जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा दर्ज किया जा रहा है. सोमवार सुबह प्रदेश में 585 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 71 हजार 194 हो गई है.
प्रदेश में सोमवार की सुबह सबसे अधिक पॉजिटिव केस जोधपुर और जयपुर से देखने को मिले हैं. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह अलवर से 41, बांसवाड़ा से 11, बाड़मेर से 27, भीलवाड़ा से 42, चूरू से 30, हनुमानगढ़ से 17, जयपुर से 167, जालोर से 3, जोधपुर से 182, कोटा से 40 और प्रतापगढ़ से 25 कोरोना के मामले देखने को मिले हैं. साथ ही उदयपुर में 1, सीकर में 1, अजमेर में 1 और उदयपुर में 3 पॉजिटिवों की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें. LIVE : पिछले 24 घंटों में 61,408 नए मामले, 836 मौतें
इसके अलावा प्रदेश में अब तक 21 लाख 22 हजार 395 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 20 लाख 48 हजार 693 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 2508 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 55 हजार 443 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. साथ ही 54 हजार 805 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
वहीं, अब तक प्रदेश में 961 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है और अभी तक राजस्थान में कोरोना के 14790 एक्टिव केस मौजूद हैं. जिसमें 9148 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 189 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.