ETV Bharat / city

जयपुर नगर निगम चुनाव: हेरिटेज से आगे निकला ग्रेटर, 58.31 फीसदी हुआ मतदान

निगम चुनाव में दूसरे चरण में नगर निगम ग्रेटर में रविवार को चुनाव संपन्न हो गए. चुनाव में कोरोना भी मतदाताओं की रफ्तार नहीं रोक पाया. इन चुनावों में नगर निगम ग्रेटर में 58.31 फीसदी मतदान हुआ. नगर निगम हेरिटेज में 29 अक्टूबर को हुए चुनाव में 57. 82 फीसदी मतदान हुआ था, इस तरह से मतदान के मामले में नगर निगम ग्रेटर हेरिटेज से आगे निकल गया. मतदान के बाद ईवीएम मशीनें राजस्थान कॉलेज में जमा करवा दी गई है. 3 नवंबर को मतगणना होगी.

मतदान प्रतिशत, जयपुर नगर निगम चुनाव, Voting Percentage,  Jaipur Greater Municipal Corporation election
जयपुर नगर निगम ग्रेटर में 58.31 फीसदी हुआ मतदान
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 4:21 AM IST

जयपुर. नगर निगम ग्रेटर में रविवार को 150 वार्डों में चुनाव हुए. इन चुनाव में 12 लाख 29 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने 686 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया. इन 686 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है. मतदान रविवार सुबह 7:30 बजे शुरू हुआ था और शाम 5:30 बजे खत्म हुआ.

जयपुर नगर निगम ग्रेटर में 58.31 फीसदी हुआ मतदान

बता दें कि, सुबह धीमी गति से शुरू हुआ मतदान धीरे धीरे बढ़ता रहा और शाम तक यह 57.98 तक पहुंच गया. नगर निगम के ग्रेटर में सुबह 10:00 बजे तक 15.76, 1 बजे तक 34. 23 और 3:00 बजे तक 45 .83 और 5:30 पर 57 .98 फ़ीसदी मतदान हुआ. इसके बाद अंतिम मतदान प्रतिशत 58.31 रहा.

7 लाख से अधिक मतदाताओं ने डाला वोट

नगर निगम ग्रेटर में कुल 12 लाख 29 हजार मतदाताओं को वोट डालना था. इनमें से मात्र 7 लाख 12 हजार मयदाताओं ने ही अपने मताधिकार का उपयोग किया. ग्रेटर की विधानसभा क्षेत्र विद्याधर नगर में सबसे अधिक 62.54 और सबसे कम मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 50. 14 फ़ीसदी मतदान हुआ.

विधानसभा वार मतदान प्रतिशत

विधानसभा10 बजे तक (मतदान प्रतिशत में) 1 बजे तक (मतदान प्रतिशत में) 3 बजे तक (मतदान प्रतिशत में) 5.30 बजे तक (मतदान प्रतिशत में)
विद्याधर नगर17.87 37.68 49.6462.54
झोटवाड़ा14.8532.7143.90 56.00
सांगानेर15.7334.1946.0858.28
बगरू17.0937.0948.85 60.76
मालवीय नगर12.3828.1739.0250.14

कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने भी किया मतदान

नगर निगम ग्रेटर में चुनाव के दौरान रविवार को 48 कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने भी अपना मताधिकार का उपयोग किया. पॉजिटिव मरीजों के मतदान के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई थी. इन्हें सबसे अंत में मतदान के लिए बुलाया गया. इनके लिए 5:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक का समय तय किया गया था. इन्हें मतदान के लिए पूरी कोविड-19 गाइड लाइन की पालना करनी थी. मतदाताओं को पीपीई किट सहित अन्य सुरक्षा सामग्री पहनकर आना था. 29 अक्टूबर को हुए चुनाव में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने मतदान किया था. मरीजों को अपने खर्चे पर ही पीपीई किट पहन कर आना था, जिसके कारण कम संख्या में पॉजिटिव मरीज मतदान करने पहुंचे, हेरिटेज नगर निगम के मुकाबले गेटर में अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने मतदान किया.

ये पढ़ें: नगर निगम चुनाव के दूसरे चरण में 59.96 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

फर्जी मतदान की आई शिकायतें

नगर निगम ग्रेटर में रविवार को मतदान के दौरान फर्जी मतदान की शिकायतें भी आती रही. कई जगह मतदाता की जगह कोई और व्यक्ति उनका वोट डाल गया. झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 में मतदाता जब वोट डालने पहुंचे तो पता चला कि उसकी जगह कोई और ही वोट डाल गया. इसके बाद केंद्र पर हंगामा हो गया. मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र की 137 में टोंक फाटक स्थित एक बूथ पर फर्जी मतदान का मामला सामने आया. इसी तरह से हरमाड़ा में वार्ड नंबर 2 में प्रत्याशी की बेटी की ओर से फर्जी मतदान की भी शिकायत आई थी, हालांकि जिला कलेक्ट्रेट में बने कंट्रोल रूम में इस तरह की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई.

