जयपुर. राजस्थान पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं. राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश में 59 पुलिस इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर किए हैं. इनमें 12 इंस्पेक्टरों की जयपुर कमिश्नरेट में एंट्री हुई है. आदेश एडीजी कार्मिक अनिल पालीवाल ने जारी किए हैं.
प्रदेश में अलग-अलग रेंज में पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टरों को इधर-उधर किया गया है. स्वयं के प्रार्थना पत्र और प्रशासकीय आधार पर ट्रांसफर किए गए हैं. वहीं जयपुर पुलिस कमिश्नरेट से 11 पुलिस इंस्पेक्टरों का अन्य रेंज में ट्रांसफर किया गया है.
इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
इंस्पेक्टर कमल किशोर सुथार को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट से जोधपुर रेंज, कमल चंद मीणा को कोटा रेंज से उदयपुर रेंज, मनोहर लाल मीणा को भरतपुर रेंज से जयपुर रेंज, किशोर सिंह भदोरिया को जयपुर कमिश्नरेट से भरतपुर रेंज, रजनीश कुमार को भरतपुर रेंज से जयपुर कमिश्नरेट, दुलीचंद को जोधपुर रेंज से आयुक्तालय जयपुर, नरेश कुमार मीणा को भरतपुर रेंज से आयुक्तालय जयपुर, नाथू लाल मीणा को भरतपुर रेंज से जयपुर रेंज, मांगीलाल मीणा को जयपुर रेंज से एटीएस एसओजी, आसाराम गुर्जर को आयुक्तालय जयपुर से एटीएस एसओजी, किशोर सिंह भाटी को जोधपुर रेंज से आयुक्तालय जोधपुर, मंजू लता को सीआईडी सीबी से जीआरपी रेंज, नरेंद्र कुमार पारीक को भरतपुर रेंज से आयुक्तालय जयपुर, सुनील शर्मा को एसओजी से जयपुर रेंज, भुराराम खिलेरी को अजमेर रेंज से एटीएस एसओजी में लगाया गया है.
पढ़ें- Special : कंपकंपाती ठंड...फुटपाथ पर आशियाना...फिर भी नहीं पसीज रहा सरकार का दिल
अजय कांत रतूड़ी को अजमेर रेंज से सीआईडी सीबी, सुरेंद्र कुमार सैनी को आयुक्तालय जयपुर से जयपुर रेंज, विजय सिंह को जयपुर रेंज से आयुक्तालय जयपुर, दौलत राम को भरतपुर रेंज से सीआईडी सीबी, विकास चंद को सीआईडी सीबी से भरतपुर रेंज, धनराज मीणा को कोटा रेंज से भरतपुर रेंज, मुकेश कुमार जोशी को जयपुर रेंज से आयुक्तालय जयपुर, चेनाराम बेडा को जोधपुर रेंज से आयुक्तालय जयपुर, विष्णु कुमार खत्री को एटीएस से आयुक्तालय जयपुर, दयाराम मीणा को कोटा रेंज से एटीएस एसओजी, अमीचंद को उदयपुर रेंज से अजमेर रेंज, अशोक कुमार मीणा को अजमेर रेंज से सीआईडी सीबी, संग्राम सिंह भाटी को आयुक्तालय जयपुर से आयुक्तालय जोधपुर, अनिल देव कल्ला को एटीएस से सीआईडी सीबी, रमेश कुमार शर्मा का आयुक्तालय जोधपुर से कोटा रेंज में तबादला किया गया है.
पुष्पेंद्र झांझरिया को बीकानेर रेंज से कोटा रेंज, उमेश गौतम को जेडीए जयपुर से सीआईडी सीबी, संगीता बंजारा को सीआईडी सीबी से उदयपुर रेंज, अरुण कुमार को आयुक्तालय जयपुर से भरतपुर रेंज, भोजाराम जाट को जयपुर रेंज से भरतपुर रेंज, बनवारीलाल को आयुक्तालय जयपुर से सीआईडी सीबी, जयराम जाट को सीआईडी सीबी से कोटा रेंज, नरेंद्र कुमार मीणा को अजमेर रेंज से सीआईडी सीबी, बलराज सिंह मान को आयुक्तालय जोधपुर से बीकानेर रेंज, नवीन खंडेलवाल को आयुक्तालय जयपुर से सीआईडी सीबी, वीरेंद्र सिंह को आयुक्तालय जयपुर से सीआईडी सीबी, सतपाल विश्नोई को आयुक्तालय जोधपुर से बीकानेर रेंज, राजपाल सिंह को अजमेर रेंज से आयुक्तालय जयपुर, करण सिंह राठौड़ को जयपुर रेंज से भरतपुर रेंज, करणी सिंह शेखावत को भरतपुर रेंज से जयपुर, कुशाल सिंह को कोटा रेंज से जयपुर रेंज, राजेश कुमार मीणा को कोटा रेंज से जयपुर रेंज, सुनील कुमार गुप्ता को जीआरपी रेंज से भरतपुर रेंज, अमर सिंह रत्नु को कोटा रेंज से जोधपुर रेंज, अनिल कुमार मुंड को भरतपुर रेंज से आयुक्तालय जयपुर लगाया गया है.
पढ़ें- Special : टैक्स वसूली में निगम की 'अढाई कोसिया' चाल...निजी कंपनी ने 75 दिन में वसूले महज 6 करोड़
अमित कुमार को जयपुर रेंज से भरतपुर रेंज, अशोक बिश्नोई को बीकानेर रेंज से कोटा रेंज, ममता मीणा को सीआईडी सीबी से आयुक्तालय जयपुर, राकेश कुमार ख्यालिया को जयपुर रेंज से जोधपुर रेंज, श्याम सिंह रत्नु को कोटा रेंज से उदयपुर रेंज, हुकुम सिंह को भरतपुर रेंज से आयुक्तालय जयपुर, नंदलाल जाट को आयुक्तालय जयपुर से जयपुर रेंज, अजय कुमार को आयुक्तालय जयपुर से अजमेर रेंज और रणवीर सिंह का बीकानेर रेंज से सीआईडी सीबी में ट्रांसफर किया गया है.
वही जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में भी ट्रांसफर किए गए हैं. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में 19 कांस्टेबलों के ट्रांसफर किए गए हैं. वही 5 कांस्टेबल चालकों को भी इधर से उधर किया गया है. 11 हेड कांस्टेबल, एक सब इंस्पेक्टर और एक सहायक उप निरीक्षक का भी तबादला किया गया है.