जयपुर. राजस्थान में कोरोना वायरस का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार की सुबह 10.30 बजे की रिपोर्ट में 595 नए पॉजिटिव केस के साथ दिन की शुरुआत हुई. वहीं 10 कोरोना संक्रमितों की मौत भी दर्ज की गई. जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 55,482 हो गया.
हालांकि, जयपुरवासियों के लिए अच्छी खबर है कि आज सुबह की रिपोर्ट में एक भी पॉजिटिव नहीं आया. वहीं प्रदेश में बुधवार को जिन जिलों से नए कोरोना संक्रमित केस दर्ज हुए हैं, उसमें सबसे ज्यादा 115 नए केस केवल बीकानेर से सामने आए हैं. इसके साथ ही धौलपुर से 107, जोधपुर से 96, नागौर से 28, उदयपुर से 38, सीकर से 5, बूंदी से 74, अजमेर से 56, झुंझुनू से 17, डूंगरपुर 1, भीलवाड़ा से 33, बाड़मेर से 8 और चितौड़गढ़ से 17 नए केस सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें : चूरू में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 738
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सुबह की रिपोर्ट में दौसा में 1, कोटा-पाली-टोंक में 2-2 और जालोर में 3 संक्रमितों की मौत हुई है. जिसके चलते मौत का आंकड़ा भी 821 तक पहुंच गया है. इसके अलावा राजस्थान में कुल 1784992 सैंपल लिए गए. जिसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 55482 पहुंच चुकी है. वहीं पॉजिटिव कुल पॉजिटिव में से 1727722 सैंपल नेगिटिव आए हैं और 1788 केस अंडर प्रोसेस हैं, जबकि प्रदेश में अब 14,103 कोरोना केस एक्टिव है.