ईवीएम मशीन हुई खराब

नगर निगम जयपुर में रविवार को मतदान के दौरान तेरह ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना भी प्राप्त हुई. इन्हें या तो ठीक किया गया या इसकी जगह दूसरी मशीनें बदल दी गई. मतदान शुरू होते ही बगरू विधानसभा में 9 ईवीएम मशीन खराब हो गई. इसके अलावा झोटवाड़ा और विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में भी ईवीएम मशीन खराब हो गई.

जयपुर. नगर निगम ग्रेटर में रविवार को 150 वार्डों में चुनाव हुए. इन चुनाव में 12 लाख 29 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने 686 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया. इन 686 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है. मतदान रविवार सुबह 7:30 बजे शुरू हुआ था और शाम 5:30 बजे खत्म हुआ.

जयपुर नगर निगम ग्रेटर में 58.31 फीसदी हुआ मतदान

बता दें कि, सुबह धीमी गति से शुरू हुआ मतदान धीरे धीरे बढ़ता रहा और शाम तक यह 57.98 तक पहुंच गया. नगर निगम के ग्रेटर में सुबह 10:00 बजे तक 15.76, 1 बजे तक 34. 23 और 3:00 बजे तक 45 .83 और 5:30 पर 57 .98 फ़ीसदी मतदान हुआ. इसके बाद अंतिम मतदान प्रतिशत 58.31 रहा.

7 लाख से अधिक मतदाताओं ने डाला वोट

नगर निगम ग्रेटर में कुल 12 लाख 29 हजार मतदाताओं को वोट डालना था. इनमें से मात्र 7 लाख 12 हजार मयदाताओं ने ही अपने मताधिकार का उपयोग किया. ग्रेटर की विधानसभा क्षेत्र विद्याधर नगर में सबसे अधिक 62.54 और सबसे कम मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 50. 14 फ़ीसदी मतदान हुआ.

विधानसभा वार मतदान प्रतिशत

विधानसभा10 बजे तक (मतदान प्रतिशत में) 1 बजे तक (मतदान प्रतिशत में) 3 बजे तक (मतदान प्रतिशत में) 5.30 बजे तक (मतदान प्रतिशत में)
विद्याधर नगर17.87 37.68 49.6462.54
झोटवाड़ा14.8532.7143.90 56.00
सांगानेर15.7334.1946.0858.28
बगरू17.0937.0948.85 60.76
मालवीय नगर12.3828.1739.0250.14

कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने भी किया मतदान

नगर निगम ग्रेटर में चुनाव के दौरान रविवार को 48 कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने भी अपना मताधिकार का उपयोग किया. पॉजिटिव मरीजों के मतदान के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई थी. इन्हें सबसे अंत में मतदान के लिए बुलाया गया. इनके लिए 5:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक का समय तय किया गया था. इन्हें मतदान के लिए पूरी कोविड-19 गाइड लाइन की पालना करनी थी. मतदाताओं को पीपीई किट सहित अन्य सुरक्षा सामग्री पहनकर आना था. 29 अक्टूबर को हुए चुनाव में 14 कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने मतदान किया था. मरीजों को अपने खर्चे पर ही पीपीई किट पहन कर आना था, जिसके कारण कम संख्या में पॉजिटिव मरीज मतदान करने पहुंचे, हेरिटेज नगर निगम के मुकाबले गेटर में अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने मतदान किया.

ये पढ़ें: नगर निगम चुनाव के दूसरे चरण में 59.96 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

फर्जी मतदान की आई शिकायतें

नगर निगम ग्रेटर में रविवार को मतदान के दौरान फर्जी मतदान की शिकायतें भी आती रही. कई जगह मतदाता की जगह कोई और व्यक्ति उनका वोट डाल गया. झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 में मतदाता जब वोट डालने पहुंचे तो पता चला कि उसकी जगह कोई और ही वोट डाल गया. इसके बाद केंद्र पर हंगामा हो गया. मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र की 137 में टोंक फाटक स्थित एक बूथ पर फर्जी मतदान का मामला सामने आया. इसी तरह से हरमाड़ा में वार्ड नंबर 2 में प्रत्याशी की बेटी की ओर से फर्जी मतदान की भी शिकायत आई थी, हालांकि जिला कलेक्ट्रेट में बने कंट्रोल रूम में इस तरह की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई.

ईवीएम मशीन हुई खराब

नगर निगम जयपुर में रविवार को मतदान के दौरान तेरह ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना भी प्राप्त हुई. इन्हें या तो ठीक किया गया या इसकी जगह दूसरी मशीनें बदल दी गई. मतदान शुरू होते ही बगरू विधानसभा में 9 ईवीएम मशीन खराब हो गई. इसके अलावा झोटवाड़ा और विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में भी ईवीएम मशीन खराब हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.