जयपुर भी लाया गया था.
इसके साथ ही वंदे भारत मिशन की उड़ानों के साथ ही अब चार्टर्ड फ्लाइट भी जयपुर एयरपोर्ट पर आ रही है. इसके साथ ही सुबोध अग्रवाल की माने तो जयपुर एयरपोर्ट पर संयुक्त निदेशक मेडिकल डॉक्टर भंडारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर निर्मल जैन और उनकी टीम के द्वारा मेडिकल चेकअप तक की सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं.
इसके साथ ही जयपुर एयरपोर्ट पर क्वॉरेंटाइन अधिकारी बीसी गंगवाल, उप निदेशक पर्यटन उपेंद्र सिंह शेखावत और उनकी टीम के द्वारा संस्थागत क्वॉरेंटाइन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. इसके साथ ही दूसरी ओर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और एयरपोर्ट के अधिकारियों के द्वारा जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर रखा है.